For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Modi Government आते ही बदल गई टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

|

नई दिल्ली। मोदी सरकार की दोबारा जीत के बाद शेयर बाजार में तेज बढ़त दर्ज की गई है। इस दौरान जहां सेंसेक्स ने 40000 अंक का स्तर छुआ वहीं निफ्टी ने 12000 अंक का स्तर भी छुआा है। इसके चलते देश की टॉप कंपनियों की नई रैंकिंग तैयार हो गई है। सेंसेक्स की टॉ 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

 
Modi Government आते ही बदल गई टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

ये रही टॉप 10 कंपनियाें की नई रैंकिंग
-रिलायंस इंडस्ट्रीज (reliance)
-टीसीएस (TCS)
-एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)
-एचयूएल (HUL)
-एचडीएफसी (HDFC)
-आईटीसी (ITC)
-एसबीआई (SBI)
-इंफोसिस (infosys)
-कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra bank)
-आईसीआईसी बैंक (ICICI bank)

 

किन कंपनियों की बढ़ी मार्केट कैप (m-cap)

-रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के बाजार पूंजीकरण (m-cap) 45,069.66 करोड़ रुपये बढ़कर 8,47,385.77 करोड़ रुपये हुआ
-भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 31,816.24 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,16,466.72 करोड़ रुपये हुआ
-आईसीआईसी बैंक (ICICI bank) का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 26,586.43 करोड़ रुपये बढ़कर 2,78,269.34 करोड़ रुपये हुआ
-एचडीएफसी (HDFC) का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 23,024.22 करोड़ रुपये बढ़कर 3,66,235.80 करोड़ रुपये हुआ
-कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra bank) का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 10,157.84 करोड़ रुपये बढ़कर 2,88,981.46 करोड़ रुपये हुआ
-हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 2,911.52 करोड़ रुपये बढ़कर 3,78,650.09 करोड़ रुपये हुआ
-एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 2,902.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,46,462.22 करोड़ रुपये हुआ

इन 3 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (m-cap) गिरा
-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 17,523.6 करोड़ रुपये गिरकर 7,69,107.53 करोड़ रुपये रह गया
-आईटीसी (ITC) का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 13,791 करोड़ रुपये फिसलकर 3,55,684.20 करोड़ रुपये रह गया
-इंफोसिस (infosys) का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 6,269.42 करोड़ रुपये गिरकर 3,09,953.84 करोड़ रुपये रह गया

यह भी पढ़ें : TV देखना सस्ता कर देंगे ऑल-इन-वन प्लान, जानें फायदे और रेट

Read more about: top 10 टॉप 10 sensex nifty
English summary

Sensex and Nifty set new record of height when Modi government came to power again

Sensex and Nifty set new record of height when Modi government came to power again.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X