For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्‍योरेंस क्‍यूं जरुरी ?

घूमना हर किसी को पसंद होता है लेकिन इस मौज-मस्ती के बीच मुश्किलों से बचने के ल‍िए ट्रैवल इंश्‍योरेंस लेना बेहद जरूरी भी है।

|

घूमना हर किसी को पसंद होता है लेकिन इस मौज-मस्ती के बीच मुश्किलों से बचने के ल‍िए ट्रैवल इंश्‍योरेंस लेना बेहद जरूरी भी है। ताकि आप अनचाही परेशानियों से बच सके। ऐसे में इन मुश्किलों से बचने और अपनी छुट्टियों का भरपूर मजा लेने का सबसे आसान तरीका है ट्रैवल इंश्योरेंस। आज हम आपको बतायेंगे कि ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से पहले कि‍न बातों का ख्‍याल रखना अन‍िवार्य है। सबसे पहले बता दें क‍ि क्या हैं ट्रैवल इंश्‍योरेंस।

 

क्या है ट्रैवल इंश्योरेंस

ट्रैवल इंश्योरेंस आपको यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रदान करता है। यानी सफर के दौरान मेडिकल खर्चों, सामान के खो जाने या ट्रिप कैंसिल हो जाने जैसे नुकसान और परेशानियों के दौरान ये इश्योरेंस काफी राहत पहुंचाता है। सफर में आने वाली अनचाही परेशानियों से बचाना और नुकसान की भरपाई करवाना इस इश्योरेंस की खासियत है।

मेडिकल चेकअप जरूरी नहीं

मेडिकल चेकअप जरूरी नहीं

ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस खरीदने के लिए मेडिकल चेकअप जरूरी नहीं है। हालांकि यह उस बीमा कंपनी पर निर्भर करता है जिससे आप ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस खरीदने जा रहे हैं। ज्‍यादातर बीमा कंपनियां ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान के लिए फिटनेस और मेडिकल सर्टि‍फिकेट मांगती हैं।

इसके आधार पर वे आपकी मौजूदा मेडिकल हिस्‍ट्री का आकलन करती हैं। इसके आधार पर बीमा कंपनी ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान जारी कर देती है।

वि‍देश यात्रा पर जाने से पहले ट्रेवल इंश्योरेंस वाकई महत्‍वपूर्ण ये भी पढ़ें वि‍देश यात्रा पर जाने से पहले ट्रेवल इंश्योरेंस वाकई महत्‍वपूर्ण ये भी पढ़ें

एक ट्रिप के लिए ले सकते हैं सिर्फ एक प्‍लान
 

एक ट्रिप के लिए ले सकते हैं सिर्फ एक प्‍लान

इस बात से भी अवगत करा दें कि आप एक ट्रिप के लिए एक से ज्‍यादा ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान नहीं ले सकते हैं। बीमा कंपनी एक ट्रिप के लिए एक ही ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान देती हें। यानी आप एक ट्रिप के लिए एक ही ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान ले सकते हैं।

बता दें कि कुछ इंश्योरेंस कंपनियां आपके सामान के अलावा पर्सनल दस्तावेज खोने पर भी आपकी मदद करती हैं और आपको क्‍लेम देती हैं। इसमें जरूरी पेपर्स के अलावा पर्स और जूलरी जैसे चीजें भी कवर होती हैं। इसके अलावा इसमें आपका मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप और अन्‍य जरूरी चीजें भी शामि‍ल हो सकती हैं।

इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी कैंसिल कराने पर देना होगा चार्ज

इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी कैंसिल कराने पर देना होगा चार्ज

आपको बखूबी इस बात की जानकारी होनी चाह‍िए कि अगर आप ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान खरीदने के लिए बाद कैंसिल कराते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा। ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान कैंसिल कराने का चार्ज बीमा कंपनी पर निर्भर करता है।

इतना ही नहीं इसके लिए हर बीमा कंपनी का चार्ज अलग होता है। ऐसे में आप सोच समझ कर ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान लेना चाहिए जिससे आपको बाद में इसे कैंसिल कराने की नौबत न आए।

ये डाक्‍युमेंट है जरूरी ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस क्‍लेम के लिए

ये डाक्‍युमेंट है जरूरी ट्रैवेल इन्‍श्‍योरेंस क्‍लेम के लिए

अगर ट्रैवेल इंश्‍योरेंस क्‍लेम करना चाहते हैं तो आपके पास ये डॉक्‍यूमेंट होने चाहिए
- पॉलिसी धारक का नाम
- कॉन्‍टेक्‍ट डिटेल, जैसे फोन नंबर और ईमेल आईडी
- पॉलिसीहोल्‍डर की नागरिकता
- उस देश का नाम, जहां घटना घटी
- घटना या चोरी का ब्‍यौरा
- मेडिकल इमरजेंसी के केस में डायग्‍नॉस रिपोर्ट
- ट्रैवेल इंश्‍योरेंस पॉलिसी नंबर
- एक्‍सीडेंट होने पर एक्‍सीडेंट की तारीख व समय

English summary

Why Travel Insurance Is Important While Travelling?

Medical checkup is not necessary for buying travel insurance।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X