For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Pan कार्ड खो गया तो ऐसे बनवाएं घर बैठे नया

पैन कार्ड (Pan card) आपकी लाइफ में एक अहम दस्‍तावेज होता है। कई तरह के ट्रांजेक्शन (transaction)में PAN कार्ड का इस्तेमाल होता है।

|

नई द‍िल्‍ली: पैन कार्ड (Pan card) आपकी लाइफ में एक अहम दस्‍तावेज होता है। कई तरह के ट्रांजेक्शन (transaction)में PAN कार्ड का इस्तेमाल होता है। वेतन से लेकर पैसे जमा करने तक के लिए यह जरूरी है। ऐसे में PAN कार्ड खो जाने पर आपको कई मुश्किल हो सकती है। इसके बिना वर्तमान समय में आपके आधे से अधिक काम रुक जाएंगे। वित्‍तीय लेनदेन (Financial transaction) , टैक्‍स भरने (Tax filing), सैलरी प्राप्‍त करने आदि कामों में तो पैन कार्ड जरुरी ही होता है। इसके अलावा पैनकार्ड एक अ‍हम पहचान पत्र के रुप में भी काम करता है। अगर आपका पैन कार्ड (Pan card) खो गया है या फिर आप डुप्‍लीकेट पैन कार्ड (Duplicate pan card) प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इस खबर में आगे आपको सारी प्रक्रिया के बारे में पता चल जाएगा।

PAN कार्ड दोबारा बनवाने की प्रक्रिया?

PAN कार्ड दोबारा बनवाने की प्रक्रिया?

बता दें कि डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate pan card)के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। कोई व्यक्ति, समुदाय, ट्रस्ट, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (Limited Liability Partnership) या अविभाजित हिन्दू परिवार टैक्स इंफोर्मेशन नेटवर्क पर जाकर अपना PAN कार्ड दोबारा बनवा सकता है। आप इस साइट पर क्लिक कर सकते हैं: https://www.tin-nsdl.com/
अगर आपका PAN कार्ड खो जाता है तो आपको तुरंत पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए। इसके बाद आप पुराने पैन कार्ड का नंबर (PAN card number) और साथ में पैन कार्ड खोने/चोरी होने की FIR के साथ PAN कार्ड के लिए आवेदन करें।

Aadhaar से Pan Card की ल‍िंकिंग बिना इंटरनेट कैसे करें, जानें यहां Aadhaar से Pan Card की ल‍िंकिंग बिना इंटरनेट कैसे करें, जानें यहां

इनकम टैक्‍स वेबसाइट से कैसे करें डाउनलोड

इनकम टैक्‍स वेबसाइट से कैसे करें डाउनलोड

PAN कार्ड इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको उसकी प्रक्रिया भी बता रहे हैं। यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपको एक बार पैन नंबर अलॉट (Pan Number Alot) किया जा चुका है तो पैन कार्ड (Pan card) के खो जाने के बाद भी आप इसे जब चाहें साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्थिति में आपका PAN नंबर नहीं बदलेगा, लेकिन आपको नया पैन कार्ड मिल जायेगा।

Umang App की मदद से ऐसे करें पैन कार्ड अपडेट ये भी पढ़ेंUmang App की मदद से ऐसे करें पैन कार्ड अपडेट ये भी पढ़ें

डुप्‍लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्‍लाई

डुप्‍लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्‍लाई

इस बात की भी जानकारी दें कि एक बार आपको पैन नंबर (Pan number) मिल गया तो आप डुप्‍लीकेट पैन कार्ड (Duplicate pan card) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप या तो ऑनलाइन आवेदन (Online Application) सबमिट कर सबमिट कर सकते हैं या फिर नजदीकी पैन कार्ड सेंटर (Pan Card Center) में जाकर एक आवेदन और साथ में जरुरी डाक्‍यूमेंट (Required Documents) सबमिट करके अप्‍लाई (Apply) कर सकते हैं।

पैन कार्ड आपके ल‍िए कितना जरुरी जानने के ल‍िए ये पढ़ें पैन कार्ड आपके ल‍िए कितना जरुरी जानने के ल‍िए ये पढ़ें

किस स्थिति में कर सकते हैं आवेदन

किस स्थिति में कर सकते हैं आवेदन

जानकारी दें कि अगर आपका पैन कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है, खराब (Defective) हो गया है या फिर टूट (Broken) गया है ऐसी स्थिति में आप नए पैन कार्ड (Pab card) के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब आगे जानिए पैन कार्ड को प्राप्‍त करने के लिए ऑनलाइन (Online) कैसे आवेदन करें।

PAN कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

PAN कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

अब सिर्फ पैन कार्ड (Pan card) खो जाने के बाद ही नहीं, नए पैन कार्ड (New pan card) के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अगर आप पैन कार्ड डाउनलोड (Pan card download) करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया यह है:
आप सबसे पहले इस वेबसाइट पर जायें: www.onlineservices.nsdl.com
इसके बाद आप नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी डालें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
आपके ईमेल पर PDF फॉर्मेट में ई-पैन कार्ड भेज दिया जाएगा।
आप अपने ईमेल से पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

2 से 3 सप्‍ताह में पैन कार्ड आपको मिल सकता
जैसे ही आपका आवेदन और सारे डॉक्‍यूमेंट NSDL को मिल जाएंगे आपके पैन के डिस्‍पैच होने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी और 2 से 3 सप्‍ताह में पैन कार्ड आपको मिल जाएगा।

English summary

Do You Know How To Get Duplicate Pan Card?

You may find it difficult to lose PAN card, let's know what is the process of re-creating PAN card?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X