For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बदलें वित्तीय मदद का तरीका, खुश हो जाएगी मां

|

Mother's Day : यूं तो मां (Mother) हरदम ही अपने बच्चों से खुश ही रहती है, लेकिन आज उसकी खुशी को आप दोगुना कर सकते हैं। आज मदर्स डे (Mother's Day) है, यानी मां (Mother) को याद करने का दिन। वैसे यह आया तो पश्चिमी देशों से है, लेकिन अगर इसी बहाने मां (Mother) को याद किया जाए उनकी खुशी को और बढ़ाया जा सकता है। अगर अभी तक ऐसा कोई प्लान नहीं बनाया है तो देर नहीं हुई है। फोन उठाएं और सबसे पहले उन्हें मदर्स डे (Mother's Day) के बहानें उन्हें याद करें। इसके बाद एक लिस्ट बनाएं कि आज से उनके लिए क्या-क्या करेंगे, जिससे वह केवल आज ही नहीं पूरे साल खुश रह सकें। इसके लिए आप अपनी मां को सबसे अच्छा तोहफा उन्हें फाइनेंशियल फ्रीडम यानी आर्थिक आजादी (financial freedom to mother) का दे सकते हैं। ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप अपनी मां को फाइनेंशियली ज्यादा मजबूत बना सकते हैं।

बदलें वित्तीय मदद का तरीका, खुश हो जाएगी मां

सबसे पहले उनका बैंक अकाउंट खुलवाएं
अगर अभी तक आपकी मां का बैंक अकाउंट (bank account for mother) नहीं है तो सबसे बड़ा तोहफा उनके लिए बैंक अकाउंट ही हो सकता है। इस बैंक अकाउंट (bank account) के माध्यम से आप अपनी मां की हरदम मदद कर सकेंगे।
इस बैंक अकाउंट की मदद आप अपनी मां के लिए लॉन्ग टर्म वित्तीय प्लानिंग भी कर सकते हैं। वैसे सबसे अच्छा होगा कि आप उनके लिए अलग से सेविंग्स अकाउंट खोले, जिसमें आप उनके लिए सेविंग्स कर सकते हों। वैसे आप उनके साथ एक संयुक्त बैंक खाता भी खोल सकते हैं।

मां का बजट तैयार करें (Prepare mother's budget)

मां का बजट तैयार करें (Prepare mother's budget)

इसके बाद आप अपनी मां के खर्च पर एक नजर डालें। इससे आपको पता चलेगा कि उनकी क्या जरूरत (Prepare mother's budget) हैं और आप उनकी कितनी मदद कर सकते हैं। उनकी मेडिकल इमरजेंसी इंश्योरेंस प्रीमियम वगैरह का खर्च खुद भर सकते हैं। छोटे-मोटे घरेलू खर्चों के लिए भी आप मां मदद कर सकते हैं।

मां के लिए पैसे खर्च करें (Spend money on mother)

मां के लिए पैसे खर्च करें (Spend money on mother)

अपनी मां को नियमित रूप से अगर पैसों की मदद करते हैं तो यह अच्छी बात है, लेकिन अगर आप इस तरीके में थोड़ा सा बदलाव कर लें तो शायद आपकी मां को ज्यादा अच्छा लगे। आप चाहें तो एक फिक्स्ड अमाउंट देने की बजाय उनके कुछ खर्चों (Spend money on mother) को अपने कंधों पर ले लें। उनकी यूटिलिटी बिल या हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भरना, यह सब कुछ आप खुद करें। हो सकता है कि आपकी मां आप से पैसे लेने में सहज महसूस न करती हों, इसलिए उन्हें पैसे देने से देने से ज्यादा अच्छा है कि आप उनका खर्चा खुद उठाएं। आप उनके मेडिकल खर्चे भी उठा सकते हैं या फिर उनके लिए हॉलीडे प्लान खरीद सकते हैं। इसके अलावा उनके लिए इलेक्ट्रिकल गैजेट्स और होम अप्लायंसेज खरीदकर रोजमर्रा के काम आसान बना सकते हैं।

इस तरह भी कर सकते हैं मदद (Can help mother this way)

इस तरह भी कर सकते हैं मदद (Can help mother this way)

अपनी मां के संपत्ति का पेपरवर्क तैयार रखें। उनके इन्वेस्टमेंट, टैक्स रिटर्न, टाइम से प्रीमियम भरना, बिल का पेमेंट करना वगैरह चीजों को चेक करते रहें। इससे उन्हें पेनाल्टी या फाइन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और वो आसानी से अपना फाइनेंस मैनेज कर सकेंगी।

जानकार से लें सकते हैं मदद
जरूरी नहीं कि आप अपनी मां का पूरा फाइनेंस मैनेज करने में सक्षम हों। ये भी जरूरी नहीं कि आप एक्सपर्ट हों, इसलिए आप उनके लिए एक फाइनेंशियल प्लानर भी हायर कर सकते हैं जो आपकी मां की फ्यूचर प्लानिंग को लेकर उनकी मदद कर सकता है। फाइनेंशियल प्लानर अच्छी एनालिसिस करने में भी सक्षम होगा और वह यह भी बताएगा कि उन्हें कौन सा एक्शन लेना चाहिए, उनके लिए क्या फायदेमंद होगा। वो उनके फाइनेंशियल रिसोर्सेज और इन्वेस्टमेंट पर नजर रखेगा। इससे हो सकता है कि उसकी मदद के बाद से आपके बजट का बोझ भी हल्का हो।

Home Loan : 25 साल का लोन 10 साल में पटाने का ये है फार्म्यूला Home Loan : 25 साल का लोन 10 साल में पटाने का ये है फार्म्यूला

English summary

How To Help Your mother Financially How You Can Help mother or father in Mother Day

Easy Ways To Help Your Mother. How to help mom. How to Help Your Parents Financially. How to Help a Mom in Need for Mother's Day.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X