For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डिजिटल लेनदेन नकद भुगतान से बेहतर क्यों है

नोटबंदी (Demonetisation) के बाद देश कैशलेस सिस्टम (cashless system) की तरफ बढ़ रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: नोटबंदी (Demonetisation) के बाद देश कैशलेस सिस्टम (cashless system) की तरफ बढ़ रहा है। जी हां देशभर में डिजिटल ट्रांजेक्शन (digitall transaction) को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके ल‍िए सरकार भी पूरी तरह से काम कर रही हैं। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है यूपीआई। सरकार लोगों को डिजिटल पेमेंट (digital payment) के लिए लोगों को जागरुक भी कर रही है। जागरुकता फैलाने के लिए सरकार विज्ञापन के जर‍िये भी जानकारी दे रही है। इनके सहारे वो जनता को डिजिटल ट्रांजेक्शन (digital transaction) के फायदों के बारे में बता रही है। इसके साथ ही कैश को छोड़ डिजिटल मनी (digital money) की ओर रुख करने की जानकारी लोगों को दी जा रही है।

सुरक्षित होता है डिजिटल लेनदेन

सुरक्षित होता है डिजिटल लेनदेन

वित्तीय लेन देन में आसानी डिजिटल पेमेंट सिस्टम (digital payment system) के लिए सबसे अच्छी बात है। आपको कैश ढोने, प्लास्टिक कार्ड (card) , बैंक (bank) या एटीएम (atm) की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। खासतौर पर जब आप सफर में हों तो खर्च करने का यह सेफ और इजी विकल्प है। क्‍योंक‍ि ये बात भी सच हैं कि कैश रखना सुरक्षित नहीं माना जाता है। आए दिनों पर्स का चोरी होना, चोरी, लूट मार जैसी चीजें आम हो गई हैं। ऐसे में ई-मनी (online money) एक सुरक्षित स्थान है। डिजिटल ट्रांजेक्शन करने के लिए आपके पास पैसा फिजिकल स्टेट में होने की जरूरत नहीं है।

बैंक खाते से सीधे आपके मनमुताबिक जगह पर पैसा जा सकता है।अगर आपका कार्ड गुम हो जाता है तो इसे तुरंत ब्‍लॉक भी कराया जा सकता है। इसके अलावा अपने लेनदेन पर आप दावा भी कर सकती हैं। अगर किसी तरह की गड़बड़ी हुई है तो उस पैसे के लिए आप दावा भी ठोंक सकती हैं।

डिजिटल पेमेंट करना काफी हद तक सहुलियत
 

डिजिटल पेमेंट करना काफी हद तक सहुलियत

डिजिटल लेनदेन बेहद सुविधाजनक है, इससे लेनदेन बेहद आसान हो जाता है। कैश का टेंशन दूर हो जाता है और लेनदेन का पूरा रिकार्ड सुरक्षित रहता है। इतना ही नहीं डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बहुत से बैंक और पेमेंट कंपनियां अगल अगल और आकर्षक ऑफर के साथ बाजार में मौजूद हैं। इन ऑफर में से पेमेंट करने पर पेट्रोल खरीदने पर छूट, रेल टिकट पर छूट, बीमा खरीदने जैसे कई छूट शामिल हैं। ई-वालेट कंपनियां कैशबैक औफर, रिवार्ड प्‍वाइंट भी देती हैं।

डिजिटल भुगतान लेनदेन में वृद्धि, 244.8 करोड़ हुए डिजिटल लेनदेन ये भी पढ़ें डिजिटल भुगतान लेनदेन में वृद्धि, 244.8 करोड़ हुए डिजिटल लेनदेन ये भी पढ़ें

डिजिटल पेमेंट करें, डिस्काउंट्स पाएं

डिजिटल पेमेंट करें, डिस्काउंट्स पाएं

  • सर्विस टैक्स : 2000 रूपये से कम के डिजिटल ट्रांजेक्शन पर 15% सर्विस टैक्स की बचत।
  • ईंधन: क्रेडिट/ डेबिट कार्ड्स, इ वालेट या मोबाईल वालेट की मदद से पेमेंट पर 0.75% की छूट।
  • रेल टिकट्स : मंथली और सीजन टिकट पर पहली जनवरी से 0.5% की छूट. ऑनलाइन रेल टिकट लेने पर 10 लाख रूपये का फ्री बीमा।
  • रेल कैटरिंग : रेल कैटरिंग, ठहरने, रिटायरिंग रूम आदि के लिए डिजिटल पेमेंट करने पर 5% छूट।
  • हाईवे टोल : साल 2016 -17 में आरएफआईडी या फास्ट टैग के जरिये नेशनल हाईवे पर पेमेंट करने से 10% डिस्काउंट।
  • इंश्योरंस : पोर्टल के जरिये साधारण बीमा खरीदने या प्रीमियम के पेमेंट पर 10% डिस्काउंट।
  • एलआईसी की पॉलिसी ऑनलाइन लेने पर 8% डिस्काउंट।
  • पीओएस :सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक पीओएस टर्मिनल के लिए सिर्फ 100 रूपये तक रेंट चार्ज कर सकते हैं।
  • रुपे : किसान क्रेडिट कार्ड वाले लोगों को रुपे किसान कार्ड्स मिलेंगे।
  •  

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

English summary

Digital Transaction Is Why Better Than Cash Payment

Why digital transactions are important, why people should release cash and promote digital transactions।
Story first published: Friday, April 19, 2019, 12:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X