For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आज Home Loan आवेदन करने वालों को मिल रहा गिफ्ट

|

नई दिल्ली। अगर हाउसिंल लोन लेना के साथ अच्छा खासा गिफ्ट चाहते हैं तो सिर्फ आज तक ही आवेदन करके का मौका है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Ltd) होम लोन (home loan) के लिए आवेदन करने वालों के लिए यह गिफ्ट दे रही है। कंपनी गिफ्ट के रूप में 7000 रुपये का वाउचर फ्री (Home loan gift voucher) में दे रही है। इस गिफ्ट वाउचर को लेने के लिए शर्त इतनी है कि लोगों को होम लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने वालों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। पिछले कुछ समय से चल रही यह स्कीम आज यानी 20 मार्च 2019 को खत्म हो रही है। आज होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों को यह 7000 रुपये का यह फ्री वाउचर ईमेल से भेजा जाएगा या उनके बताए पते पर भेजा जाएगा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) के होमलोन की ब्याज दरें 8.80 फीसदी से शुरू होती हैं और यह काफी लम्बे समय के लिए होमलोन देता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) देश की सबसे बड़ी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सहयोगी कंपनी है।

आज Home Loan आवेदन करने वालों को मिल रहा गिफ्ट

7000 रुपये का फ्री वाउचर पाने का तरीका
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस वाउचर (Home loan gift voucher) को लेने के लिए लोगों को ऑनलाइन होम लोन (home loan) के लिए आवेदन करना होगा। यह ऑफर ऑफलाइन होम लोन का आवेदन करने वालों के लिए नहीं है। आवेदन आज यानी 20 मार्च 2019 तक ही किया जा सकता है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने वालों को भी फायदा नहीं मिलेगा।

इस home loan ऑफर की अन्य जरूरी बातें

इस home loan ऑफर की अन्य जरूरी बातें

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) की वेबसाइट में दी जानकारी अनुसार 7000 रुपये के वाउचर का फायदा उन्हींं लोगों को दिया जाएगा जो जिनका होम लोन (home loan) 10 लाख रुपये से ज्यादा का होगा। यानी यह न्यूनतम स्वीकृत होम लोन अमाउंट (Minimum home loan sanctioned amount) होना चाहिए। वहीं यह होम लोन 31 मार्च के पहले ही लोगों को लेना भी पड़ेगा। अगर यह स्वीकृत होम लोन (home loan) 31 मार्च 2019 के पहले नहीं लिया गया तो फ्री वाउचर (Home loan gift voucher) का फायदा नहीं मिलेगा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) ने इस स्कीम में बताया है कि अगर होम लोन संयुक्त नाम (joint name Home loan) से लिया जाता है तो भी एक ही वाउचर इस योजना के तहत दिया जाएगा। यह 7000 रुपये का गिफ्ट वाउचर लोगों को उनके दिए ईमेल पर भेजा जाएगा। लेकिन अगर कोई चाहता कि यह वाउचर उसके दिए पते पर भेजा जाएग कपंनी ऐसा भी कर सकती है।

Home Loan : ऐसे पटाएं 25 साल का कर्ज 10 साल मेंHome Loan : ऐसे पटाएं 25 साल का कर्ज 10 साल में

ये लगाने होंगे दस्तावेज (Documents for home loan)

ये लगाने होंगे दस्तावेज (Documents for home loan)

-होम लोन (Home Loan) के आवेदन फॉर्म में ही साथ लगाए जाने वाले दस्तावेजों (Documents for home loan) की चेकलिस्ट लगी होती है। इसके अलावा इसमें आपको फोटो भी लगानी होती है।
-घर खरीदने के कानूनी कागजात से लेकर बैंक आपसे आइडेंटिटी और रेजिडेंस प्रूफ के साथ सैलरी स्लिप (ऑफिस से सत्यापित और खुद से अटेस्टेड) और फॉर्म 16 या आयकर रिटर्न के साथ बैंक का पिछले छह महीने की स्टेटमेंट तक देना पड़ता है।

LIC हाउसिंग फाइनेंस देगा ऐसा Home Loan, घट जाएगी आपकी EMILIC हाउसिंग फाइनेंस देगा ऐसा Home Loan, घट जाएगी आपकी EMI

होम लोन (Home Loan) से जुड़ी अन्य जानकारी

होम लोन (Home Loan) से जुड़ी अन्य जानकारी

-होम लोन (Home Loan) देने वाले कुछ संस्थान लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, शेयर के कागजात, एनएससी, म्युच्युअल फंड यूनिट, बैंक डिपॉजिट या दूसरे निवेश के कागजात भी गिरवी के तौर पर मांगते हैं।
-आपके की तरफ से दिए गए कागजों के हिसाब से बैंक आपको लोन (Home Loan) देने या नहीं देने का फैसला करते हैं। होम लोन (Home Loan) की रकम भी इसी पर निर्भर करती है।
-अगर बैंक ने आपका आवेदन स्वीकार कर लिया और उस हिसाब से होम लोन (Home Loan) देने का फैसला कर लिया तो सैंक्शन लेटर में होम लोन (Home Loan) की रकम, अवधि और ब्याज दरों आदि के बारे में जानकारी होती है। इसमें ही लोन की शर्त के बारे में जानकारी होती है।
-जब वास्तव में आपके हाथ में लोन (Home Loan) की रकम आ जाती है तो इसे डिस्बर्समेंट कहते हैं। यह दरअसल तकनीकी, कानूनी और वैल्युएशन संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद होता है।
-सैंक्शन लेटर में जो अमाउंट है, आप उससे कम लोन (Home Loan) लेने का फैसला कर सकते हैं। लोन (Home Loan) पाते समय आपको अलॉटमेंट लेटर, टाइटल डीड की फोटोकॉपी, सेल एग्रीमेंट और इंकम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट देना पड़ता है।
-आपके हाथ में जिस दिन लोन (Home Loan) की रकम आई, उस दिन से ही उस पर ब्याज लगता है।

LIC HF दे रहा FD पर SBI से ज्यादा ब्याज, ऐसे उठाएं फायदाLIC HF दे रहा FD पर SBI से ज्यादा ब्याज, ऐसे उठाएं फायदा

English summary

Best home loan offer last day lic hf offering free gift voucher with home loan

LIC Housing Finance Ltd, giving free gift voucher with home loan. Best Offer with Home Loan in hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X