For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC की ई-टिकट पर यात्री का नाम बदलने की आसान प्रक्रिया

यहां पर आपको आईआरसीटीसी माध्‍यम से ई‍-टिकट पर यात्री का नाम बदलने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

|

यदि आप आईआरसीटीसी के ई-टिकट पर यात्री का नाम बदलना चाहते हैं जो कि जो भारतीय रेलवे के खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट संचालन को संभालता है, ऐसा करने की सुविधा प्रदान करता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को 'इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन स्लिप' का प्रिंट आउट और उस टिकट में यात्रा करने वाले यात्री के आईडी प्रूफ जिसमें की फोटो भी लगी हो के साथ निकटतम रेलवे आरक्षण कार्यालय से संपर्क करने की आवश्यकता होगी। आईआरसीटीसी कीआधिकारिक वेबसाइट, irctc.co.in के अनुसार मौजूदा रेलवे नियमों के माध्‍यम से ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 24 घंटे पहले संबंधित व्‍यक्ति को रेलवे कार्यालय में जाना अनिवार्य है।

 
IRCTC की ई-टिकट पर यात्री का नाम बदलने की आसान प्रक्रिया

आईआरसीटीसी के ई-टिक पर पैसेंजर का नाम बदलने के लिए आपके जानने योग्‍य कुछ मुख्‍य बातें यहां पर बताएंगे-

 

1. अगर यात्री नाम बदलने का आग्रह करता है, तो रेलवे आरक्षण कार्यालय यात्री के आग्रह करने पर नाम बदल सकता है। मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार, ठीक वैसे ही जैसे की काउंटर पर आमने -सामने ली गयी टिकट पर होता है ।

कन्फर्म ई-रिजर्वेशन में लिये हुए यात्री का नाम बदलने की सुविधा रेलवे नियमों में दी गयी है, जिनकी पुष्टि इस प्रकार से की गयी है-

2. ट्रेन के प्रस्‍थान करने से पहले या यात्री 24 घंटे के पहले लिखित में ई-टिकट में नाम बदलवाने का अनुरोध अपने नजदीकी रेलवे स्‍टेशन या रिजर्वेशन काउंटर में जाकर कर सकता है। इस अनुरोध को परिवार के अन्‍य सदस्‍य जैसे कि पिता, मां, भाई, बहन, बेटे, बेटी, पति और पत्नी को हस्तांतरित कर सकता है। व्‍यक्ति को नाम बदलवाने के लिए ई-रिजर्वेशन स्लिप का प्रिंट आउट, एक पासपोर्ट साइज की फोटो, आईडी प्रूफ और ब्‍लड ग्रुप की पहचान कराने वाला एक प्रूफ ओरिजनल और फोटो कॉपी अपने साथ रखना होगा।

3. यात्री सरकारी सेवक हैं वो आरक्षण से संबंधित अधिकारी को 24 घंटे से पहले लिखित में जानकारी प्रदान करके नाम में परिवर्तन के लिए अनुरोध कर सकता है।

4. IRCTC के अनुसार इस तरह काअनुरोध केवल एक ही बार मान्य है। यानि कि एक बार की यात्रा में आप एक ही बार इस तरह की रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं।

English summary

Process To Change Passenger's Name In IRCTC E-Ticket

Here you will know the process to change passengers name in IRCTC e-ticket in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 16, 2018, 12:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X