For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये Gold कराता है FD जैसी आमदनी, 8 फरवरी तक लेने का मौका

|

Sovereign Gold Bond : अगर आप ऐसा गोल्ड खरीदना चाहते हैं जिसको खरीदने पर ब्याज की आमदनी भी और इसको कोई चुरा भी न सके। वहीं इसके अलावा इस निवेश पर भारत सरकार की गारंटी भी हो, तो ऐसा निवेश का मौका आ गया है। सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) निवेश के आज से खुल गया है और इसमें 8 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है। गोल्ड में निवेश का यह मौका ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है। अगर आप सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) के लिए ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो हर 1 ग्राम पर आपको 50 रुपये की छूट मिलेगी।

 
 ये Gold कराता है FD जैसी आमदनी, 8 फरवरी तक लेने का मौका

किस रेट पर होगा निवेश
सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) का इस बार प्राइज 3326 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इसमें ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को 50 रुपये की छूट मिलेगी। ऐसे में उन लोगों को यह 3276 रुपये प्रति ग्राम पड़ेगा।

निवेश कैसे करें?
 

निवेश कैसे करें?

-सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) जारी करने वाली एजेसियों में नामित बैंक, एनबीएफसी, पोस्ट ऑफिस और इसके एजेंट के अलावा ऑनलाइन भी निवेश किया जा सकता है।
-सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) के बारे में खास बातें
-सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) डीमैट और पेपर दोनों रूपों में लिया जा सकता है।
-सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) की न्यूनतम अवधि 5 से 7 साल है।
-सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) में निवेशित राशि और इस पर मिलने वाले ब्याज पर सॉवरेन गारंटी होती है।
-घोषित ब्याज दर और जमा (अक्रूड) दोनों पर को लोन के लिए जमानत के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
-इसके अलावा, यदि किसी निवेशक की इच्छा सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) ls जल्दी बाहर निकलने की है तो वह इनको स्टॉक एक्सचेंजों में बेचने की अनुमति होती है।
-सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) में कैपिटल गेन्स टैक्स उस तरह से लागू होता है जैसे फिजिकल गोल्ड के मामले में होता है।

यह भी पढ़ें : Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्नयह भी पढ़ें : Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्न

कैसे रिडीम कर सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond)

कैसे रिडीम कर सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond)

मेच्योर होने पर सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) का भुगतान रुपयों में किया जाता है। सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) पर ब्याज दर की गणना निवेश करते समय गोल्ड की वैल्यू के हिसाब से की जाती है। अगर गोल्ड की कीमत निवेश करते समय जो कीमत थी, उससे कम हो गई होती है, या किसी दूसरे कारण से कम होती है, तो डिपॉजिटर को बांड को तीन या इससे अधिक साल के लिए बांड का समय बढ़ाने का विकल्प दिया जाएगा। याद रखें, कीमत के बढ़ने से फायदा और गिरने से हानि से जुड़े खतरे निवेशक को उठाने होंगे।

यह भी पढ़ें : Jio और Airtel के प्रीपेड प्लान एक नजर में, चुने सबसे सस्तायह भी पढ़ें : Jio और Airtel के प्रीपेड प्लान एक नजर में, चुने सबसे सस्ता

सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) के बारे में 10 जरूरी बातें

सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) के बारे में 10 जरूरी बातें

1. सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) कौन जारी करता है?
-सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक के जारी किया जाता है।
2. सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) कहां से खरीद सकते हैं?
-खुदरा निवेशक बैंकों, नामित डाकघरों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई के माध्यम से सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) खरीद सकते हैं।
3. सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) खरीदने के लिए कौन योग्‍य?
-व्यक्तियों, एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार), ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थान जैसे निवासी संस्थाएं सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) खरीदने के लिए पात्र हैं।
4. मिनिमम निवेश?
सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) 1 ग्राम सोने के गुणक में होता है जो कि निवेश के लिए मिनिमम मात्रा है।
5. सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) में अधिकतम निवेश?
-एक वित्तीय वर्ष में व्यक्तियों और एचयूएफ के मामले में एक ग्राहक को अधिकतम 4 किलोग्राम निवेश की अनुमति दी जाती है। ट्रस्ट और वित्तीय वर्ष के समान इकाइयों के मामले में निवेश की ऊपरी सीमा 20 किलोग्राम है।

Airtel का नंबर 100 रुपये में हो जाएगा लाइफटाइम, जानें नया प्लानAirtel का नंबर 100 रुपये में हो जाएगा लाइफटाइम, जानें नया प्लान

कुछ और जरूरी बातें

कुछ और जरूरी बातें

6. परिपक्‍वता अवधि?
-सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) 8 साल की परिपक्वता अवधि के साथ आता है। ब्याज भुगतान तिथियों पर निवेशक को पांचवें, छठे और सातवें वर्ष में बॉन्ड से बाहर निकलने का मौका मिलता है।
7. सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) को लेने की कीमत?
-सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले सप्ताह के आखिरी तीन कार्य दिवसों के लिए इंडस्ट्री बॉडी आईबीजेए (इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन) द्वारा प्रकाशित सोने की कीमतों (99.9 प्रतिशत शुद्धता) के औसत के आधार पर कीमत तय की जाएगी। डिजिटल माध्‍यम से भुगतान करने वाले ऑनलाइन ग्राहकों के लिए ईशू प्राइस यानी जारी करने की कीमत 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगी।
8. ब्‍याज दर?
-सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) के बदले 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, अर्ध्यवार्षिक आधार पर दिया जाता है।
9. इनकम टैक्‍स में कितना फायदा?
-सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) निवेश पर ब्याज आयकर अधिनियम, 1961 (1961 का 43) के तहत कर योग्य है। हालांकि, किसी व्यक्ति को एसजीबी (SGB) के रिडेम्प्शन पर उत्पन्न पूंजीगत लाभ कर छूट दी गई है।
10. सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) के लिए जरूरी दस्‍तावेज?
-वित्त मंत्रालय ने कहा है कि भौतिक सोने की खरीद के लिए लागू मानदंड सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) पर भी लागू होंगे। केवाईसी दस्तावेज जैसे मतदाता आईडी, आधार कार्ड / पैन या टीएएन / पासपोर्ट की आवश्यकता होगी। प्रत्येक आवेदन के साथ आयकर विभाग द्वारा निवेशक को जारी किए गए 'पैन नंबर' के साथ होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियमयह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियम

English summary

How to invest in Sovereign Gold bond in hindi investing in gold

Sovereign gold bond open for investment and can be invested till 8th February.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X