For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एजुकेशन लोन लेने से पहले इन बातों पर ध्‍यान दें

उच्‍च शिक्षा के ल‍िए कई लोग एजुकेशन लोन का सहारा लेते हैं। अगर हम देखे तो विदेश के तुलना भारत में शिक्षा की कीमत कम है। उसके बाद भी आज एजुकेशन लोन हर किसी के ल‍िए अनिवार्य हो गया है।

|

उच्‍च शिक्षा के ल‍िए कई लोग एजुकेशन लोन का सहारा लेते हैं। अगर हम देखे तो विदेश के तुलना भारत में शिक्षा की कीमत कम है। उसके बाद भी आज एजुकेशन लोन हर किसी के ल‍िए अनिवार्य हो गया है। ये बात भी सच हैं कि देश की प्रत‍ि व्‍यक्‍ति आय को देखा जाए तो उन्‍हें अपने बच्‍चों को उच्‍च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन का सहारा लेना जरूरी है।

लोन काफी मददगार

लोन काफी मददगार

कंपटीशन के जमाने में एक तरफ ज‍हां सरकारी संस्‍थानों में एडमिशन लेना मुश्‍किल हैं वहीं दूसरी ओर निजी संस्‍थानों की फीस भी काफी ज्‍यादा है। ऐसे में व‍िद्यार्थियों के पास एजूकेशन लोन के अलावा कोई मार्ग नहीं बचता। वहीं अगर पर अपने बच्‍चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजना चाहते हैं और आपकी बचत कम पड़ गयी है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप एजुकेशन लोन लेकर इस कमी को पूरा कर सकते हैं।

 

वहीं एजूकेशन लोन लेने से पहले हम आपको कुछ बातों से अवगत कराना चाहेंगे।

वहीं एजूकेशन लोन लेने से पहले हम आपको कुछ बातों से अवगत कराना चाहेंगे।

1. एजुकेशन लोन उन भारतीय नागरिकों को मिलता है, जिन्होंने किसी पेशेवर या तकनीकी कोर्स में दाखिला लिया हो या फिर मेरिट के आधार पर उनका देश या विदेश के किसी संस्थान में चयन हुआ हो। 

2. बता दें कि भारतीय बैंक संघ के नियमानुसार, बैंक भारतीय संस्थानों के लिए 10 लाख रुपये तक और विदेशी में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण मुहैया करवा सकते हैं। 

3. एजुकेशन लोन के लिए सह-आवेदक का होना अनिवार्य है। सह आवेदक के तोर पर अभिभावक, जीवनसाथी या भाई-बहन भी मान्य हैं। 

4. चार लाख रुपये से काम राशि के लोन के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं जमा की जाती।  हालांकि, 4 लाख रुपये से अधिक राशि के लोन के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की निजी गारंटी अनिवार्य है, जिसकी कमाई और पेमेंट क्षमता बैंक की स्वीकार्य हो। वहीं 7.5 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए जमानती सुरक्षा देनी होती है, जिसमें घर, गहने या सिक्योरिटीज भी शामिल हैं। 

5. कोर्स खत्म होने के छह महीने से एक साल के भीतर रिपेमेंट पीरियड शुरू होता है। किसी भी प्रकार की रोक की स्थिति में साधारण ब्याज ही लागू होता है।

 

एजुकेशन लोन में क्या कवर होता है?

एजुकेशन लोन में क्या कवर होता है?

बता दें कि इसमें कोर्स की बेसिक फीस और कॉलेज के दूसरे खर्च हॉस्टल, परीक्षा, मैस, कवर होते हैं। जिसका खर्च लोन के माध्यम से लिया जा सकता है।

इन कागजों की होती है आवश्यकता

इन कागजों की होती है आवश्यकता

लोन एप्‍लाई करने के ल‍िए एडमिशन लेने वाली संस्था का मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है। आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए। आरबीआई के अनुसार इसके लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं तय की गई है। इसके लिए आवेदक को संस्थान का एडमिशन लेचर, फीस स्ट्रक्चर, 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और अन्य निजी दस्तावेज देने होते हैं। साथ ही एप्लिकेंट की आय के बारे में भी जानकारी देना आवश्यक है।

Read more about: education loan लोन
English summary

If You Want To Take Education Loan Know About Rules

Keep these things before taking education loan, meditation will be in benefit।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X