For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वरिष्ठ नागरिक को रेलवे में कितनी छूट है? कैसे पता करें

वरिष्ठ नागरिक कई फायदों का लाभ उठा सकते हैं। उम्र में एक पड़ाव ऐसा आता है, जब हमें सपोर्ट की जरूरत पड़ती है।

|

वरिष्ठ नागरिक कई फायदों का लाभ उठा सकते हैं। उम्र में एक पड़ाव ऐसा आता है, जब हमें सपोर्ट की जरूरत पड़ती है। घर-परिवार में बुजुर्गों को यह सहारा सहज मिल जाता है, जिससे उनकी जिंदगी आसान हो जाती है। वहीं दूसरी ओर सरकार भी उनकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए कई कोशिशें करती रहती है।

 

हम सभी के घर में दादा-दादी और मां-बाप है, तो उनके हित और लाभ के लिए हर किसी को जानकारी रखना बेहद जरुरी है। इतना ही नहीं हमें इस बात से भी रूबरू होना चाह‍िए क‍ि सीन‍ियर सिटीजन के ल‍िए क्‍या-क्‍या और कहां-कहां सुव‍िधांए सरकार की ओर से दी जा रही है। कई योजनाओं और सरकारी सुव‍िधाओं में उन्‍हें खास तवज्‍जों या छूट दी जाती है।

वरिष्ठ नागरिक रियायत क्या है?

वरिष्ठ नागरिक रियायत क्या है?

इसके अंतर्गत न्यूनतम 60 वर्ष के पुरुष वरिष्ठ नागरिक और कम से कम 58 वर्ष की महिला वरिष्ठ नागरिक आईआरसीटीसी ई-टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in पर सही आयु प्रदान करके वरिष्ठ नागरिक रियायत का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं और "नागरिक छूट के विकल्प" के तहत "छूट प्राप्त करें" विकल्प का चयन कर सकते हैं। यात्री का रियायत "खंड विवरण फॉर्म। वरिष्ठ नागरिक रियायत लेने वाले यात्रियों को यात्रा करते समय उम्र का सबूत लेना पड़ता है।

 

वरिष्ठ नागरिक रियायत का लाभ उठाने की प्रक्रिया क्या है?
 

वरिष्ठ नागरिक रियायत का लाभ उठाने की प्रक्रिया क्या है?

बता दें कि भारतीय रेलवे न्यूनतम 60 वर्षों के पुरुष वरिष्ठ नागरिकों और न्यूनतम 58 वर्ष की महिला वरिष्ठ नागरिकों को मेल / एक्सप्रेस / राजधानी / शताब्दी / जन शताब्दी / दुरंतो समूह के सभी वर्गों के किराए में रियायत प्रदान करती है। रियायतों का तत्व पुरुषों के लिए 40% और महिलाओं के लिए 50% है।

 

फोर्गो वरिष्ठ नागरिक रियायत क्या है?

फोर्गो वरिष्ठ नागरिक रियायत क्या है?

वरिष्ठ नागरिक रियायतें जो वरिष्ठ नागरिक रियायत के लिए पात्र हैं, जो पूरी तरह रियायत से बाहर निकलना चाहते हैं या कुछ भाग और राष्ट्र विकास की ओर योगदान करना रियायती तत्व के बिना अपने टिकट बुक कर सकते हैं। 

वरिष्ठ नागरिक रियायत के बिना टिकट बुक करने के लिए, यात्री यात्री विवरण फॉर्म के "वरिष्ठ नागरिक छूट के विकल्प" के तहत "यात्रियों को पूर्ण छूट" विकल्प चुन सकते हैं। 50% वरिष्ठ नागरिक रियायत के साथ टिकट बुक करने के लिए, यात्री यात्री विवरण फॉर्म के "वरिष्ठ नागरिक छूट के विकल्प" के तहत "यात्रियों को 50% छूट" विकल्प चुन सकते हैं।

 

किन लोगों को मिलती है छूट

किन लोगों को मिलती है छूट

आपको बता दें कि ऑफलाइन माध्यम से टिकट खरीदने पर विकलांग व्यक्तियों, मरीजों, वरिष्ठ नागरिकों, पुरस्कार विजेता (अवार्डी), शहीदों की विधवाएं, छात्रों, युवाओं, कलाकारों, खिलाड़ियों, मेडिकल प्रोफेशनल्स और अन्य लोगों को छूट उपलब्ध कराई जाती है। हालांकि अगर ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक कराई जाती है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन आईआरसीटीसी पर सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों को ही छूट उपलब्ध करवाई जाती है।

 

रेल टिकिटों पर मिलने वाली छूट से जुड़े नियम

रेल टिकिटों पर मिलने वाली छूट से जुड़े नियम

बता दें कि विकलांग (अस्थि विकलांगता) या पक्षाघात के पीड़ित विकलांग लोग जो कि किसी दूसरे की मदद के बिना नहीं चल सकते हैं। किसी अन्य के साथ सफर कर रहे दृष्टि विकलांग, किसी अन्य के साथ सफर कर रहे मानसिक विकलांग व्यक्तियों को सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, थर्ड एसी, एसी चेयर कार के टिकट में 75 फीसद छूट उपलब्ध करवाई जाती है।

जबकि फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी के टिकट पर 50 फीसद की छूट दी जाती है। जबकि ऐसे यात्रियों को थर्ड एसी और शताब्दी और राजधानी के एसी चेयर कार में 25 फीसद की छूट उपलब्ध करवाई जाती है।

 

 

English summary

How Senior Citizens Can Avail The Discount IRCTC

How much facilities are available to senior citizen in railway, where and how to take advantage
Story first published: Monday, October 22, 2018, 15:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X