For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में घटाना चाहते हैं बिजली का बिल, तुरंत करें ये काम

|

नई दिल्ली। गर्मियां शुरू होते ही घर का बिजली का बिल (electricity bill) बढ़ जाता है। इसमें कुछ हिस्सा तो बिजली की खपत बढ़ने का होता है, लेकिन कुछ हिस्सा बिजली की बर्बादी (Waste of electricity) का भी होता है। अगर हम थोड़ी सी सावधानी रखें तो इस बर्बादी वाली बिजली (electricity) को बचा सकते हैं, जिससे बिजली का बिल काफी घट जाएगा। घरों में बिजली की बर्बादी (Waste of electricity) ऐसी जगहों पर होती है, जहां पर रोकना काफी आसान है, लेकिन जानकारी के अभाव में यह नहीं हो पाता है। ऐसे में जरूरी है कि पहले इस बात को जाना जाए कि कहां बिजली की बर्बादी हो रही है।

बिजली का बिल (electricity bill) क्यों ज्यादा आ रहा, आसान है यह जानना
गर्मियों में घर में बिजली का बिल (electricity bill) क्यों ज्यादा आ रहा है, यह जानना काफी आसान है। इसका एक फॉर्म्यूला है, जिसके आधार पर इसको जाना जा सकता है। घर के हर बिजली के उपकरण (electric appliances) पर लिखा होता है कि यह कितनी बिजली की खपत करेगा, इसी आधार पर जाना जा सकता है कि घर का बिजली का सही आ रहा या ज्यादा। आइये जानते हैं कैसे जानें घर का बिजली का बिल सही आ रहा है या नहीं।

एयर कंडीशनर (AC) का फिल्‍टर बदलें

एयर कंडीशनर (AC) का फिल्‍टर बदलें

अक्सर लोग ग‍र्मी शुरू होते ही एयर कंडीशनर (air conditioner) यानी एसी (AC) का इस्‍तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर एयर कंडीशनर यानी एसी (AC) की सर्विस (Servicing of ac) करा ली जाए और फिल्‍टर को बदल‍ दिया जाए तो बिजली की खपत (power consumption) को करीब 15 से 20 फीसदी तक घटाया जा सकता है। सिटी एयरकंडीशनर के संचालक संजय लजारस का कहना है कि इससे बिजली की खपत तो घटती ही है, एसी (AC) की आवाज में भी कमी आती है।

ऐसे घटाएं AC का बिजली का बिल, आसान है तरीकाऐसे घटाएं AC का बिजली का बिल, आसान है तरीका

पाइललाइन (pipeline) चेक करें

पाइललाइन (pipeline) चेक करें

अक्सर घरों की पाइललाइन में लीकेज (Leakage in pipeline) रहता है, लेकिन हम ध्यान नहीं देते हैं। इससे चलते काफी पानी बर्बाद हो जाता है। वैसे भी गर्मियों में पानी की जरूरत अन्य मौसमों की तुलना में ज्‍यादा पड़ती है। इस कारण गर्मियों में पानी भरने के लिए मोटर (Water pump) को ज्यादा चलाना पड़ेगा। अगर पाइललाइन को सही करा लिया जाएगा तो लीकेज का पानी बचेगा, जिससे मोटर (Water pump) कम चलानी पड़ेगी। इससे जहां बिजली का बिल घटेगा (Electricity bill will decrease) वहीं पानी की बर्बादी भी रुकेगी (Waste of water will also stop)। अगर साथ में पानी भरने वाली मोटर की सर्विसिंग भी करा ली जाए तो यह कम बिजली खर्च करके ही ज्यादा पानी भर सकेगी और आवाज भी कम करेगी।

वॉशिंग मशीन (washing machine) की सर्विस कराएं

वॉशिंग मशीन (washing machine) की सर्विस कराएं

गर्मियों में कपड़े ज्‍यादा ही गंदे होते हैं। ऐसे में गंदे कपड़ों को धोने के लिए वाशिंग मशीन (washing machine) का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इसलिए गर्मियां शुरू होने के पहले वाशिंग मशीन की सर्विसिंग करा लेना चाहिए। इससे जहां बिजली की खपत कम (Power consumption will be reduced) होती है वहीं उसकी लाइफ भी बढ़ जाती है।

बल्‍ब की जगह LED लगाएं

बल्‍ब की जगह LED लगाएं

गर्मी शुरू होने से पहले घर की बल्‍ब और ट्यूब लाइट (Bulbs & Tube Lights) की जगह एलईडी (LED) लगा लें। 5 वॉट का एलईडी (LED) 20 से 25 वॉट के सीएफएल (CFL) के बराबर रोशनी देता है, वहीं यह बिजली की खपत (power consumption) आधे से भी कम की ही करता है। इसके अलावा इसकी लाइफ भी ज्यादा होती है, जिससे बिजली के बिल की बचत के अलावा यह लम्बी अवधि में यह सस्ता भी पड़ता है।

सोलर ऊर्जा (Solar energy) पर दें ध्यान

सोलर ऊर्जा (Solar energy) पर दें ध्यान

लोग घरों में सोलर पैनल (Solar panels) लगाएं तो गर्मियों में काफी बिजली तैयार की जा सकती है। इससे घरों में रौशनी जैसे कामों के अलावा कई अन्य काम भी करें जा सकते हैं। यह सौलर पैनल (Solar panel) सालभर बिजली तैयार कर सकते हैं। अगर सौलर पैनल का इस्तेमाल किया जाए तो भी घरों का बिजली का बिल घटाया जा सकता है।

कैसे चेक करें घर का बिजली का बिल (How to check the household electricity bill)

कैसे चेक करें घर का बिजली का बिल (How to check the household electricity bill)

आज कल बिजली विभाग (electricity department) ने घरों में डिजिटल मीटर (Digital meter) लगा दिए हैं। इन मीटर में बिजली के बोर्ड में जलने वाले लाल रंग के इंडीकेटर में बिजली की खपत भी दर्ज हो जाती है। इसीलिए यह जानना सबसे जरूरी है कि घर में इस्‍तेमाल होने वाले बिजली उपकरण का सही इस्‍तेमाल कैसे हो। सबसे अच्छा तरीका है कि जरूरत खत्म होते ही बिजली के उपकरण को बंद कर दिया जाए। आइये जानते हैं कि घर में इस्‍तेमाल होने वाले बिजली के उपकरण कितनी बिजली खर्च करते हैं।

ऐसे जाने कितनी बिजली खर्च कर रहे हैं उपकरण (Know how much electricity consumption on the equipment)

अगर कोई बल्ब (Bulb) या बिजली का उपकरण (Electrical equipment) 100 वॉट का है और इसका इस्तेमाल 10 घंटे तक किया जाए तो इसमें 1 यूनिट बिजली (unit power) खर्च होगी।
- आम तौर पर घर में इस्‍तेमाल होने वाला टीवी (TV) 100 वॉट का होता है।
- अगर इसका रोज 10 घंटे इस्‍तेमाल होता है तो इसका मतलब हुआ कि रोज इसमें 1 यूनिट बिजली की खपत हुई।
- इस प्रकार महीने में 30 यूनिट बिजली की खपत हुई।
- अन्‍य उपकरणों के बारे में ही जान सकते हैं।

बिना बिजली के चलता है यह cooler, देता है AC जैसी ठंडकबिना बिजली के चलता है यह cooler, देता है AC जैसी ठंडक

English summary

Know how to reduce home electricity bills How to reduce electricity bill

Know the Easy Ways to reduce Electricity Bill in Summer.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X