For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आधार कार्ड से अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो ये पढ़ें

आधार (Aadhaar) एक महत्वपूर्ण आईडी (ID) है जो देश भर में आईडी सत्यापन (ID Verification) गतिविधि के लिए वित्तीय मामले से लेकर अन्य ऐसे मुद्दों के लिए आवश्यक है।

|

नई दिल्‍ली: आधार (Aadhaar) एक महत्वपूर्ण आईडी (ID) है जो देश भर में आईडी सत्यापन (ID Verification) गतिविधि के लिए वित्तीय मामले से लेकर अन्य ऐसे मुद्दों के लिए आवश्यक है। यूआईडीएआई (UIDAI) ने आपके जनसांख्यिकीय विवरण (Demographic details) के साथ-साथ आपके बायोमेट्रिक डेटा (Biometric data) को भी जारी किया। जानकारी दें कि अगर आधार कार्ड (Aadhaar card) पर आपकी तस्वीर (Photo) बदलना चाहते हैं तो आपके पास केवल ऑफलाइन (Offline) ऐसा करने का विकल्प है। जिसके जरिये आप अपने आधार की फोटो बदल सकते हैं।

 

आधार में फोटो ऑफलाइन बदलने के चरण
 

आधार में फोटो ऑफलाइन बदलने के चरण

  • आधार कार्ड (Aadhar card) में फोटो को ऑफ़लाइन के माध्यम से बदलने के लिए, एक व्यक्ति को अपने निकटतम नामांकन केंद्रों (Enrollment centers) का दौरा करना पड़ता है।
  • केंद्र में, व्यक्ति को आधार नामांकन सुधार फ़ॉर्म (Nomination Correction Form) प्राप्त करना होगा और आधार सुधार फ़ॉर्म (Form) पर विवरण (description) भरना होगा।
  • विवरण (description)भरने के बाद, आप आधार कार्ड (Aadhaar card) के बायोमेट्रिक स्कैन (Biometric scan) के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
  • उसके बाद फॉर्म (Form) और फिंगरप्रिंट की सत्यापन (Verification of fingerprint) स्थान पर ली जाएगी और इस नई तस्वीर के बाद स्थान पर ले जाया जाएगा और फॉर्म जमा किया जाएगा।
  • फॉर्म (Form) जमा करने के बाद, आधार सुधार अनुरोध को संसाधित करने के लिए 25 रुपये के साथ आधार केंद्र (Aadhaar center) में कार्यकारी का भुगतान करना अनिवार्य है।
  • भुगतान के बाद, आपका फॉर्म (Form) जमा किया जाएगा और नामांकन स्लिप (Nomination slip) के समान, अद्वितीय पहचान संख्या (Unique identification number) तैयार की जाएगी।
  • इस नंबर की सहायता से, आप संशोधन (Correction) के आपके अनुरोध को ट्रैक (Track) करने में सक्षम होंगे।
  • एक बार अपडेट (Update) होने पर, आपको आधार कार्ड (Aadhaar card) में दिए गए पते पर एक महीने की अवधि (Time) के भीतर अपना आधार कार्ड प्राप्त होगा।
  • हालांकि, यदि आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) की डिलीवरी में कोई देरी है, तो आप सरकारी आधिकारिक पोर्टल (Government official portal) में, ऑनलाइन के माध्यम से सही आधार कार्ड (Aadhaar card) कॉपी डाउनलोड (copy download) कर सकते हैं।

आधार नंबर लॉक और अनलॉक करना हुआ आसान, जानें यहां आधार नंबर लॉक और अनलॉक करना हुआ आसान, जानें यहां

ऑनलाइन नहीं होता है फोटो में करेक्शन

ऑनलाइन नहीं होता है फोटो में करेक्शन

बता दें कि आधार कार्ड में नाम, पता और जन्मतिथि तो ऑनलाइन अपडेट (Online update) हो जाता है लेकिन फोटो का करेक्शन नहीं हो पाता था। एक बार आधार कार्ड (Aadhaar card) बन जाने के बाद जो फोटो कार्ड में प्रिंट (Print) होकर के पहले आती थी वो ही रहती थी। फोटो को चेंज करने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) ने पहले कोई पहल नहीं की थी क्योंकि फोटो बायोमेट्रिक डिटेल (Biometric detail) में दर्ज होती है, जबकि नाम, पता आदि डेमोग्राफिक डिटेल (Demographic details) होती है जिसको कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन चेंज कर सकता है।

आधार कार्ड कब और कहां इस्‍तेमाल किया गया है, जानने के ल‍िए ये पढ़ें आधार कार्ड कब और कहां इस्‍तेमाल किया गया है, जानने के ल‍िए ये पढ़ें

मोबाइल नंबर चेंज कराने के ये हैंं प्रोसेस

मोबाइल नंबर चेंज कराने के ये हैंं प्रोसेस

आपको अपना नया मोबाइल नंबर (Mobile number) आधार से लिंक (Aadhaar link) कराने के लिए फोटो चेंज (photo change) करने के प्रोसेस को ही पूरा करना होगा। अब आधार से मोबाइल नंबर लिंक (mobile number link) करने के लिए सेंटर (center) पर जाकर वैरिफाई (verify) करना यूआईडीएआई (UIDAI) ने जरूरी कर दिया है। पहले यह ऑनलाइन चेंज (Online change) हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर (Mobile number) और फोटो आधार कार्ड में चेंज करा सकते हैं।

क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें जानें ये भी क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें जानें ये भी

English summary

Do You Know How To Change Photo On Aadhaar? Check Here

if you also want to change your old photo from aadhar card, then read this।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X