For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

DigiLocker क्या है? कब, कहां और कैसे करें ड‍िजी लॉकर का इस्‍तेमाल

ड‍िजीटल लॉकर (Digital Locker) या डिजी लॉकर ( DigiLocker) एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था।

|

नई द‍िल्‍ली: ड‍िजीटल लॉकर (Digital Locker) या डिजी लॉकर ( DigiLocker) एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda modi) ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था। ड‍िजीटल इंडिया (digital india) अभियान के तहत डिजीलॉकर को शुरू किया गया था। जिसका उपयोग आप अपने डॉक्‍यूमेंट (document) को ऑनलाइन स्टोर (online store) करने के लिए कर सकते है। इस बात की जानकारी दें कि डिजीलॉकर खाता (digi locker account) खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड (aadhar card) का होना अनिवार्य है। डिजीलॉकर में देश के नागरिक पैन कार्ड (pan card), वोटर आईडी (voter id), पासपोर्ट (passport) आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं।

 

कितना सुरक्षित है ? Digi Locker

कितना सुरक्षित है ? Digi Locker

अगर हम बात करें ड‍िजी लॉकर (DigiLocker)की सुरक्षा (security) की तो ड‍िजी लॉकर (DigiLocker) उतना ही सुरक्षित है जैसे की हमारा बैंक अकाउंट (bank account) या नेट बैंकिंग (Net banking)। इस बात की जानकारी दें कि digi locker में हमें एक यूजर आईडी (user id) और पासवर्ड (password) बनाना होता है। उसके बाद हमें उसे अपने आधार कार्ड से लिंक करना होता है। साथ में हमे अपना mobile number भी registred करना होता है। यह सभी प्रकिया करने के बाद ही आप ड‍िज‍ि लॉकर (digi locker) मे अपना अकाउंट (account) बना लेते है।

DigiLocker पर अकाउंट कैसे बनाएं?
 

DigiLocker पर अकाउंट कैसे बनाएं?

डिजिटल लॉकर का यूज करने के लिए आपको पहले वेबसाइट website पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा। जानकारी दें कि डिजीलाकर अब वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों में ही उपलब्ध है। आप चाहे तो अपने मोबाइल में इसका app भी डाउनलोड कर सकते है।

DigiLocker पर रजिस्टर करने पर आपका एक अकाउंट बन जाता है। जैसे ही आप अपना अकाउंट बना लेते है , तो आपको डिजीलाकर पर कुछ स्पेस मिल जाता है। जहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट को अलग अलग फाइल में रख सकते है जैसे image , pdf ,word file आदि। ड‍िजी लॉकर (DigiLocker) को यूज करने के लिए आपको पहले कुछ प्रक्रिया का पालन (process follow) करना होगा।

  • अकाउंट बनाने के ल‍िए सबसे पहले digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं।
  •  उसके बाद साइट के दाईं ओर Sign Up पर क्लिक करें।
  •  देखेंगे कि नया पेज ओपन होगा जहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  •  DigiLocker आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा जिसे दर्ज करें।
  •  यूजर नेम और पासवर्ड सेट करें।
  •  इस तरह से अब आप DigiLocker का इस्तेमाल कर सकते हैं
  •  

    डॉक्यूमेंट कैसे सेव करें ? DigiLocker में

    डॉक्यूमेंट कैसे सेव करें ? DigiLocker में

    अपने डॉक्यूमेंट को ड‍िजी लॉकर digilocker में सेव करने के लिए आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करना होगा। यदि आप चाहे तो अपने डाक्यूमेंट्स की एक क्लियर फोटो भी क्लिक कर सकते है। जिसके बाद आपको ड‍िजी लॉकर में सेव करने की जरूरत होगी।

     

    •  सबसे पहले DigiLocker पर लॉग इन करें।
    • साइट के बाईं ओर Uploaded Documents पर जाएं और अपलोड पर क्लिक करें।
    • आप अपने डॉक्यूमेंट के बारे में संक्षिप्त विवरण लिखें।
    • अपलोड बटन पर क्लिक करें।

    इस बात की जानकारी दें कि DigiLocker पर आप अपनी 10वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन आदि के मार्कशीट के साथ ड्राइविंग लाइसेंस आदि डाक्यूमेंट्स स्टोर कर सकते हैं। ध्यान रहे आप अधिकतम 50MB की डाक्यूमेंट्स ही अपलोड कर सकते हैं और आप फोल्डर बना कर भी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।

    इस बात से भी अवगत करा दें कि हाल ही में केंद्रीय परिवहन विभाग ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वेरिफिकेशन के लिए DigiLocker के डाक्यूमेंट्स भी मान्य होंगे। इससे पहले भारतीय रेलवे ने भी वेरिफिकेशन के लिए DigiLocker के डाक्यूमेंट्स को मान्य माना था। आप ट्रैफिक पुलिस, रेल यात्रा के दौरान वेरिफिकेशन के वक्त DigiLocker के डाक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं।

    डिजिटल लेनदेन नकद भुगतान से बेहतर क्यों है ये भी पढ़ें डिजिटल लेनदेन नकद भुगतान से बेहतर क्यों है ये भी पढ़ें

    DigiLocker के फायदे क्या है ?

    DigiLocker के फायदे क्या है ?

    DigiLocker में कभी भी डॉक्यूमेंट ख़राब नहीं होगी।
    डिजिटल लॉकर का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो डॉक्यूमेंट DigiLocker में सेव हो गए वो कभी नही खो सकते है।
    Digital लॉकर में सेव डाक्यूमेंट्स आप दुनिया के किसी भी कोने से use कर सकते है।
    डिजिटल लॉकर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ में मान्य है, क्योंकि डिजी लॉकर केंद्र सरकार की योजना है।
    इतना ही नहीं सरकारी ऑफिस में डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत नही है सिर्फ अपने डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी ईमेल कर दे।

    Digital Gold खरीदना कितना सुरक्षित? ये भी पढ़ेंDigital Gold खरीदना कितना सुरक्षित? ये भी पढ़ें

English summary

Do You Know What Is Digi Locker How To Sign Up, Know All About Digi Locker

Digi Locker DG Locker's documents are also valid for large things, verification
Story first published: Thursday, April 25, 2019, 14:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X