For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैंक अंकाउंट बंद करने से पहले, जान लें ये महत्वपूर्ण बातें

बैंक में सेविंग्स अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए औसत तिमाही बैंलेस बनाए रखना पड़ता है। इस बात की पूरी तरह से जानकारी दे कि अगर आप अपने किसी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसे बंद करा देना ठीक

|

बैंक में सेविंग्स अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए औसत तिमाही बैंलेस बनाए रखना पड़ता है। इस बात की पूरी तरह से जानकारी दे कि अगर आप अपने किसी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसे बंद करा देना ठीक रहेगा।

 

अकाउंट को डी-लिंक करें

बचत खाते को बंद करने से पहले आपके लिए यह देखना जरूरी है कि उस खाते से कोई निवेश या ट्रेडिंग अकाउंट तो लिंक नहीं है। आम तौर पर बैंक अकाउंट से निवेश, लोन, ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट और बीमा से जुड़ा आपका पेमेंट लिंक होता है। अगर आपके इस बैंक खाते से इस तरह का कोई दूसरा अकाउंट लिंक है तो पहले अपने दूसरे बैंक अकाउंट को इस तरह के पेमेंट से लिंक कर दें। अकाउंट बंद करते वक्त आपको डी-लिंकिंग अकाउंट फॉर्म भरना पड़ सकता है।

अकाउंट बंद करने की वजह बताना अन‍िवार्य

अकाउंट बंद करने की वजह बताना अन‍िवार्य

बता दें कि बैंक की शाखा में अकाउंट क्लोजर फॉर्म उपलब्ध होता है। आपको इस फॉर्म में अकाउंट बंद करने की वजह बताना होगा। अगर आपका अकाउंट ज्वाइंट अकाउंट है तो फॉर्म पर सभी खाताधारकों का हस्ताक्षर जरूरी है। आपको एक दूसरा फॉर्म भी भरना होगा।

इसमें आपको उस अकाउंट की जानकारी देनी होगी, जिसमें आप बंद होने वाले अकाउंट में बचा पैसा ट्रांसफर कराना चाहते हैं। अकाउंट बंद कराने के लिए आपको बैंक की शाखा में खुद जाना पड़ेगा। आधार के नए नियमों को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी ये भी पढ़ें

क्या दस्तावेज देना होगा?
 

क्या दस्तावेज देना होगा?

बैंक आपसे इस्तेमाल नहीं की गई चेकबुक और डेबिट कार्ड बैंक क्लोजर फॉर्म के साथ जमा करने के लिए कहेगा। इस बात से भी अवगत करा दें कि खाता खोलने के 14 दिन के अंदर उसे बंद कराने पर बैंक किसी तरह का चार्ज नहीं वसूलते हैं। अगर आप खाता खोलने के 14 दिन बाद से लेकर एक साल पूरा होने से पहले उसे बंद कराते हैं तो आपको अकाउंट क्लोजर चार्ज देना पड़ सकता है। आम तौर पर एक साल से ज्यादा पुराने खाते को बंद कराने पर क्लोजर चार्ज नहीं लगता है।

UIDAI: आधार के verification के ल‍िए देने होंगे शुल्‍क ये भी पढ़ेंUIDAI: आधार के verification के ल‍िए देने होंगे शुल्‍क ये भी पढ़ें

अकाउंट में पैसा पड़ा है तो?

अकाउंट में पैसा पड़ा है तो?

हां इस बात का भी ध्‍यान दें कि अगर अकाउंट खाते में पड़े पैसा का भुगतान कैश (सिर्फ 20,000 रुपये तक) में हो सकता है। आपके पास इस पैसे को अपने दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराने का भी विकल्प है।

इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपके खाते में ज्यादा पैसा है तो क्लोजर प्रोसेस शुरू करने से पहले उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें। अकाउंट का अंतिम स्टेटमेंट अपने पास रखे, जिसमें अकाउंट क्लोजर का जिक्र हो।

 

अपने आधार को बैंक अकांउट से करें डीलिंक

अपने आधार को बैंक अकांउट से करें डीलिंक

इस दौरान बता दें कि अगर आप अपने आधार को बैंक अकाउंट से डीलिंक करना चाहते हैं तो, आपको बैंक जाना होगा। यहां आप ग्राहक प्रतिनिधि से मिलकर Aadhaar Unlink फार्म मांग सकते हैं। इसके बाद आपको फॉर्म भरना होगा और फिर जमा कर देना होगा। फॉर्म जमा करने के 48 घंटे के अंदर ही आपका आधार बैंक अकाउंट से हट जाएगा। अगर आधार को अपने बैंक अकाउंट से अनलिंक करने में आपको कोई परेशानी आ रही है या फिर आपको कुछ जानना हो तो, आप कस्टमेयर केयर पर फोन करके बात कर सकते हैं।

ऐसे भरें डी-लिंक आधार नंबर फॉर्म

ऐसे भरें डी-लिंक आधार नंबर फॉर्म

आधार नंबर डी-लिंक करने के हेतु आवेदन
तारीख:
ब्रांच मैनेजर:
बैंक का नाम:
पता:
विषय: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मेरे बैंक अकाउंट/मोबाइल नंबर/ई-वॉलेट से आधार नंबर को डी-लिंक किया जाए।
बैंक खाता संख्‍या/मोबाइल नंबर/ई-वॉलेट संख्‍या
इसके बाद आप अपने मैसेज लिख सकते हैं जिसमें आप अपने आधार को डी-लिंक करने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दे सकते हैं। इसमें आपको ज्‍यादा जानकारी नहीं देना है। सिर्फ अपने निजता के अधिकार को रखते हुए डीलिंक करने के लिए कहना है।

डी-लिंक के लिए कॉल सेंटर से भी कर सकते हैं बात

डी-लिंक के लिए कॉल सेंटर से भी कर सकते हैं बात

इस बीच, आधार के साथ बैंक खाते और मोबाइल कनेक्शन को डी-लिंक करने के लिए, आप संबंधित कॉल सेंटर को कॉल कर सकते हैं या उन्हें डी-लिंक करने के लिए अनुरोध करने के लिए ईमेल कर सकते हैं। ऐसा करने तक प्रक्रिया नियामक द्वारा परिभाषित नहीं की जाती है, संस्थाएं अपनी प्रक्रियाओं का पालन कर सकती हैं। किसी को बैंक शाखा में जाना पड़ सकता है और खाते को हटाने के लिए एक लिखित अनुरोध करना पड़ सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि डी-लिंक प्रक्रिया पूरी हो गई है या नहीं।

आधार का Paytm से करें डीलिंक

आधार का Paytm से करें डीलिंक

बात अगर पेटीएम की करें तो अगर आप अपने अपने Paytm अकाउंट को आधार से डीलिंक करना चाहते है तो आपको कस्टमर केयर के नंबर 01204456456 पर कॉल करना होगा। यहां आपको बताना होगा कि आप अपने Paytm अकाउंट को आधार से डी-लिंक करवाना चाहते हैं। इसके बाद आपको एक ईमेल आएगा। ई-मेल में बताए गए निर्देश को आपको पूरा करना होगा। इसके बाद 72 घंटों के अंदर आपका आधार Paytm से डी-लिंक हो जाएगा। Paytm अकाउंट से आधार डीलिंक हुआ की नहीं आप इसे तीन दिन के बाद चेक कर सकते हैं।

English summary

Do You Know How To Close Bank Account?

It is wise to stop the bank account that is not used।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X