For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : जानें TER कैसे घटा देता है आपका फायदा

|

नई दिल्ली। म्युचुअल फंड (Mutual Fund) निवेशकों के हित में सेबी (sebi) समय समय पर नियम बदलते रहता है। हालही में सेबी ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से जुड़ा अपना एक नियम बदला है, जिसके बाद म्युचुअल फंड निवेशकाें का रिटर्न (return) बढ़ गया है। यह नियम म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आने वाले प्रबंधन के खर्च को लेकर था। म्युचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Fund industry) में इसे टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) कहा जाता है। इसका मतलब होता है कि म्युचुअड फंड कंपनियां अब तय टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) से ज्यादा फीस (fee) निवेशकों (mutual fund investor) से नहीं वसूल सकती हैं। आइये जानते हैं कि टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) नियम में बदलाव का म्युचुअल फंड निवेशकों को कैसे फायदा मिलेगा।

Mutual Fund : जानें TER कैसे घटा देता है आपका फायदा

सेबी (sebi) ने तय TER का फार्म्यूला

शेयर बाजार की नियामक संस्था सेबी (sebi) ने टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) की हाल ही में सीमा तय कर दी है। ओपन एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund) में आसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के हिसाब से सेबी ने टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) की सीमा तय की है। इसलिए अब निवेश से पहले म्युचुअल फंड स्कीम का टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) जरूर जान लें।

म्युचुअल फंड स्कीम की (Mutual fund scheme) एसेट के अनुसार देना होगा TER

म्युचुअल फंड स्कीम की (Mutual fund scheme) एसेट के अनुसार देना होगा TER

-जिस म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund scheme) की आसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 500 करोड़ रुपये तक है वे टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) के रूप में अधिकतम 2.25 फीसदी फीस के रूप में ले सकते हैं।

-इसी तरह 500-750 करोड़ रुपये की आसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाली स्कीम के लिए टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) 2 फीसदी कर दिया गया है।

-750-2,000 करोड़ रुपये के आसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाली स्कीमों के लिए टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) 1.75%, 2000-5000 करोड़ रुपये है। वहीं आसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाली स्कीम के लिए टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) 1.6 फीसदी और 5000-10,000 करोड़ रुपये आसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाले फंड के लिए टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) 1.5 फीसदी है।

-सेबी के निर्देश के मुताबिक, 10-50,000 करोड़ आसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाली स्कीम के लिए टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) हर 5000 करोड़ रुपये बढ़ने के बाद 0.05 फीसदी कम होता चला जायेगा।

-अगर किसी म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund scheme) का आसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 50,000 करोड़ से अधिक है तो उसके लिए म्युचुअल फंड कंपनी (AMC) टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) के रूप में 1.05 फीसदी चार्ज ले सकती हैं.

-हालांकि सेबी ने साफ किया है यह अधिकतम टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) की सीमा है, लेकिन अगर कोई म्युचुअल फंड कंपनी (Mutual Fund) इससे कम टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) लेना चाहे तो वह ले सकती है। हालांकि टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) की तय सीमा से ज्यादा फीस कोई भी म्युचुअल फंड कंपनी नहीं वसूल सकती है।

10 साल में तैयार हो जाएगा 20 लाख का फंड, जानें SIP प्लान10 साल में तैयार हो जाएगा 20 लाख का फंड, जानें SIP प्लान

अब ऐसे मिलेगा फायदा

अब ऐसे मिलेगा फायदा

अगर आप ने किसी म्युचुअल फंड कंपनी (Mutual Fund) की स्कीम में 1 लाख रुपये लगााये हैं और यह स्कीम 2 फीसदी टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) के दायरे में आती है तो म्युचुअल फंड कंपनी (Mutual Fund) आपसे साल में 2000 रुपये फीस के रूप में लेगी। पहले म्युचुअल फंड कंपनियां इस मद में अपने हिसाब से फीस वसूलती थीं, लेकिन अब सीमा तय हो जाने के बाद निवेशकाें से मनमानी फीस नहीं वसूली जा सकेगी।

Mutual Fund : ये हैं Bank FD से दोगुना रिटर्न वाली स्कीमेंMutual Fund : ये हैं Bank FD से दोगुना रिटर्न वाली स्कीमें

कैसे वसूलती है म्युचुअल फंड कंपनियां ये फीस

कैसे वसूलती है म्युचुअल फंड कंपनियां ये फीस

म्युचुअल फंड कंपनियां (Mutual Fund) टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) की वसूली निवेशक के निवेश से करती हैं। यह पैसा कंपनियां तब भी काटती हैं, जब आपकी म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund scheme) ने अच्छा प्रदर्शन न किया हो। इस बात तो इस तरह से समझा जा सकता है कि अगर आपने किसी म्युचुअल फंड की स्कीम में 1 लाख रुपये लगाया है और वह 2 फीसदी टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) के दायरे में आती है। 1 साल में अगर इस स्कीम ने 2 फीसदी का रिटर्न दिया तो निवेशक के फंड की वैल्यू 102000 रुपये होगी। लेकिन अब कंपनी इस रिटर्न पर टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) वसूलेगी और यह 2000 रुपये होगा। इस प्रकार निवेशका का निवेश 1 लाख रुपये ही रह जाएगा और 2 हजार रुपये म्युचुअल फंड कंपनी (Mutual Fund) टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) के रूप में काट लेगी।

Mutual Fund : 16 दिन में दिया इस स्कीम ने 3200 % का रिटर्नMutual Fund : 16 दिन में दिया इस स्कीम ने 3200 % का रिटर्न

किसी बात का टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) लेती हैं कंपनियांं

किसी बात का टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) लेती हैं कंपनियांं

म्यूचुअल फंड हाउस यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) के कई खर्च
टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) में शामिल होते हैं। इनमें म्युचुअल फंड हाउस (AMC) में काम करने वाली टीम का वेतन, शेयर खरीदने और बेचने से लेकर कार्यालयों तक के खर्च शामिल होते हैं।

इस Mutual Fund स्कीम ने भी बना दिया Crorepati, आपके लिए भी है मौकाइस Mutual Fund स्कीम ने भी बना दिया Crorepati, आपके लिए भी है मौका

English summary

What are the fees charged by mutual fund companies what is ter in mutual fund

How Mutual Fund Companies charged Total Expense Ratio to Investors.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X