For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank अकाउंट की जानकारी को कैसे रखें सुरक्षित

बैंक में खाता (Bank account) रखना आजकल की जरूरत बन गया है।

|

नई द‍िल्‍ली: बैंक में खाता (Bank account) रखना आजकल की जरूरत बन गया है। इसके साथ मिलनेवाली सुविधाएं, जैसे एटीएम (ATM), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) , ऑनलाइन सेवाएं (Online services) आपका काम आसान तो करती हैं। लेकिन साथ ही चीजों को कठ‍िन भी बना देती है। एक छोटी सी लापरवाही भी तगड़ा नुकसान करवा सकती है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ऑनलाइन/ ऑफलाइन धोखाधड़ी (Online/Offline fraud) से आपको सावधान रहना चाहिए। सभी बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षित ऑनलाइन / ऑफलाइन बैंकिंग (Secure Online/Offline Banking) के कई सुझाव देते हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी कई लोग फ्रॉड (Fraud) का शिकार हो जाते हैं। इंटरनेट (Internet) पर हर पल कई हैकर्स (Hackers) लगातार दूसरों के बैंक अकाउंट (Bank Account) पर नजर बनाए रहते हैं। और लोगों की एक छोटी सी गलती करने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। अगर आप इस जाल में नहीं फंसना चाहते हैं। हैकर्स (Hackers) से बचाना चाहते है तो ध्यान रखे इन बातों का -

कार्ड से लेनदेन में सुरक्षा

कार्ड से लेनदेन में सुरक्षा

अपना पिन नंबर (Pin number) कहीं ना लिखें मगर उसे याद कर लें। एटीएम मशीन (ATM Mashine) का प्रयोग करते समय ध्यान दें कि मशीन के कीपैड (Keypad) के पास कोई कैमरा तो नहीं लगा है या जहां कार्ड डालते हैं वहां कोई अन्य कार्ड रीडर यंत्र (Card reader device) तो नहीं लगा है। वहीं खाते से जुड़ी जानकारी कहीं लीक तो नहीं हुई यह पता करने के लिए सबसे जरूरी है अपनी ट्रांजैक्शन (Transaction) पर नजर रखना। आपको पता होना चाहिए कि आपका पैसा कहां से आया और कहां-कहां जा रहा है। ऐसा नहीं करेंगे तो किसी संदिग्ध ट्रांसफर (Suspicious transfer) के बारे में आपको पता ही नहीं चलेगा।

बैंक की जानकारी शेयर ना करें
 

बैंक की जानकारी शेयर ना करें

फ्रॉड (Fraud) करनेवाले सिर्फ एक फोन कॉल के जरिए आपका पैसा उड़ा सकते हैं। इसलिए बैंक के नाम से आनेवाली फर्जी कॉल्स (Fake calls) से सावधान रहें। क्‍योंक‍ि इस बात का ध्‍यान रखें कि बैंक (Bank) कभी भी फोन करके आपके खाते (Account) की अहम जानकारियां आपसे नहीं मांगेगा। अगर आपके पास ऐसा कोई फोन आए तो समझ लीजिए पर फर्जी कॉल (Fake calls) है और कोई आपको ठगने का प्लान बना रहा है। और तो कार्ड को अपने सामने खुद ही स्वाइप (Swipe) करें। साथ ही कहीं पर अपने कार्ड (Card) का पिन डालते वक्त उसे छिपा भी लें।

ATM Fraud से बचने के लिए स्मार्ट तरीके से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करें ये भी पढ़ें ATM Fraud से बचने के लिए स्मार्ट तरीके से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करें ये भी पढ़ें

ऑनलाइन बैंकिंग में सुरक्षा

ऑनलाइन बैंकिंग में सुरक्षा

आपना पासवर्ड (Password) समय समय पर बदलते रहें। अपना पासवर्ड कभी भी ब्राऊजर में सेव (Save in browser) ना करें। ऑनलाइन बैंकिंग (Online banking) के बाद कुकीज़ मिटा दें। दूसरों के कंप्यूटर (computer) या सायबर कैफे (Cyber cafe) पर ऑनलाइन बैंकिंग करने से बचें। केवल सुरक्षित पोर्टल (Secure portal) का उपयोग करें। कभी भी उस वेबसाइट में अपने बैंक (Bank) का विवरण या खाता विवरण न दें जिसके URL पते में केवल http हो। सुनिश्चित करें कि यह https ही हो जिसका मतलब है कि पृष्ठ एन्क्रिप्ट (Page encryption) किया गया है और लेनदेन सुरक्षित (Transaction safe) है।

सूचनायें सुरक्षित रखें

सूचनायें सुरक्षित रखें

जब भी कभी अपना मोबाइल डिवाइस (mobile device) या पीसी बदलते हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी व्यक्तिगत फाइलें, ब्राउज़र इतिहास (Browser History) और अस्थायी फ़ाइलें मिटा दी गयीं हैं। फ़ैक्टरी रीसेट (Factory reset) से सभी निजी जानकारियां मिटा दें। अब लगभग सभी बैंक एटीएम (Bank atm) की सुविधा देते हैं। जब भी आप नया बैंक खाता खुलवाएं और उसके साथ एटीएम लें तो सावधानी बरतें। एटीएम के साथ आए पिन को जरूर बदल लें।

Mutual Fund में न‍िवेश से पहले प्रकार के बारें में जान लें ये भी पढ़ें Mutual Fund में न‍िवेश से पहले प्रकार के बारें में जान लें ये भी पढ़ें

पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें

पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें

कुछ समय (Time) के अंतराल पर अपने बैंक अकाउंट एटीएम, डेब‍िट कार्ड पासवर्ड चेंज कर लेना सही होता है। पासवर्ड (Password) हमेशा Long और Mix Type का रखें। नंबर के साथ English character का पासवर्ड में मित्रित इसतेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे आपका बैंक नेट अकाउंट (Bank net Account) जल्दी हैक (Hack) नहीं हो सकता है।

English summary

How To Keep Secure Your Bank Account Information?

It is very important to keep the bank account information safe, Read this to know how to secure the bank's online offline information।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X