For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आधार कार्ड कब और कहां इस्‍तेमाल किया गया है, जानने के ल‍िए ये पढ़ें

सरकार ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को कई जगहों पर वेरिफिकेशन (verification) के लिए अनिवार्य बना दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: सरकार ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को कई जगहों पर वेरिफिकेशन (verification) के लिए अनिवार्य बना दिया है। कागजी कार्रवाई से लेकर पेपर वर्क हर जगह आधार कार्ड (Aadhaar Card) की अनिवार्यता को सरकार बढ़ाती जा रही है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आपके आधार (Aadhaar) और उसकी जानकारी की दुरुपयोग भी किया जा सकता है। आधार कार्ड (Aadhaar Card) के मुख्य प्राधिकरण यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट के अनुसार, आप इस बात की जांच कर सकते हैं कि आपके आधार (Aadhaar) का कब और कहां इस्तेमाल हुआ था। जी हां UIDAI ने सुविधा निकाली है जिसके तहत आप आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री (Aadhaar authentication history) (नोटिफिकेशन) डेटा प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपको जानकारी म‍िलती हैं कि आपके आधार (Aadhaar) का गलत इस्तेमाल किया गया है तो आप इसके खिलाफ शिकायत (complaint) भी दर्ज करा सकते हैं।

जानकारी प्राप्‍त करने के ल‍िए आपको इन म‍हत्‍वपूर्ण बातों का ध्‍यान रखने की जरूरत है:

जानकारी प्राप्‍त करने के ल‍िए आपको इन म‍हत्‍वपूर्ण बातों का ध्‍यान रखने की जरूरत है:

1. आधार (Aadhaar) प्रमाणीकरण हिस्ट्री (Authentication history) पेज पर जाइए: 

https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar

2. अपना आधार (Aadhaar) नंबर डालिए और उसके नीचे डिब्बे में दिया सुरक्षा कोड (Security code) भी डालकर खुद को प्रमाणित करें।

3. 'जेनरेट ओटीपी' पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आपके पास मोबाइल (Mobile) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपने अपने आधार (Aadhaar) के साथ उसी नंबर का पंजीकरण (Number registration) करवाया हो, जो आप इस्तेमाल करते हैं।

5. इसके बाद अपना ओटीपी (OTP) भरें और 'सबमिट' पर क्लिक करें। इसके साथ ही आपको जानकारी की अवधि और ट्रांजेक्शन (Transaction) की संख्या भी भरनी होगी।

6. इसे बाद आप चुनी हुई तारीख, समय और आधार (Aadhaar) के सभी प्रमाणीकरण (Authentication) की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, आप यह नहीं जान सकते कि किसने आपकी जानकारी की मांग की है।

यदि आपको आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी का संदेह हो, तो आप अपनी आधार कार्ड ( Aadhaar Card) की जानकारी को ऑनलाइन ही ब्लॉक (Online block) कर सकते हैं और इसे इस्तेमाल करने के लिए फिर से अनब्लॉक (Unblock) भी किया जा सकता है।

एड्रेस प्रूफ के बिना आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करें? ये भी पढ़ें एड्रेस प्रूफ के बिना आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करें? ये भी पढ़ें

म्यूचुअल फंड के लिए

म्यूचुअल फंड के लिए

वहीं दूसरी ओर म्यूचुअल फंड (mutual fund) को आधार से लिंक (Link from the Aadhaar) करने के लिए कुछ कंपनियां ऑनलाइन सुविधा (Online facility) देती हैं। CAMS और कार्वी कंप्यूटर शेयर के जरिए इसे लिंक किया जा सकता है। कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा और 'लिंक योर आधार' ('Link your base') टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फॉर्म भरकर सबमिट (Form submit) करना होगा। इतना ही नहीं OTP भरिए और लिंकिंग प्रक्रिया (Linking process) को पूरा करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number) पर भेजिए।

Employees Provident Fund में ऑनलाइन नामांकन कैसे करें ये भी पढ़ें Employees Provident Fund में ऑनलाइन नामांकन कैसे करें ये भी पढ़ें

पैन और बैंक खाता को ल‍िंक करें

पैन और बैंक खाता को ल‍िंक करें

जानकारी दें कि पैन ल‍िंक (Pn linking) के लिए आपको इनकम टैक्स (Income tax) की वेबसाइट पर जाकर पैन PAN और आधार की जानकारी भरनी होगा और ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया (Authentication Process) को पूरा करना होगा। वहीं दूसरी और बैंक (Bank) जाकर अपने अकाउंट को आधार से लिंक (Link to account aadhaar on) करा सकते है या इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग (Internet and mobile banking) की सुविधा का इस्तेमाल भी इसके लिए कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग(Internet banking) के जरिए अगर आप लिंक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट (Online banking account) पर लॉग इन कीजिए और 'अपडेट आधार' (Aadhaar update) लिंक पर क्लिक करें। आधार की जानकारी भरने के बाद सबमिट करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number) पर भेजे गए OTP की मदद से प्रक्रिया को पूरा कीजिए।

क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें

Aadhaar से Pan Card की ल‍िंकिंग बिना इंटरनेट कैसे करें, जानें यहां Aadhaar से Pan Card की ल‍िंकिंग बिना इंटरनेट कैसे करें, जानें यहां

 

English summary

Do You Know When And Where Your Aadhar Card Has Been Used?

it is very important to check when and where your aadhaar card is used? read below।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X