For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें Gas Cylinder की एक्सपायरी डेट, फिर नहीं होगा हादसा

|

नई दिल्ली। आप ने अक्‍सर सुना होगा कि गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) फटने से बड़ा हादसा हो गया। ऐसे हादसों के बाद लोगों को जिम्‍मेदार ठहराया जाता है, लेकिन अक्‍सर हादसा पेट्रोलियम कंपनी की तरफ से गलत सिलेंडर (Gas Cylinder) की सप्‍लाई के कारण भी होता है। हर सिलेंडर (Gas Cylinder) की एक एक्‍सपायरी डेट (LPG Gas Cylinder Expiry Date) होती है। कई बार एक्‍सपायरी डेट का सिलेंडर (Gas Cylinder) लोगों को दे दिया जाता है और यह हादसे का कारण बन जाता है। इसलिए जरूरी है कि सिलेंडर (Gas Cylinder) मिलते ही पहले यह चेक करें कि आपके गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) की एक्‍सपायरी डेट (LPG Gas Cylinder Expiry Date) क्‍या है. यह काम काफी आसान है और एक नजर में किया जा सकता है।

 
जानें Gas Cylinder की एक्सपायरी डेट, फिर नहीं होगा हादसा

ये है गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) एक्‍सपायरी डेट जानने का तरीका
गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की एक्‍सपायरी डेट (Gas Cylinder Expiry Date) जानना काफी आसान है। हर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) पर जहां रेग्‍युलेटर लगाया जाता है, वहां पर बड़े-बड़े कुछ नंबर लिखे होते हैं। यह नंबर ही गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की एक्‍सपायरी डेट की जानकारी देते हैं।

ऐसे पढ़ें गैस सिलेंडर की एक्‍सपायरी डेट (Gas Cylinder Expiry Date)

ऐसे पढ़ें गैस सिलेंडर की एक्‍सपायरी डेट (Gas Cylinder Expiry Date)

गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) की एक्‍सपायरी डेट जानने काफी आसान है। हर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) पर जहां रेग्‍युलेटर लगाया जाता है, वहां पर D-19 या ऐसा ही कुछ लिखा होता है। यह गैस सिलिंडर की एक्‍सपायरी डेट (Gas Cylinder Expiry Date) होती है। यहां पर D-19 मतलब है कि गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की एक्सपायर डेट दिसंबर 2019 है। इसके बाद Gas Cylinder का उपयोग करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे सिलिंडर (Gas Cylinder) में गैस लीकेज और अन्‍य तरह की दिक्‍कतें हो सकती हैं. जिसके चलते इससे कोई हादसा हो सकता है। यह हादसा गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) फटने जैसा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : दूसरे के नाम ट्रांसफर हो सकता है कंफर्म Train Ticket, ये है तरीकायह भी पढ़ें : दूसरे के नाम ट्रांसफर हो सकता है कंफर्म Train Ticket, ये है तरीका

जानें गैस सिलेंडर में लिखी सांकेतिक भाषा
 

जानें गैस सिलेंडर में लिखी सांकेतिक भाषा

गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) के सबसे ऊपर रेगुलेटर के पास जो तीन पट्टी होती है, उन में से किसी एक पर A, B, C, D लिखा होता है। गैस कंपनी हर एक लेटर को 3 महीनों में बांट देती है। यहां पर A का मतलब जनवरी से मार्च और B का मतलब अप्रैल से जून तक होता है। इसी तरह से C का मतलब जुलाई से लेकर सितंबर और D का मतलब अक्टूबर से दिसंबर तक का होता है। अगर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) पर D-19 लिख है, तो यहां पर D का मतलब है कि गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) दिसंबर 2019 के बाद एक्‍सपायर (Gas Cylinder Expiry Date) हो जाएगा। वहीं 19 का मतलब है कि यह वर्ष 2019 है। यानी अगर आपके गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) में D-19 लिखा है तो इसका मतलब है कि यह गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) दिसबंर 2019 को एक्‍सपायर हो जाएगा और इसके बाद इसका इस्‍तेमाल घातक है।

यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana : ऐसे लें 5 लाख रुपये का फ्री मेडिकल इंश्‍योरेंसयह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana : ऐसे लें 5 लाख रुपये का फ्री मेडिकल इंश्‍योरेंस

एलपीजी गैस (LPG Gas) इस्तेमाल में किन बातों का रखें ध्यान

एलपीजी गैस (LPG Gas) इस्तेमाल में किन बातों का रखें ध्यान

-एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते समय खिड़कियाँ खुला रखें।
-चूल्हे के पास किसी भी प्रकार का ज्वलनशील (Flammable) या प्लास्टिक का सामान (Plastic) ना रखें।
-खाना बनाते के बाद हमेशा पहले LPG Gas Cylinder के Regulator Knob को बंद करें और उसके बाद चूल्हे के Knob को बंद करें। ऐसा न करने पर Pipe में LPG Gas रह जाती है।
-अपने Gas Agency और Customer Care का Number हमेशा अपने पास Save रखें। अगर Gas के Nozzle में Leakage दिखे तो तुरंत अपने Gas Agency के Toll Free Number को Dial करें।
-Leakage को कभी भी माचिस जलाकर चेक न करें। इस दौरान किसी भी बिजली के Switch को न छुएं। आग जलते हुए अन्य उपकरणों को बंद कर दें और तुरंत LPG Emergency नंबर पर Call करें।

यह भी पढ़ें : एक SMS दिला देगा SBI से लोन, जानें तरीका यह भी पढ़ें : एक SMS दिला देगा SBI से लोन, जानें तरीका

LPG का Maintenance कैसे करें

LPG का Maintenance कैसे करें

-अगर ज्यादा दिनों के लिए LPG Gas का इस्तेमाल न करना हो तो Regulator को खोल दें।
-LPG Cylinder को हमेशा ऊपर की तरफ रखें और ज्वलनशील चीजों से दूर रखें।
-साबुन के पानी को Cylinder के Joints में डाल कर बीच-बीच में Leakage Check करें। साबुन के बुलबुलों से आप Leakage की जगहों को जान सकते हैं।
-किसी भी प्रकार के आग की लौ से Leakage Check न करें, क्योंकि इससे आग लगने का बहुत खतरा है।
-पुराने और कटे-फटे Gas Pipe और पुराने Regulator का उपयोग ना करें।
-Accidents Leakage की करीब 50 फीसदी हादसे होते हैं। इसीलिए ISI Mark वाले -Gas Tubes और Regulator का उपयोग करें।
-LPG Cylinder से अनावश्यक छेड़खानी न करें।

यह भी पढ़ें : PAN Card में ऑनलाइन करेक्शन का ये है प्रोसेस, जानें फीसयह भी पढ़ें : PAN Card में ऑनलाइन करेक्शन का ये है प्रोसेस, जानें फीस

English summary

How to check gas cylinder expiry date What is the expiry date of gas cylinder Tips for safe use of gas cylinder

What is expiry date of gas cylinder and LPG Gas Cylinder Expiry Date, How to check.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X