For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डिजिलॉकर एप क्‍या है और इसमें दस्‍तावेज कैसे सुरक्षित रख सकते हैं?

यहां पर आपको बताएंगे कि डिजिलॉकर एप क्‍या है और यह किस तरह से काम करता है।

|

इस हफ्ते सरकार ने घोषणा किया है कि ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, कार पंजीकरण के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अब डिजिटल रुप में स्वीकार किए जाएंगे। इस उद्देश्य के लिए, उन्होंने डिजिलॉकर (DigiLocker) नामक क्लाउड आधारित एप लॉन्च किया है। आपको बता दें कि भौतिक दस्तावेजों के उपयोग को कम करने के लिए, DigiLocker उपयोगकर्ताओं को उनके दस्तावेज़ों के लिए 1 जीबी क्लाउड स्टोरेज प्रदान करेगा।

 

डिजिलॉकर पर क्लाउड स्टोरेज किसी व्यक्ति के आधार संख्या से जुड़ा हुआ होता है। यह हर समय सारे दस्‍तावेजों को साथ में ले जाने की परेशानी को कम करता है।

डिजिलॉकर कैसे करता है काम

डिजिलॉकर कैसे करता है काम

सबसे पहले आपको एंड्रॉयड/iOS वजर्न स्‍मार्टफोन से इस एप को डाउनलोड करना होगा। फोन में डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे खोलेंगे तो आपको इस एप में खुद को रजिस्‍टर्ड करना होगा वो भी अपने मोबाइल नंबर के साथ। फोन नंबर डालते ही आपको इंटर बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।

इस तरह करें खुद को रजिस्‍टर्ड
 

इस तरह करें खुद को रजिस्‍टर्ड

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे कि आपको दिए गए जगह पर डालना होगा। ओटीपी वेरिफाई होने के बाद एप आपका यूजरनेम और पासवर्ड पूछेगा। यूजर नेम और पासवर्ड ज्‍यादा बड़ा नहीं होना चाहिए। साथ ही यूजरनेम और पासवर्ड में लेटर्स, नंबर और सिंबल का इस्‍तेमाल करना जरुरी है।

  • सफलतापूर्वक साइनअप होने के बाद एप आपको आधार नंबर लिंक करने को कहेगा। आधार नंबर डालते ही आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी जो कि आधार के साथ रजिस्‍टर्ड है उसमें एक OTP आएगा। दिए गए जगह पर ओटीपी डालकर आपको कंटीन्‍यू टैब पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको एक पॉप-पप दिखेगा जिसमें लिखा होगा UIDIA से आपकी आधार डिटेल ली जा रही है।
  • लोड होने के बाद, आप एप पर अपना आधार कार्ड देखेंगे और इस तरह आपने सफलतापूर्वक अपना डिजीलॉकर स्थापित कर लिया है।
  • अब एप में लॉग इन करने के बाद, आपको एप के सबसे टॉप पर तीन टैब दिखाई देंगे - डैशबोर्ड, इश्‍यूड और अपलोडेड।
  •  

    डैशबोर्ड

    डैशबोर्ड

    आपका डैशबोर्ड आपको अपने दस्तावेज़ों का सारांश दिखाता है। यह अपलोड किए गए और जारी किए गए दस्तावेजों की संख्या और अधिसूचनाओं की संख्या दिखाता है जो अधिकतर आपको संबंधित मंत्रालयों से अपने शेष दस्तावेजों को जारी करने के लिए कहते हैं।

    ईश्‍यूड डाक्‍यूमेंट्स
    यह अनुभाग आपको आपके DigiLocker पर जारी किए गए दस्तावेज़ दिखाता है।

    अपलोडेड डॉक्‍यूमेंट्स
    यह अनुभाग आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेज दिखाता है।

    इंटरफ़ेस के बाईं तरफ एक मुख्‍य मेनू है जो आपको उपर्युक्त श्रेणियों के अलावा, आपकी प्रोफ़ाइल और सेटिंग्स को नियंत्रित करने देता है।

     

    ऐसे रखें अपने दस्‍तावेज

    ऐसे रखें अपने दस्‍तावेज

    एक बार आईडी बनने के बाद अपने दस्‍तावेज को डिजिलॉकर में अपलोड कर सकते हें। जैसे ही आप साइन इन करेंगे स्‍क्रीन पर दायीं ओर अपलोड डॉक्‍यूमेंट का ऑप्‍शन आएगा। यहां क्लिक करके आप अपने दस्‍तावेज की स्‍कैन कॉपी या फोटो अपलोड कर सकते हैं।

English summary

DigiLocker App: How it Works?

Here you will read about DigiLocker App in Hindi, and you will also know how it works.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X