For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPF खाता धारक हैं तो आपके लिए है ये जरूरी खबर

By Ashutosh
|

EPF खाते को लेकर हमने आपको अब तक तमाम जानकारियां दी हैं। अब हम आपको EPF से जुड़ी कुछ अन्य बातें भी बताएंगे जिससे EPF खातों को लेकर आपकी तमाम उलझनें सुलझ जाएंगी। तो आइए एक-एक बिंदु के जरिए समझते हैं कि एक ईपीएफ खाता धारक को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

क्या है पीएफ खाता

क्या है पीएफ खाता

कर्मचारी प्रॉविडेंट फंड (EPF) यानि कर्मचारी भविष्य निधि सरकारी और गैर सरकारी नौकरीपेशा लोगों के लिए महत्वपूर्ण जमा खाता है। पेंशन का लाभ अधिकांश नौकरियों में नहीं ही मिलता है और इसलिए रिटायरमेंट के बाद यह किसी भी शख्स के लिए बेहद जरूरी निवेश साबित होता है जिसमें वह नौकरी के वर्षों में अंशदान करता है।

अपने पीएफ की राशि देखते रहें
 

अपने पीएफ की राशि देखते रहें

पीएफ की राशि के बारे में पता लगाने के लिए तमाम तरीके हैं। जिसमें आप मिस्डकॉल, एम सेवा एप, SMS और ऑनलाइन UAN पोर्टल पर जाकर अपने पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले UAN पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। फिर आप अपने मोबाइल नंबर को UAN पोर्टल में दर्ज कर दें। इसके बाद आप SMS और मिस्डकॉल के जरिए घर बैठे अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाकर आप अपना ईपीएफ पासबुक भी देख सकते हैं। इसके लिए पहले आपको UAN पर लॉगिन करना होगा फिर उसी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए आप अपना ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

EPF और EPS में अंतर

EPF और EPS में अंतर

हर ईपीएफ खाताधारक को ईपीएस और ईपीएफ में अंतर समझना चाहिए। ईपीएफ खाता धारक के अकाउंट में मिलने वाली राशि के बारे में समझना चाहिए। इसमें ईपीएस और ईपीएफ दो फंड होते हैं। EPF आपका प्रोविंडेट फंड होता है जबकि EPS आपकी पेंशन का हिस्सा होता है। EPS यानि की पेंशन की राशि आपको 58 साल की उम्र के बाद पेंशन के रुप में मिलती है।

तो नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ

तो नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ

अगर आप नौकरी के दौरान EPF का पूरा पैसा निकाल लेते हैं तो आपको पेंशन का लाभ नहीं मिलता है। EPFO ने भी अपने खाता धाकरों को समझाते हुए कहा है कि वह ईपीएफ से सिर्फ अंशदान निकालें पेंशन का फंड छोड़ दें।

कितना होता अंशदान

कितना होता अंशदान

पीएफ में अंशदान न केवल कर्मचारी द्वारा किया जाता है बल्कि एक मद नियोक्ता द्वारा भी जमा करवाया जाता है। ईपीएफ में से 8.33 फीसदी अंशदान पेंशन में जाता है और बाकी की राशि पीएफ में जाती है। ईपीएफ से पेंशन 58 साल की उम्र से मिलती है। पीएफ का पैसा बीमारी का इलाज, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर निकाल सकते हैं।

कब निकाल सकते हैं पीएफ

कब निकाल सकते हैं पीएफ

अगर दो महीने से बेरोजगार हैं तो पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं। पीएफ खाता खोलने के 5 साल के अंदर पैसे निकालने पर टैक्स लगता है।

आधार हुआ जरूरी

आधार हुआ जरूरी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने लगभग 4 करोड़ अंशधारकों के लिये आधार संख्या जमा करने की तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल 2017 कर दी है। इससे पहले ईपीएफओ (EPFO) ने आधार संख्या जमा करने की समयसीमा 31 मार्च 2017 तय की थी।

पीएफ पर 8.65 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज

पीएफ पर 8.65 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज

हाल ही में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की ओर से बयान आया है कि 2016-17 के लिए उनकी भविष्य निधि जमा पर 8.65 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। सरकार का यह ऐलान ऐसे समय आया है जब इस तरह की खबरें आ रही थीं कि वित्त मंत्रालय द्वारा श्रम मंत्रालय से ईपीएफ ब्याज दर को आधा प्रतिशत कम करने को कहा जा रहा है।

रिटायरमेंट के वक्त पीएफ खाता धारक को मिलेंगे 50 हजार रुपए

रिटायरमेंट के वक्त पीएफ खाता धारक को मिलेंगे 50 हजार रुपए

पीएफ (PF) के वे अंशधारक जो 20 साल या इससे अधिक समय तक अंशदान करते रहेंगे, उन्हें रिटायरमेंट के वक्त 50000 रुपए अतिरिक्त रकम (जिसे बोनस भी कह सकते हैं) मिलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस बाबत जानकारी दिए जाने के बाद कहा गया है कि सिफारिशों को सरकार की अनुमति के बाद लागू कर दिया जाएगा। इसे शुरू में दो वर्ष के लिए प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जाएगा और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी।

कैसे मिलेगा इसका लाभ

कैसे मिलेगा इसका लाभ

50 हजार रुपए का लाभ 20 साल से कम समय तक खाताधारक बने रहने पर इस अपवाद के तहत मिलेगा यदि अंशधारक आजीवन अक्षमता (विकलांगता) का शिकार हो गया हो। दरअसल सीबीटी ने अपनी बैठक में कर्मचारी जमा से जुड़ी बीमा योजना (ईडीएलआई) को संशोधित करने की सिफारिश की है। यह भी सिफारिश की गई है कि अंशधारक की मृत्यु हो जाने पर 2.5 लाख रुपए का न्यूनतम सम अश्योर्ड (निश्चित रकम) भी मुहैया करवाया जाए।

यूएएन के जरिए पता करें पीएफ जमा राशि

यूएएन के जरिए पता करें पीएफ जमा राशि

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इसमें जमा पैसे को रिटायरमेंट तक न ही निकाला जाए। वैसे आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे जमा हैं और यह नियमित रूप से जमा हो रहे या नहीं, जैसी तमाम जानकारियों के लिए आपको कोई लंबी चौड़ी कोशिश करने की जरूरत नहीं है। आप भविष्य निधि खाते में कितनी रकम है, यह इंटरनेट पर ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करके भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर हो।

English summary

Provident Fund (EPF) Contributors Must Know These Rules

Provident Fund (EPF) Contributors Must Know These Rules,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X