For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब पुराने IPhone अब बन जाएंगे सेल्फी शूटर, ये है तैयारी

|

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल (Apple) अपने आईफोन्स (IPhone) के कैमरा रेजोल्यूशन (Camera resolution) और सेटअप को अपग्रेड (Upgrade) करने की योजना बना रही है, जिस पर से अगले साल परदा उठाया जाएगा। प्रसिद्ध एप्पल विशेषज्ञ और प्रीडिक्टर मिंग-ची कुओ के मुताबिक, 6.5 इंच और 5.8 इंच वाले पुराने आईफोन्स (Old IPhone) के फ्रंट कैमरा (Front camera) को 7 मेगापिक्सल (Megapixel) से अपग्रेड (Upgrade) कर 12 मेगापिक्सल (Megapixel) का बनाया जाएगा। वहीं, ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple camera setup) के साथ सुपर वाइड 12 मेगापिक्सल का लेंस (Super-wide 12-megapixel lens) लगाया जाएगा।

अब पुराने IPhone अब बन जाएंगे सेल्फी शूटर, ये है तैयारी

बेहतर नजर आएंगे फोन
9टी5 मैक की रिपोर्ट में बताया गया कि सुपर वाइड (Super-wide) और फ्रंट कैमरा (Front camera) के लेंसों को काले रंग से रंगा जाएगा, ताकि वे आसपास के बेजल लेस (Bezel less phone) के साथ एकरूप नजर आएंगे। इससे नए लेंसों का दिखना बहुत मुश्किल होगा। साथ ही फोन की लुक भी पहले से बेहतर नजर आएगी।

नए फोन का नाम बाद में बताया जाएगा
रिपोर्ट में कहा गया कि नए फ्रंट कैमरा (Front camera) को सभी तीन नए 2019 आईफोन (IPhone) में शामिल किया जाएगा, जिनके नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है। एप्पल (apple) द्वारा सितंबर में पतझड़ के मौसम में नए आईफोन (IPhone) के नाम की आधिकारिक घोषणा करने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : ये हैं iPhone के 1 लाख से ज्यादा वाले फोन, खरीदने की ऐसे करें प्लानिंग

English summary

iPhone selfie phone this change is going on in the iPhone will be good for selfies

Apple is going to upgrade its old phone camera.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X