For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दैनिक पेट्रोल और डीजल की कीमतें कैसे चेक करें?

यहां पर आपको पूरे देश में दैनिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

|

पेट्रोल और डीजल की कीमतों को ट्रैक रखने में मुश्किल हो सकती है, खासतौर पर तब जब देश में हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया जा रहा है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम जनता को लूप में रखने के विभिन्‍न तरीके लेकर आए हैं। पूरे भारत में लगभग 90 प्रतिशत पेट्रोल पंप इन्‍हीं भारतीय कंपनियों द्वारा संचालित किए जाते हैं।

पिछले साल घरेलू ईंधन की कीमतों में अस्थिरता को कम करने और मूल्य निर्धारण तंत्र में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने दैनिक संशोधन के लिए निर्णय लिया। यहां पर आपको पेट्रोल और डीजल की दैनिक कीमतों की जांच करने के कुछ तरीके बता रहे हैं।

एसएमएस के माध्‍यम से

एसएमएस के माध्‍यम से

उपभोक्ता किसी विशेष पंजीकृत नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमतों के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्‍यम से अधिसूचित किया जाएगा। हालांकि एसएमएस भेजने से पहले आपको किसी भी पेट्रोल पंप से डीलर कोड लेना हो जोकि मैसेज भेजने से पहले जरुरी है।

  • इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को भेज सकते हैं।
  • बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा।
  • एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा। देखें अपने शहर में पेट्रोल का दाम

 

 

एप की मदद से पता करें कीमत

एप की मदद से पता करें कीमत

यदि आप मैसेज का इंतजार नहीं कर सकते हैं तो कीमतें पता करने के लिए एक और तरीका अपना सकते हैं। तेल कंपनियों के अपने खुद के मोबाइल एप हैं जिसे ग्राहक प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जहां पर उन्‍हें पेट्रोल और डील की कीमतों के साथ किस जगह क्‍या दाम है, बिल और भुगतान कितना करना है सब पता चल जाएगा।

  • इंडियन ऑयल में Fuel@IOC नामक एक एप है और यह Google Play और Apple's App Store दोनों पर उपलब्ध है।
  • बीपीसीएल ग्राहक SmartDrive एप डाउनलोड कर सकते हैं जो Google और Apple दोनों स्टोर पर उपलब्ध है।
  • एचपीसीएल के एप को My HPCL कहा जाता है और यह दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध है। देखें अपने शहर में डीजल का दाम

 

 

तेल कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर

तेल कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर

खुद के एप की तरह प्रत्‍येक तेल कंपनी की अपनी वेबसाइट होती है जिसमें एप की तरह ही लगभग सारी जानकारी होती है। जिन लोगों के पास स्मार्टफ़ोन तक आसान पहुंच नहीं है, लेकिन इंटरनेट तक पहुंच सकते हैं, वे तीन कंपनियों की अलग-अलग वेबसाइटों पर जा सकते हैं और उनके एप्स पर उपलब्ध समान सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

  • इंडियनऑयल की वेबसाइट www.iocl.com है।
  • बीपीसीएल की वेबसाइट www.bharatpetroleum.com कहलाती है।
  • एचपीसीएल ग्राहक www.hindustanpetroleum.com पर जा सकते हैं।
  •  

    हेल्‍पलालाइन नंबर की सहायता लेकर

    हेल्‍पलालाइन नंबर की सहायता लेकर

    ऊपर बताए गए यदि किसी विकल्‍प को आप नहीं अपनाना चाहते हैं तो ऑनलाइन हेल्‍प ले सकते हैं। यह सहायता आपको कॉल के माध्‍यम से या चैट के माध्‍यम से प्राप्‍त हो सकती है। भारत पेट्रोलियम अपनी खुद की एक हेल्‍पलाइन लोगों को प्रदान करता है। यह हेल्‍पलाइन नंबर 1800-22-4344 है। जहां पर कॉल करके तेल से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्‍न पूछ सकते हैं।

English summary

How To Check Daily Diesel And Petrol Prices?

Here you will know the process to check daily diesel and petrol price in all over India in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X