For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car और Bike की ऐसे बढ़ाएं माइलेज, आसान है तरीका

आप सभी ने नाइट्रोजन हवा (Nitrogen air) के बारे में सुना ही होगा।

|

नई द‍िल्‍ली: आप सभी ने नाइट्रोजन हवा (Nitrogen air) के बारे में सुना ही होगा। इस बात का भी गौर किया होगा कि पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर जब हवा डलवाते हैं तो कई बार टायर्स (Tyres) में नाइट्रोजन हवा (Nitrogen air) भरवाने की सलाह दी जाती है। आजकल ज्यादातर पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर आपको नाइट्रोजन हवा (Nitrogen air) के पॉइंट (Point) मिल जायेंगे। हालांकि जानकारी दें कि नाइट्रोजन हवा सामान्य हवा (Normal air) के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर होती है। लेकिन इससे टायर की लाइफ (Tire Life) और वाहन की परफॉर्मेंस (Performance of the vehicle) भी बेहतर होती है।

 

फॉर्मूला वन रेस में चलने वाली हर गाड़ी के टायर्स में नाइट्रोजन एयर का ही इस्तेमाल

फॉर्मूला वन रेस में चलने वाली हर गाड़ी के टायर्स में नाइट्रोजन एयर का ही इस्तेमाल

ये बात भी सच हैं कि हर कोई अपने वाहन से बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज (Performance and Mileage) चाहता है। इसके लिए मेंटेनेंस (Maintenance) के साथ साथ वाहन के टायर (Vehicle tires) में उचित हवा का होना भी बेहद जरूरी होता है। इतना ही नहीं नार्मल हवा (Normal air) की तुलना में नाइट्रोजन एयर (Nitrogen air) लम्बे समय तक टिकती है और बार-बार फीलिंग (Feeling) करने की जरूरत नहीं होती हैं। इसलिए फॉर्मूला वन रेस (Formula One race) में चलने वाली हर गाड़ी के टायर्स (Carriage tires) में नाइट्रोजन एयर (Nitrogen air) का ही इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको बतायेंगे कि क्यों टायर्स में नॉर्मल हवा (Normal air in tires) की जगह नाइट्रोजन हवा (Nitrogen air) क्यों भरवाने के लिए कहा जाता है।

सरकार: 2030 तक सभी नए वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य ये भी पढ़ें सरकार: 2030 तक सभी नए वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य ये भी पढ़ें

किसी भी तापमान पर किसी अन्य गैस के साथ फ्यूज नहीं होती
 

किसी भी तापमान पर किसी अन्य गैस के साथ फ्यूज नहीं होती

नाइट्रोजन रासायनिक (Nitrogen chemical) रूप से एक गैर-ज्वलनशील, गैर विषैले (Non-toxic) अक्रिय गैस (Gas) है। ये किसी भी तापमान पर किसी अन्य गैस के साथ फ्यूज नहीं होती है। जिसके चलते टायर में न्यूनतम नमी (Minimum moisture) रखने में मदद करती है। इसमें आद्रता यानी (Humidity) की नमी को कम करती है। जिससे ये टायर (Tyres) से जुड़े हुए धातु के बने रिम (Rim) को भी कम से कम नुकसान पहुंचाती है। वहीं सामान्य हवा (Normal air) में ऑक्सीजन की मात्रा (Amount of Oxygen) ज्यादा होने के कारण उसमें नमी ज्यादा होती है, जो कि रिम को नुकसान पहुंचाता है। वहीं गैस सामान्य हवा (Gas normal air) के मुकाबले ज्यादा ठंडा रहती है। इसके चलते ये किसी भी तरह के वेदर कंडीशन (Weather condition) में आसानी से ड्राइव (Drive) करने की सुविधा प्रदान करती है।

 

 

नाइट्रोजन हवा से टायर फटने की संभावना 90% कम हो जाती

नाइट्रोजन हवा से टायर फटने की संभावना 90% कम हो जाती

नाइट्रोजन गैस टायर (Nitrogen gas tire) के भीतर के तापमान को एक समान बनाए रखती है। जिससे इसके रिवास होने का खतरा भी कम होता है। टायर में हवा (Air in tire) का दबाव एक समान बने रहने के ​चलते माइलेज और परफॉर्मेंस (Mileage and Performance) दोनों बेहतर होता है। यदि आप टायर (Tire) में सामान्य हवा (Normal air) भरवाते हैं तो लंबे समय तक ड्राइव (Drive) करने के दौरान उच्च तापमान (high temperature) के कारण टायरों (Tire) के फटने का डर होता है। लेकिन नाइट्रोजन हवा (Nitrogen air) से टायर फटने की संभावना 90% कम हो जाती है। विशेषकर हाइवे पर ये जीवनरक्षक (Life-saving) साबित होती है।

नाइट्रोजन हवा लेने से टायर की लाइफ अच्‍छी होती

नाइट्रोजन हवा लेने से टायर की लाइफ अच्‍छी होती

सामान्य हवा (Normal air) भरवाने ​के लिए आपको बहुत ही मामूली पैसे खर्च करने होते हैं। यहां तक कि पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर ये मुफ्त में भरी जाती है। लेकिन नाइट्रोजन हवा (Nitrogen air) भरवाने के लिए आपको 20 से 25 रुपये तक खर्च करने होते हैं। लेकिन ये हवा आपके वाहन के टायर के लिए काफी फायदेमंद (Beneficial) साबित होती है। और तो सामान्य हवा की तुलना में नाइट्रोजन हवा टायर्स (Nitrogen air tires) में लम्बे समय तक रहती है और बार-बार हवा डलवाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा इससे वाहन के टायर (Tires) की लाइफ भी ज्यादा होती है। बेहरत परफॉर्मेंस (Performance) के चलते ही फॉर्मूला वन रेस (Formula One race) में प्रयोग की जाने वाली सुपरफास्ट कारों में भी नाइट्रोजन गैस (nitrogen gas) का ही प्रयोग किया जाता है। यदि आप भी अपने वाहन से बेहतर परफॉर्मेंस (The performance) चाहते हैं तो एक बार नाइट्रोजन एयर (Nitrogen air) का प्रयोग करें।

 

 

 

Read more about: car bike कार बाइक
English summary

How To Improve Both The Mileage And Performance Of The Car And The Bike Know Here

If you want to improve both the mileage and performance of the car and the bike, read this news right away।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X