For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलपीजी गैस एजेंसी 7 राज्‍यों में लेने का मौका

ब‍िजनेस करने का प्‍लान बना रहे हैं तो गैस एजेंसी का बिजनेस करना आपके ल‍िए काफी फायदेमंद साबित हो स‍कता है।

|

ब‍िजनेस करने का प्‍लान बना रहे हैं तो गैस एजेंसी का बिजनेस करना आपके ल‍िए काफी फायदेमंद साबित हो स‍कता है। डंडो ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट ल‍िमिटेड आईबीएस ने द‍िल्‍ली समेत 7 राज्‍यों में गैस एजेंसी डीलरशिप के आवेदन मंगाए है।

 

इस तरह आपके पास न‍ियम‍ित आय वाला बिजनेस करने का मौका है। आबीपी गैस के डीलरशिप के ल‍िए हर‍ियाणा, पंजाब, जम्‍मू और कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली प्रदेश के भारतीय नागरिक जिला और तहसील स्तर पर अप्लाई कर सकते हैं।

 
एलपीजी गैस एजेंसी 7 राज्‍यों में लेने का मौका

कौन कर सकता है अप्‍लाई

  1. आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र कम से कम 21 और अधिकतर 60 साल हो।
  3. आवेदक ने कम से कम 12वीं या समकक्ष पास हो।
  4. आवेदक की इन्वेस्टमेंट क्षमता 10-15 लाख रुपये होनी चाहिए।
  5. आवेदक के पास सिलेंडर के स्टोरेज के लिए 21*26 मीटर डाइमेंशन की प्लाट होनी चाहिए या पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन पीईएसओ के चीफ मैनेजर द्वारा एप्रूव्ड 5000 किलोग्राम एलपीजी स्टोरेज के लिए गोदाम होनी चाहिए।

आईबीपी गैस देश के 9 राज्‍यों में उपलब्‍ध है। और तो इसके लाखों उपभोक्‍ताहैं।

कैसे अप्लाई करें?

  • ibpgas.in पर जाकर एप्लीकेशन लेटर डाउनलोड किया जा सकता है।
  • किसी भी तरह के जानकारी के लिए [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
  • आप 8222022022 नंबर पर कॉल करके अप्लाई करके भी जानकारी ले सकते हैं।

English summary

How To Apply For Gas Agency Dealership

Investment capacity for IBP dealership should be 10-15 lakh rupees।
Story first published: Thursday, November 29, 2018, 11:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X