For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आपको पता हैं बैंक आपसे कैंस्‍ल्ड चेक क्यूं मांगते ?

आप सभी इस बात से पूरी तरह से रूबरू होंगे क‍ि लोन लेते वक्त या निवेश करते वक्त आपसे कैंसल्ड चेक मांगा जाता है। क्या आप जानते हैं बैंक आपसे कैंसल्ड चेक क्यों मांगते हैं?

|

आप सभी इस बात से पूरी तरह से रूबरू होंगे क‍ि लोन लेते वक्त या निवेश करते वक्त आपसे कैंसल्ड चेक मांगा जाता है। क्या आप जानते हैं बैंक आपसे कैंसल्ड चेक क्यों मांगते हैं? तो चलिए आज हम आपको बतायेंगे इससे जुड़ी महत्‍वपूर्ण बातें। आपके बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि की सही जानकारी के लिए आपसे कैंसल्ड चेक मांगा जाता है।

 
क्‍या आपको पता हैं बैंक आपसे कैंस्‍ल्ड चेक क्यूं मांगते ?

क्या है कैंसल्ड चेक?

वैसे देखा जाये तो कैंसिल चेक एक तरह का सामान्‍य चेक होता है जो आपके पास चेक है। आप अपने चेक बुक से एक लीफ को अलग कर उस पर पेन से दो लकीर से क्रॉस कर देते हैं। यह वास्तव में उस बैंक में आपका अकाउंट होने का भी सबूत है। लोन लेने या पीएफ अकाउंट आदि से रकम निकालने के लिए आपको कैंसल्ड चेक देने की जरूरत पड़ती है।

 

कैसे देते हैं कैंसल्ड चेक?

आप चेक की बुकलेट से एक चेक अलग कर उस पर दो क्रॉस लाइन बना देते हैं। बस यही कैंसल्ड चेक है। इस पर आपको हस्ताक्षर करने की जरूरत नहीं होती। इससे चेक मांगने वाले को आपके बैंक अकाउंट नंबर, एमआईसीआर और आईएफएससी कोड, बैंक की शाखा आदि के बारे में सही जानकारी मिल जाती है।

यह ध्यान रखें कि कैंसल्ड चेक के जरिये कोई आपके अकाउंट से रकम नहीं निकाल सकता। हालांकि अगर आप किसी व्यक्ति के सामने उसके दिए गए कलम से चेक को कैंसल करते हैं और उस पर साइन कर देते हैं तो वह इसका दुरूपयोग कर सकता है।

इन जगहों पर मांगा जाता कैंसल्‍ड चेक

  • अगर आप कहीं निवेश करते हैं तो केवाईसी गाइडलाइन के हिसाब से कैंसल्ड चेक देना जरूरी है।
  • म्यूचुअल फंड या शेयर ब्रोकर भी आपसे कैंसल्ड चेक मांगते हैं।
  • अगर आप लोन लेते हैं तो आपके बैंक अकाउंट की सही जानकारी के लिए कर्ज देने वाला बैंक आपसे कैंसल्ड चेक मांगता है।
  • आपके बैंक अकाउंट से मासिक किस्त शुरू करने के लिए भी आपसे कैंसल्ड चेक मांगा जाता है।
  • इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस ईसीएस के लिए भी आपसे कैंसल्ड चेक मांगा जाता है।
  • पीएफ अकाउंट से रकम निकासी के लिए अधिकारी आपसे कैंसल्ड चेक मांगते हैं।
  • बीमा पॉलिसी खरीदने में भी इंश्योरेंस कंपनी कंपनी आपसे कैंसल्ड चेक मांगती हैं।

English summary

You Know What Is Cancelled Cheque?

Explain that no one can withdraw money from your account through a canned check।
Story first published: Friday, November 30, 2018, 15:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X