For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसबीआई : इमर्जेंसी में काम आते हैं ये मोबाइल नंबर, हरदम रखें पास

|

नई दिल्ली। बैंक की शाखा में जाकर अपने अकाउंट की जानकारी लेना अब बड़ा काम होता जा रहा है। एक तो लोगों के पास इतना समय नहीं होता है, वहीं यह भी पता नहीं होता है कि बैंक में जाकर यह काम आसानी से हो पाएगा कि नहीं। इसीलिए एसबीआई (sbi)ने एसबीआई क्विक (SBI Quick) नाम से एक ऑनलाइन बैंकिंग सेवा शुरू की है। एसबीआई क्विक (SBI Quick) लोगों को बैंक से जुड़ी सारी जानकारी एक मिस्ड कॉल या एसएमएस (SMS) से फ्री में देता है। एसबीआई क्विक (SBI Quick) आप बैलेंस जानकरी (bank account balance enquiry), नई चेकबुक (New checkbook), अकाउंट स्टेटमेंट (Account statement) के अलावा होम लोन स्टेटमेंट (Home loan statement) के अलावा कई और भी काम कर सकते हैं। एसबीआई क्विक (SBI Quick) को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना और बाद में उसे चलाना भी काफी आसान है। यह सुविधा सिर्फ BSI खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही मिलती है, जिससे SBI क्विक का इस्तेमाल सुरक्षित भी बन जाता है।

एसबीआई : इमर्जेंसी में काम आते हैं ये मोबाइल नंबर, रखें हरदम

ऐसे कराएं SBI क्विक के लिए रजिस्ट्रेशन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की SBI क्विक सेवा के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को IVR सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा। यहां इस बात का ध्यान रखें कि आप उसी मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें जिस नंबर से आपका बैंक खाता जुड़ा हुआ है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में REGखाता संख्या (अकाउंट नंबर) दर्ज करना होगा। इसके बाद आप इस मैसेज को 09223488888 पर SMS कर दें। मैसेज भेजने के बाद आपको एक दूसरा मैसेज मिलेगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक रजिस्टर होने का संदेश रहेगा। इसके बाद आप एसबीआई क्विक (SBI Quick) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें SMS या मिस्डकॉल से SBI Balance Enquiry

कैसे करें SMS या मिस्डकॉल से SBI Balance Enquiry

मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको दोबारा अपने मैसेज बॉक्स में जाना होगा वहां आपको मैसेज बॉक्स में BAL टाइप करके 09223766666 पर SMS करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके खाते का बैलेंस का संदेश आ जाएगा। अगर आपको मिस्डकॉल के जरिए बैलेंस पता करना है तो आपको सिर्फ 09223766666 पर कॉल करना होगा। इस नबंर पर फोन करने के बाद दो से तीन घंटी जाएंगी और इसके बाद फोन अपने आप ही कट जाएगा। बाद में कुछ ही देर में आपके एसबीआई अकाउंट का बैलेंसे का डिटेल आ जाएगा। SBI क्विक की यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है।
-ध्यान रहे कि SBI Balance Enquiry के लिए 09223766666 इसी नबंर पर मिस्ड कॉल करें या इसी नबंर पर BAL लिख कर SMS करें, क्योंकि नबंर गलत होने पर सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा।

कोई भी ले सकता है SBI की ये फेलोशिप, मिलेंगे लाखों रुपयेकोई भी ले सकता है SBI की ये फेलोशिप, मिलेंगे लाखों रुपये

SMS या मिस्डकॉल से कैसे पता करें मिनी स्टेटमेंट

SMS या मिस्डकॉल से कैसे पता करें मिनी स्टेटमेंट

SBI क्विक में SMS या मिस्डकॉल के जरिए मिनी स्टेटमेंट पता करने के लिए आपको फिर वही प्रक्रिया दोहरानी होगी बस मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए अलग नंबर डायल करना होगा या फिर आप SMS के जरिए देख रहे हैं तो आपको अलग नंबर पर SMS करना होगा। मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ESTMT टाइप करके 09223866666 पर भेजना होगा इसके बाद आपको मिनी स्टेटमेंट आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा। जबकि मिस्डकॉल के लिए 09223866666 नंबर डायल करना होगा।

TV देखना सस्ता कर देंगे ऑल-इन-वन प्लान, जानें फायदे और रेटTV देखना सस्ता कर देंगे ऑल-इन-वन प्लान, जानें फायदे और रेट

पिछले 6 माह के E-Statement मिलेगा

पिछले 6 माह के E-Statement मिलेगा

SBI क्विक में ध्यान रखें कि आपको इसके लिए कैपिटल लैटर में ही SMS में विवरण देना है। तरीके को ऐसे समझें। इस क्रम में लिखे SMS पहले ESTMT to 09223588888 नबंर पर भेजना होगा। इसमें 4 डिजिट का कोड आपको खुद ही लिखना होगा। बाद में जब SBI आपके ईमेल पर स्टेटमेंट भेजेगा तो यह इसी कोड से खुलेगा।

पुराना Mobile बेचने में रखें ये सावधानी, नहीं तो लुटना तयपुराना Mobile बेचने में रखें ये सावधानी, नहीं तो लुटना तय

SBI Cheque Book Request

SBI Cheque Book Request

इसके लिए आपको SBI क्विक में CHQREQ लिख कर 09223588888 पर एसएमएस (SMS) भेजना होगा। इसके बाद आपको एक एसएमएस (SMS) मिलेगा। इसके बाद आपको एक एसएमएस (SMS) (CHQACCY6 digit no (जो एसएमएस (SMS) पर मिला होगा।) लिख कर 09223588888 पर भेजना होगा। इस प्रक्रिया के पूरे हाेते ही SBI आपको चेक बुक भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

Mutual fund : ये हैं लखपति बनाने वाली 10 स्कीमेंMutual fund : ये हैं लखपति बनाने वाली 10 स्कीमें

SBI Education Loan Interest Certificate

SBI Education Loan Interest Certificate

SBI क्विक में इसके लिए आपको SMS में ELI लिख कर 09223588888 नबंर पर भेजना होगा। यहां भी आपको कोड खुद बनाना होगा जो बाद में काम आएगा। इसी कोड को डालने के बाद SBI की तरफ से भेजा जाने वाला SBI Education Loan Interest Certificate खुलेगा।

Car Insurance की 10 बड़ी बातें, जानेंगे तो बचेगा नुकसानCar Insurance की 10 बड़ी बातें, जानेंगे तो बचेगा नुकसान

SBI Home Loan Interest Certificate

SBI Home Loan Interest Certificate

SBI क्विक में इसके लिए आपको एक SMS में HLI बना कर 09223588888 नबंर पर भेजना होगा। यहां भी आपको कोड बनाना होगा, जो बाद में काम आएगा। इसी कोड के सहारे SBI की तरफ से भेजना लाने वाला SBI Home Loan Interest Certificate का पीडीएफ खुलेगा।

कर्मचारियों की जिंदगी बदल देती है ये कंपनी, बना देती है करोड़पतिकर्मचारियों की जिंदगी बदल देती है ये कंपनी, बना देती है करोड़पति

SMS के जरिए एसबीआई एटीएम (SBI ATM) कैसे ब्लॉक करें

SMS के जरिए एसबीआई एटीएम (SBI ATM) कैसे ब्लॉक करें

डिजिटल दौर में बैंकों में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में अगर आपके एसबीआई एटीएम (SBI ATM) से पैसे निकलने की घटना होती है तो बिना देर किए अपना एसबीआई एटीएम (SBI ATM) ब्लॉक करें और तत्काल SBI को सूचित करें। इसके अलावा हो सके तो नजदीकी SBI शाखा में जाकर एक लिखित शिकायत दर्ज करें। अगर आपको अपना एसबीआई एटीएम (SBI ATM) ब्लॉक करना है तो आपको SBI क्विक में जाकर अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BLOCK<स्पेस>कार्ड के आखिरी के 4 अंक दर्ज करें और 567676 पर SMS भेज दें। इसके बाद आपका एसबीआई एटीएम (SBI ATM) ब्लॉक हो जाएगा।

कैसे लें घर बैठे एसबीआई कार या होम लोन (How to Get Online Car or Home Loan from SBI)
SBI से कार लोन (CarLoan) या होम लोन (Home Loan) के लिए आपको SBI क्विक से इसी तरह एक आसान प्रक्रिया अपनानी होगी। कार लोन के लिए आपको मैसेज बॉक्स में CAR और होमलोन के लिए HOME लिख कर 567676 पर SMS करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SBI से कार लोन (CarLoan) या होम लोन (Home Loan) से जुड़ी नियम व शर्तें के बारे में जानकारी आ जाएगी।

एसबीआई क्विक (SBI QUICK) की पूरी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसबीआई क्विक (SBI QUICK) की पूरी जानकारी पता करने के लिए आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223588888 पर HELP लिख कर SMS करना होगा इसके बाद आपके मोबाइल में SBI क्विक से जुड़ी सभी जानकारी तरफ से भेज दी जाएगी।

Mutual Fund : ये है SBI की टॉप 5 स्कीम, दिया FD से ज्यादा रिटर्नMutual Fund : ये है SBI की टॉप 5 स्कीम, दिया FD से ज्यादा रिटर्न

English summary

How to check SBI account balance through missed call or SMS SBI Quick in hindi

How to Check Bank Account by Missed Call. How i Check my sbi Account by SMS. How to Check sbi Bank Account by Missed Call. How to check bank account from SBI Quick.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X