For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

केरल में बाढ़ पीड़ित व्‍यक्ति ऐसे करें इंश्‍योरेंस क्‍लेम!!

यहां पर आपको बताएंगे कि केरल में आयी बाढ़ में हुए नुकसान की भरपायी के लिए आप जिलेवार इंश्‍योरेंस के लिए कैसे क्‍लेम कर सकते हैं।

|

दक्षिण भारत के एक छोटे से लेकिन महत्‍वपूर्ण राज्‍य केरल में आयी बाढ़ से पूरे देश का दिल दहल गया है। राज्‍य के सभी लोगों को भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है लेकिन केरल को देश के लगभग हर राज्‍य से सामूहिक तौर पर मदद प्राप्‍त हो रही है। लोगों की मदद के लिए राज्‍य की स्‍वामित्‍व वाली बीमा कंपनियां राज्‍य भर में शिविर स्‍थापित कर रही हैं ताकि लोगों ने अपना जो कुछ जैसे कि घर, गाड़ी और अन्‍य संपत्तियों को खोया है उसे प्राप्‍त कर सकें।

ये बीमा कंपनियां दे रही हैं मदद

ये बीमा कंपनियां दे रही हैं मदद

केरल में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी और यूनाइटेड इंडिया ने लोगों को नुकसान से ठीक होने में मदद करने के लिए शिविर स्थापित किए हैं।

समाचार पत्र में उनके सामूहिक विज्ञापन में कहा गया है: अप्रत्याशित बाढ़ और भूस्खलन ने केरल को तबाह कर दिया है। हम, सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियां नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को लोगों की समस्‍याओं को हल करने की कोशिश में शामिल हो गए हैं।

 

बीमा कंपनियों से संपर्क करने का तरीका

बीमा कंपनियों से संपर्क करने का तरीका

नेशनल इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड
कॉन्‍टेक्‍ट नंबर: 9188044186
इमेल आईडी: [email protected]

न्‍यू इंडिया एसोरेंस कंपनी लिमिटेड
टोल फ्री नंबर: 18002091415

ओरियंटल इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड
टोल फ्री नंबर: 1800-11-8485
इमेल एड्रेस: [email protected]

यूनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड
वाहन के लिए क्‍लेम करने के लिए: 8921792522
अन्‍य क्‍लेम के लिए: 9388643066
ईमेल एड्रेस: [email protected]

 

इस नियम का करें पालन

इस नियम का करें पालन

विज्ञापन के माध्‍यम से बाढ़ प्रभावित लोगों को यह चेतावनी दी है कि पानी में डूब जाने वाहनों से यात्रा न करें। यदि वाहन डूब रहा है तो उसकी फोटो खींचकर बीमा कंपनी को तुरंत सूचित करें। अगर किसी जगह वाहन को पार्क कर रहे हैं तो वाहन की खिड़की बंद करें और बैटरी तुरंत डिस्‍कनेक्‍ट करें।

दिए गए कॉन्‍टेक्‍ट नंबर से पहुंच सकते हैं अपनों तक

दिए गए कॉन्‍टेक्‍ट नंबर से पहुंच सकते हैं अपनों तक

वाहनों के अलावा, सार्वजनिक क्षेत्र के बीमाकर्ता, एलआईसी (दक्षिण जोन) केरल के बाढ़ प्रभावित पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों के लिए बीमा के दावे किए जा सकते हैं। बीमा कंपनियों द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24 जिलों की सहायता के लिए 14 जिलों में विशेष टीमों की स्थापना की गई है। यहां पर बताए गए नंबरों के माध्‍यम से आप अपने पहचान वालों और रिश्‍तेदारों तक पहुंच सकते हैं:

  • त्रिवेंद्रम - 9482419551 
  • कोल्लम - 9496301011 
  • पलक्कड़ - 9447839123 
  • त्रिशूर - 9447315770 
  • एर्नाकुलम - 8075947267 
  • कोट्टायम - 9847167946 
  • इडुक्की - 9895884618 
  • पथानामथिट्टा - 9961993580 
  • अलाप्पुझा - 9746817205 
  • कोझिकोड - 9496710567 
  • वायनाड - 9496220783 
  • कन्नूर - 9496414055 
  • कासरगोड - 9447951431 
  • मलप्पुरम - 9446024966 
  • माही - 9447468899
  •  

English summary

Kerala Floods: How To Claim For Insurance District Wise Through Contact Numbers?

Here you will know the claim process for insurance in Kerala Floods district wise through contact numbers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X