For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आयुषमान भारत योजना कल लॉन्च किया जाएगा

आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम कल यानी 23 सितंबर को लॉन्च हो रही है। इस हेल्थ स्कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रांची में लॉन्च करेंगे। केंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाका

|

आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम कल यानी 23 सितंबर को लॉन्च हो रही है। इस हेल्थ स्कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रांची में लॉन्च करेंगे। केंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'आयुष्मान भारत' की लॉन्चिंग को बड़ा इवेंट बनाने और एक सशक्त राजनीतिक संदेश देने की तैयारी की है।

 

केंद्र सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र या संबंधित राज्यों में रविवार को मौजूद रहने को कहा है। आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम कही जानेवाली प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की रविवार को रांची से शुरुआत हो रही है। 30 राज्यों के 445 जिलों में एक साथ शुरू हो रही इस योजना को पीएम नरेंद्र मोदी लॉन्च करेंगे।

व‍िभिन्‍न जगहों पर लांच होगी स्‍कीम

व‍िभिन्‍न जगहों पर लांच होगी स्‍कीम

ऐसे में रविवार को मंत्रियों के लिए बाकायदे ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा योजना की शुरुआत करेंगे। एनडीए के सभी मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में लॉन्च कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जा रहे हैं तो वहीं बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पटना में स्कीम को लॉन्च करेंगे। 

इतना ही नहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में यूपी के गवर्नर राम नाईक के साथ योजना की शुरुआत करेंगे। रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल कल गुरुग्राम जाएंगे जबकि नितिन गडकरी नागपुर में मौजूद रहेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी लॉन्च के लिए पीलीभीत जा रही हैं।

 

यूपी में 800 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों
 

यूपी में 800 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों

आपको बता दें कि यूपी और बिहार पर मुख्य फोकस है, जहां लाभार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा क्रमश: 1.18 करोड़ और 1.09 करोड़ परिवार हैं। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया हैं कि 'यूपी में 800 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को रविवार से पीएमजेएवाई के लिए पंजीकृत किया गया है। यही नहीं 2,000 से ज्यादा अस्पतालों के आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया में हैं। स्कीम का दो हफ्ते का ट्रायल रन यूपी में बिना किसी त्रुटि के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और थर्ड पार्टी एडमिनेस्ट्रेटर्स भी तय हो चुके हैं। सिंह ने बताया कि सभी पंजीकृत अस्पतालों में एक या दो आरोग्य मित्र होंगे। ये भी अवश्‍य पढ़ें

 

बिहार 337 सरकारी और प्राइवेट अस्पताल

बिहार 337 सरकारी और प्राइवेट अस्पताल

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांड ने ईटी को बताया कि फिलहाल राज्य के 337 सरकारी और प्राइवेट अस्पताल इसके लिए सुनिश्चित किए गए हैं। पांडे का कहना हैं कि उम्मीद कर रहे हैं कि रविवार तक बिहार के 350 अस्पताल इससे जुड़ जाएंगे। पटना के अलावा सभी 39 जिलों में इसे साथ-साथ लॉन्च कर रहे हैं। सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज इस स्कीम से कवर किए गए हैं।

 

5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस

5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस

राज्यों में बीजेपी के मंत्रियों को अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों या जिलों में अलग-अलग काम दिए गए हैं। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने ईटी को बताया आयुष्मान भारत 2019 के लिए गेमचेंजर स्कीम है। यह 10 रोड़ से ज्यादा परिवारों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस उपलब्ध कराएगी। इस विशाल लॉन्च का मकसद लाभार्थियों जो ज्यादातर गरीब हैं को संदेश देने के साथ ही स्कीम को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है।

 

English summary

Ayushman Bharat To Be Launched Tomorrow

The launch of Ayushman India will be special, the Central Minister will be present at all places।
Story first published: Saturday, September 22, 2018, 15:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X