For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI ATM कार्ड से अब नहीं हो सकेगा फ्रॉड, Bank ने दी बड़ी सुविधा

|

नई दिल्ली। एसबीआई (sbi) पिछले कुछ समय से तकनीक के मामले में अपने को तेजी से बदल रहा है। इसी के तहत उनसे पिछले दिनों बिना एटीएम कार्ड (atm card) के कैश निकालने की सुविधा दी थी। अब इस सुविधा का विस्तार करते हुए एसबीआई (sbi) ने अपने ग्राहकों को यह अधिकार दिया है कि वह खुद एटीएम (atm) से जुड़े नियम सेट कर सकें। इसमें पैसे निकालने की लिमिट से लेकर कई अन्य काम अब ग्राहक खुद कर सकते हैं। इस सुविधा का इस्तेमाल कर खाताधारक अपने एटीएम कार्ड (atm card) को फ्रॉड से आसानी से बच सकते हैं।

 
SBI ATM कार्ड से नहीं हो सकेगा फ्रॉड, Bank ने दी बड़ी सुविधा

क्या कहा है एसबीआई (sbi) ने
एसबीआई (sbi) की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, यह आपका एटीएम/डेबिट कार्ड (atm/debit card) है, तो हम नियम क्यों तय करें? एसबीआई (sbi) आपको ये अधिकार देता है कि आप अपने डेबिट कार्ड (atm/debit card) के इस्तेमाल को खुद मैनेज करें और एसबीआई योनो एप (yono sbi app) पर खुद एटीएम कार्ड (atm card) की लिमिट तय करें।

कैसे तय कर सकते हैं यह लिमिट

कैसे तय कर सकते हैं यह लिमिट

इस सुविधा के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में एसबीआई योनो एप (yono sbi app) डाउनलोड करना होगा। इसके बाद YONO में लॉगिन करें, फिर मेनू से सर्विस रिक्वेस्ट सेलेक्ट करें। इसके बाद एटीएम / डेबिट कार्ड (ATM/DEBIT Card) को सेलेक्ट करने के बाद मैनेज कार्ड को क्लिक करना होगा। यहां आप अपने एटीएम / डेबिट कार्ड (ATM/DEBIT Card) की लिमिट तय कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कभी भी बदलाव भी कर सकते हैं।

LIC लैप्स पॉलिसी 30 मार्च तक शुरू करने पर दे रही छूट, बचेगा income Tax भीLIC लैप्स पॉलिसी 30 मार्च तक शुरू करने पर दे रही छूट, बचेगा income Tax भी

बिना एटीएम कार्ड (atm card) के कैसे निकालें पैसे
 

बिना एटीएम कार्ड (atm card) के कैसे निकालें पैसे

एसबीआई ने बिना एटीएम / डेबिट कार्ड (ATM/DEBIT Card) के पैसे निकालने की ग्राहकों को सुविधा दी है। इन कार्ड के जरिए बढ़ती फ्रॉड की घटनाओं को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का यह बड़ा कदम है। बिना एटीएम कार्ड (atm card) के एसबीआई (sbi) के अभी 16500 एटीएम (atm) से ही बिना कार्ड के पैसा निकाला जा सकता है। जल्द ही यह सुविधा सभी एटीएम (atm) पर देने के लिए काम किया जा रहा है।

LIC दे रही e-Term प्लान की प्रीमियम पर 22 फीसदी तक की छूट, बचेगा Income TaxLIC दे रही e-Term प्लान की प्रीमियम पर 22 फीसदी तक की छूट, बचेगा Income Tax

ऐसे निकालें बिना कार्ड के एटीएम (ATM) से कैश

ऐसे निकालें बिना कार्ड के एटीएम (ATM) से कैश

-एसबीआई (sbi) ग्राहकों को योनो ऐप डाउनलोड करना होगा
-एसबीआई योनो एप (yono sbi app) पर कैश निकालने का विकल्प मिलेगा
-ऐएसबीआई योनो एप (yono sbi app) में कैश ट्रांजैक्शन के लिए 6 डिजिट का पिन सेट करना होगा
-ट्रांजैक्शन के लिए अपने मोबाइल पर एसएमएम के जरिए 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर भी मिलेगा
-इसके बाद आप अपनी नजदीक के एटीएम में जाकर 30 मिनट के भीतर रकम निकाल सकेंगे
-एटीएम (atm) पर भी YONO कैश का ऑप्शन होगा
-एटीएम (atm) में 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर डालना होगा
-रेफरेंस नंबर डालते ही एटीएम (atm) से कैश आपके हाथ में होगा

SBI : जानें सैलरी अकाउंट में क्या-क्या देता है मुफ्तSBI : जानें सैलरी अकाउंट में क्या-क्या देता है मुफ्त

English summary

SBI ATM card limit is now fixed by itself SBI ATM card holder gets big facility

Big step taken by SBI to stop Fraud with ATM card. Customers can decide on their own atm limits. yono sbi app in hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X