For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फेसबुक का उपयोग करके प्रीपेड मोबाइल नंबर रिचार्ज कैसे करें

व्हाट्सएप पेमेंट के बाद फेसबुक एप के एक नया फीचर शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप अपना फोन फेसबुक से ही रिचार्ज कर सकते हैं।

|

व्हाट्सएप पेमेंट के बाद फेसबुक एप के एक नया फीचर शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप अपना फोन फेसबुक से ही रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि ये फीचर केवल एंड्ऱॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को आईफोन और डेक्सटॉप यूजर्स के लिए भी लाएगी।

इस फीचर की मदद से सिर्फ प्रीपेड मोबाइल यूजर्स ही अपना नंबर रिचार्ज कर सकते हैं। लेकिन ये फीचर अभी हर किसी को नहीं मिल रहा है। कुछ दिनों में मोबाइल टॉप अप नाम से ये फीचर आपको भी मिल सकता है। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना फोन रिचार्ज कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके कैसे फेसबुक एप से रिचार्ज कर सकते हैं अपना प्रीपेड मोबाइल फोन।

फेसबुक का उपयोग करके प्रीपेड मोबाइल नंबर रिचार्ज कैसे करें

फेसबुक का इस्तेमाल कर मोबाइल नंबर को रीचार्ज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

1. नोटिफिकेशंस के पास दिख रहे तीन हॉरिज़ॉन्टल लाइन बटन पर टैप करें।
2. मोबाइल रिचार्ज' के विकल्प को ढूंढें। अगर आपको यह लिस्ट में नहीं दिख रहा है तो सी मौर पर टैप करें।

3. अब आपको स्क्रीन पर एक मेसेज दिखेगा, जिस पर 'Choose a plan and pay with your debit or credit card, its fast, secure and free' लिखा होगा। अब र‍िचार्ज नाउ पर टैप करें।

4. मोबाइल रिचार्ज स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
5. फेसबुक अपने आप आपके टेलिकॉम ऑपरेटर का पता लगा लेगी, लेकिन आप ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर इसे बदल भी सकते हैं। यहां आपको एयरटेल, बीएसएनएल, आइडिया, जियो, एमटीएनएल दिल्ली, एमटीएनएल मुंबई, टाटा डोकोमो, टेलिनॉर और वोडाफोन जैसे विकल्प मिलेंगे।

6. रीचार्ज अमाउंट एंटर करें। अगर आपको प्लान की सही जानकारी नहीं है तो ब्राउजर प्‍लान पर टैप करें।

7. अब आपको कई सारे प्लान दिख जाएंगे। ये प्लान फुल टॉक टाइम, 3जी मोबाइल डेटा, स्पेशल टैरिफ वाउचर, टॉपअप, एमएमएस आदि से जुड़े होंगे। आप जिस प्लान को खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।

8. रिव्यू ऑर्डर पर टैप करें।
9. अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल डालें, जिसमें कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सिक्योरिटी कोड नंबर) जैसी जानकारी शामिल रहती है।

10. प्‍लेस ऑडर पर टैप करें।
11. वन टाइम पासवर्ड एंटर करें और इसके बाद आपका रीचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा।

English summary

How To Recharge You Pre-paid Number Using Facebook

Facebook has launched a new feature for its Android users, With the help of new top-up feature, you can recharge from your prepaid mobile Facebook।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X