For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में क्या अंतर है?

यहां पर आपको बताएंगे कि बीएसई और एनएसई क्‍या है साथ ही दोनों के बीच अंतर भी बताएंगे। आपको पता चलेगा कि बीएसई और एनएसई में कौन सबसे बेहतर है।

By Gauri Shankar Sharma (lekhaka)
|

बीएसई का मतलब है 'बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज' और एनएसई का मतलब है 'नेशनल स्टॉक एक्सचेंज'। हालांकि हर कोई जानता है कि ये दोनों शेयर्स और बॉन्‍ड्स जैसी सिक्योरिटीज से जुड़े हुये हैं, लेकिन इनका असली मतलब शायद हर किसी को पता नहीं होगा। आइये हम बताते है क्या हैं बीएसई और एनएसई।

भारत में दो शेयर बाज़ार हैं: बीएसई यानि 'बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज' और एनएसई यानि 'नेशनल स्टॉक एक्सचेंज'।

बीएसई क्या है?

बीएसई क्या है?

बीएसई की स्थापना 1875 में हुई, इसे नेटिव शेयर और स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन' के नाम से जाना जाता था। इसके बाद, 1957 के बाद भारत सरकार ने सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट, 1956 के तहत इसे भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज के रूप में मान्यता दे दी।

सेन्सेक्स की शुरुआत 1986 में हुई, यह भारत का पहला इक्विटी इंडेक्स है जो कि टॉप 30 एक्सचेंज ट्रेडिंग कंपनियों को एक पहचान दे रहा था। 1995 में, बीएसई की ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू हुई, उस समय इसकी क्षमता एक दिन में 8 मिलियन ट्रांजेक्शन थी।

 

एशिया का पहला स्‍टॉक एक्‍सचेंज

एशिया का पहला स्‍टॉक एक्‍सचेंज

बीएसई एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है, और यह मार्केट डेटा सर्विस, रिस्क मैनेजमेंट, सीडीएसएल (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड), डिपॉजिटरी सर्विसेज आदि सेवाएँ प्रदान करता है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दुनिया का 12वा बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है, आउर जुलाई 2017 को इसका बाजार पूंजीकरण 2 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा था।

 

एनएसई क्या है?

एनएसई क्या है?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में स्थित है, यह भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। यह 1992 से अस्तित्व में आया और यहीं से इलेक्ट्रोनिक एक्सचेंज सिस्टम की शुरुआत हुई और पेपर सिस्टम खत्म हुआ।

एनएसई ने 1996 से निफ्टी की शुरुआत की, जो टॉप 50 स्टॉक इंडेक्स दे रहा था और यह तेजी से भारतीय पूंजी बाज़ार की रीड बना। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को 1992 को कंपनी के रूप में पहचान मिली और 1992 में इसे सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स एक्ट, 1956 के तहत कर भुगतान कंपनी के रूप में स्थापित किया गया।

 

NSE और NSDL

NSE और NSDL

एनएसडीएल (नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड) का गठन 1995 में निवेशकों को अपने बॉन्ड और शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्थानांतरित करने और रखने के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए किया गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 10 वां सबसे बड़ा स्टॉक शेयर बाज़ार है, और मार्च 2017 तक, इसका बाजार पूंजीकरण 1.41 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया था।

 

बीएसई और एनएसई में मुख्य अंतर

बीएसई और एनएसई में मुख्य अंतर

 

  • बीएसई और एनएसई दोनों भारत के बड़े शेयर बाज़ार हैं। बीएसई पुराना और एनएसई नया है।
  • टॉप स्टॉक एक्सचेंज में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 10वां स्थान है वहीं एनएसई का 11वां।
  • इलेक्ट्रॉनिक एक्चेंज सिस्टम पहली बार एनएसई में 1992 में और बीएसई में 1995 में शुरू किया गया।
  • एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 50 स्टॉक इंडेक्स दिखाता है वहीं बीएसई का सेन्सेक्स 30 स्टॉक एक्सचेंज दिखाता है।
  • बीएसई को 1957 में स्टॉक एक्सचेंज के रूप में पहचान मिली वहीं एनएसई को 1993 में पहचान मिली।

BSE और NSE के स्‍थापना को लेकर अंतर 

1) एनएसई भारत का सबसे बड़ा एक्सचेंज है, बीएसई सबसे पुराना है।
2) बीएसई 1875 में स्थापित हुआ, जब कि एनएसई 1992 में।
3) एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी है, जब कि बीएसई का सेन्सेक्स है। एनएसई में 1696 और बीएसई में 5749 कंपनियाँ सूचीबद्ध हैं।
4) इनकी ग्लोबल रैंक 11 और 10 है।

निष्कर्ष

निष्कर्ष

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों भारतीय पूंजी बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। रोज लाखों ब्रोकर और निवेशक इन स्टॉक एक्सचेंजों में ट्रेडिंग करते हैं। ये दोनों महाराष्ट्र के मुंबई में स्थापित हैं और सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) से मान्यता प्राप्त हैं।

English summary

What Is The Difference Between BSE And NSE?

Here you will know about the difference between BSE and NSE in Hindi. You will also know which is more better bse or nse.
Story first published: Wednesday, April 25, 2018, 12:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X