For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Interim Budget 2019: भाषण में इस्‍तेमाल होने वाले शब्‍दों के अर्थ

जैसा की हम सब जानते हैं कि मोदी सरकार के द्वारा 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। इस बार की अंतरिम बजट (Interim Budget 2019) से लोगों को काफी उम्‍मीद भी है।

|

जैसा की हम सब जानते हैं कि मोदी सरकार के द्वारा 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। इस बार की अंतरिम बजट (Interim Budget 2019) से लोगों को काफी उम्‍मीद भी है। बता दें कि 1 फरवरी को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल (Piyush Goyal) द्वारा अंतरिम बजट पेश किया जा सकता है।

ऐसे में हम आपको बजट की कुछ शब्दावलियों के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल बजट भाषण में खूब होता है। इन शब्दावलियों का इस्तेमाल कई संदर्भों में किया जाता है। इससे आप बजट भाषण को आसानी से समझ सकेंगे।

Budget भाषण में इस्तेमाल हुए शब्‍दों के अर्थ

  • वार्षिक व‍ित्तीय र‍िपोर्ट (Annual Financial Statement)

आपको बता दें कि वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट बजट का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार सरकार को प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में संसद के दोनों सदनों के समक्ष उस वर्ष के लिए अनुमानित प्राप्तियों एवं व्यय का विवरण रखना होता है जिसे वार्षिक वित्तीय विवरण कहा जाता है। यह दस्तावेज तीन भागों में बंटा होता है- समेकित निधि, आकस्मिक निधि और सार्वजनिक खाता। इनमें से प्रत्येक के लिए, केंद्र सरकार को राजस्व और व्यय का एक लेखा-जोखा प्रस्तुत करना आवश्यक है।

  • भारत की संचित निधि (Consolidated Fund)

संचित निधि सभी सरकारी खातों में से सबसे महत्वपूर्ण है। सरकार को मिलने वाले सभी राजस्व, बाजार से लिए गए ऋण और स्वीकृत ऋणों पर जो ब्याज मिलता है वह संचित निधि में जमा होता है। यह भारत की सर्वाधिक बडी निधि है जो कि संसद के अधीन रखी गयी है कोई भी धन इसमे बिना संसद की पूर्व स्वीकृति के निकाला/जमा या भारित नहीं किया जा सकता है।

  • पब्लिक अकाउंट (Public Account)

भविष्य निधि और छोटी बजत पब्लिक अकाउंट के तहत आती है। लोग भविष्य के लिए इन खातों में धन जमा करते हैं। यहां यह समझने की जरूरत है कि सरकार इन खातों में मौजूद धन का मालिक नहीं होती लेकिन वह इनका अपने हिसाब से इस्तेमाल करती है। कुल मिलाकर वह इन खातों के मामले में एक बैंकर की तरह काम करती है।

  • वित्त विधेयक (Finance Bill)

वित्त विधेयक केंद्रीय बजट प्रस्तुत करने के तुरंत बाद पेश किया जाता है। इसमें बजट में प्रस्तावित करों के प्रभाव, उन्मूलन, परिवर्तन या विनियमन के बारे में सभी जानकारी होती है। वित्त विधेयक में आगामी वित्तीय वर्ष में किसी नए प्रकार के कर लगाने या कर में संशोधन आदि से संबंधित विषय शामिल होते हैं।

  • कटौती प्रस्‍ताव (Cut Motion)

कटौती प्रस्‍ताव बजट प्रक्रिया कर ही भाग है। कह सकते हैं कि ये वो अथियार है जो लोकसभा सदस्‍य कार्यपालिका पर न‍ियंत्रण हेतु उपयोग लाते हैं ये अनुदानों में कटौती कर सकते है।

  • राजस्व बजट (Revenue Budget)

राजस्व बजट वह होता है जिसमें सरकार की राजस्व प्राप्तियों के अलावा उसका व्यय भी शामिल होता है। राजस्व प्राप्तियों को कर तथा गैर-कर राजस्व में बांटा गया है। कर राजस्व में आयकर, कॉर्पोरेट कर, उत्पाद, सीमा शुल्क, सेवा और अन्य कर होते हैं जिन्हें सरकार द्वारा लगाया जाता है जबकि गैर-कर राजस्व में कर्ज पर ब्याज, निवेश पर लाभांश शामिल हैं।

  • वोट ऑन अकाउंट (Vote On Account)

चुनावी साल में जब सरकार पूर्ण बजट पेश करने के बजाय कुछ महीनों का खर्च चलाने के लिए वोट ऑन अकाउंट पेश करती है। इसे लेखानुदान मांग, अंतरिम बजट कहा जाता है। संविधान के अनुच्छेद 116 में इसका प्रावधान है। इस बजट में सरकार कोई नीतिगत फैसला नहीं लेती है।

English summary

Budget 2019 These Are The Some Important Terms You Should Know

Today, we are telling you about some of the terminology related to the budget that is important for you।
Story first published: Friday, January 25, 2019, 12:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X