For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें ट्रेन का Confirm ticket लेने का तरीका

|

नई दिल्ली। देश में लोगों की सबसे बड़ी समस्या ट्रेन (train) का कंफर्म टिकट (Confirm ticket) लेना होता है। आमतौर लोगों को अचानक यात्रा की जरूरत पड़ती है और ऐसे में ट्रेन का कंफर्म टिकट लेना मुश्किल हो जाता है। लोग इस स्थिति में वेटिंग का टिकट (Waiting train ticket) लेकर फिर उसके कंफर्म होने का इंतजार करते हैं। लेकिन आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपनी व्यवस्था में बदलाव किया है और कंफर्म टिकट (Confirm ticket) पाना आसान कर दिया है।

जानें ट्रेन का Confirm ticket लेने का तरीका

आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट पर ऐसे बुक करें टिकट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर का नाम सीएनएफ संभावना (CNF Probability) है। इस फीचर के तहत जब आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट पर टिकट बुक किया जाता है तो वेटिंग लिस्ट दिखती है। इस वेटिंग लिस्ट पर क्लिक करने पर नीचे CNF Probability का विकल्प दिखता है। सीएनएफ संभावना (CNF Probability) पर क्लिक करने पर आपको पता चल जाता है कि वेटिंग लिस्ट (Waiting train ticket) में मिलने वाला ट्रेन का टिकट कंफर्म (Confirm ticket) होगा या नहीं।

प्रतिशत में दिखती है संभावना

प्रतिशत में दिखती है संभावना

यहां पर लाेगों को सीएनएफ संभावना (CNF Probability) में प्रतिशत में आंकड़ा दिखता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टिकट कन्फर्म (Confirm ticket) होने की कितने फीसदी उम्मीद है। आमतौर पर इसमें अगर 80 फीसदी से ऊपर की संभावना दिख रही है तो इसका मतलब है कि आपका टिकट कन्फर्म (Confirm ticket) हो सकता है।

सीएनएफ संभावना (CNF Probability) की खासियत

सीएनएफ संभावना (CNF Probability) की खासियत

इस सीएनएफ संभावना (CNF Probability) की खासियत ये है कि जिस दिन का, जिस ट्रेन में टिकट बुक करते हैं, उसके टिकट कन्फर्म (Confirm ticket) होने के एक साल के इतिहास सिस्टम चेक करने के बाद संभावना बताई जाती है। इससे अक्सर अनुमान सच निकलता है। वहीं अगर टिकट कन्फर्मेशन का चांस 30 फीसदी तक होता है तो आप ट्रेनों के विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Array
 

Array

अगर किसी ने ट्रेन का टिकट बुक कर दिया है और वह वेटिंग में है तो इंडियन रेल ने विकल्प स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत लोगों को ऑप्शन के तहत अल्टरर्नेट ट्रेन चुनने का मौका मिल जाता है। अगर इस विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है तो लोग 5 अल्टरर्नेट ट्रेन तक चुन सकते हैं। आपके टिकट बुक होने के सेड्यूल से 30 मिनट से लेकर 12 घंटे के बीच में जितनी भी ट्रेनें होंगी, सबकी लिस्ट आपके सामने आ जाएंगी। अगर आप विकल्प को चुनते हैं तो आगे वाली ट्रेनों में सीट मिलने की सुविधा मिलती है।

जिस ट्रेन में सीट खाली होगी आपको एलाट कर दी जाएगी
इसके बाद जैसे ही उन ट्रेनों का चार्ट बनेगा, खाली सीट आपको दे दी जाएगी। लेकिन अगर सीट खाली नहीं है तो उसके बाद वाली ट्रेन में आपको सीट जाएगी। इसी प्रकार आपकी चुनी हुई ट्रेनों में अगर सीट खाली है तो आपको एलाट कर दी जाती है। इस प्रकार विकल्प स्कीम चुनने से टिकट कन्फर्म (Confirm ticket) होने की संभावना बढ़ जाती है।

ये है PMAY हेल्पलाइन नंबर, सस्ते Home Loan के लिए करें डायलये है PMAY हेल्पलाइन नंबर, सस्ते Home Loan के लिए करें डायल

क्या है विकल्प स्कीम

क्या है विकल्प स्कीम

अगर किसी ने ट्रेन का टिकट बुक कर दिया है और वह वेटिंग में है तो इंडियन रेल ने विकल्प स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत लोगों को ऑप्शन के तहत अल्टरर्नेट ट्रेन चुनने का मौका मिल जाता है। अगर इस विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है तो लोग 5 अल्टरर्नेट ट्रेन तक चुन सकते हैं। आपके टिकट बुक होने के सेड्यूल से 30 मिनट से लेकर 12 घंटे के बीच में जितनी भी ट्रेनें होंगी, सबकी लिस्ट आपके सामने आ जाएंगी। अगर आप विकल्प को चुनते हैं तो आगे वाली ट्रेनों में सीट मिलने की सुविधा मिलती है।

जिस ट्रेन में सीट खाली होगी आपको एलाट कर दी जाएगी
इसके बाद जैसे ही उन ट्रेनों का चार्ट बनेगा, खाली सीट आपको दे दी जाएगी। लेकिन अगर सीट खाली नहीं है तो उसके बाद वाली ट्रेन में आपको सीट जाएगी। इसी प्रकार आपकी चुनी हुई ट्रेनों में अगर सीट खाली है तो आपको एलाट कर दी जाती है। इस प्रकार विकल्प स्कीम चुनने से टिकट कन्फर्म (Confirm ticket) होने की संभावना बढ़ जाती है।

सिर्फ 15 साल में crorepati बना देता है ये प्लान, नोट करें डिटेलसिर्फ 15 साल में crorepati बना देता है ये प्लान, नोट करें डिटेल

English summary

how Can I get confirm ticket from IRCTC vikalp in hindi

How does the railway vikalp scheme work? What is the vikalp scheme.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X