For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI में कौन-कौन से बचत खाते हैं जानिए यहां पर

By Pratima
|

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई तरह के सेविंग अकाउंट यानि बचत खाते हैं और उनमें अपनी तरह की सुविधा दी गयी है। बैंक के ग्राहक को कोई भी खाता या अकाउंट खुलवाते वक़्त उस अकाउंट की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए। जिससे उसे उस अकाउंट का सही फ़ायदा मिले, क्योंकि इन सब अलग-अलग बैंक अकाउंट में इनकी अलग तरह कि न्यूनतम राशि और सेवाएं उपलब्ध होती हैं। इसी तरह और भी अन्य खाते हैं जिनमें अलग-अलग तरह की सेवाएं हैं आइये जानते हैं उन खातों और उनमें मिलने वाली सेवाओं के बारे में।

 

सेविंग्स प्लस अकाउंट

सेविंग्स प्लस अकाउंट

सेविंग्स प्लस अकाउंट से सेविंग बैंक अकाउंट लिंक्ड हैं जिसमें 25,000 रुपये से अधिक की राशि किसी फिक्स्ड डिपोजिट में जमा कर दी जायेगी। इसमें 25,000 रुपये तक की न्यूनतम राशि को बनाए रखना जरुरी है। इसका मतलब यह है कि जहाँ आपको एसबी खाते में 4% ब्याज मिलता है वही एफडी में आपको 6% इंटरेस्ट मिलेगा। यही नहीं इस अकाउंट के साथ एक और खास बात है कि आप इसमें पैसा जमा करने की अवधि भी चुन सकते हैं।

बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट
 

बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट

यह अकाउंट 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है। इसमें व्यक्ति को अपना KYC फॉर्म जमा करना अनिवार्य है। इसके बिना यह अकाउंट नहीं खुल सकता है। यह ज्यादातर उन लोगों के लिए हैं जो गरीब हैं। साथ ही यह अकाउंट उनको प्रोत्साहन देता है वो बिना किसी दबाव के और बिना किसी फीस के इस अकाउंट को खुलवा सकें।

इस अकाउंट में जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं इसके साथ महीने में आप चार बार पैसा भी निकाल सकते हैं बैंक के एटीएम से और अन्य बैंक के एटीएम से। इसके साथ नियमित सेविंग बैंक खाते के अनुसार सेवा शुल्क आप से लिया जाएगा। इसमें आप या तो बेसिक सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं या फिर सेविंग एक्सेंट खुलवा सकते हैं।

 

युवा सेविंग बैंक अकाउंट

युवा सेविंग बैंक अकाउंट

यह अकाउंट 10 से 30 वर्ष के बच्चों के लिए हैं जो अपना बैंक अकाउंट खोलना चलते हैं। यह अकाउंट उन्हें आत्मनिर्भर होने का मौका देता है जिसमें उन्हें किसी भी तरह का बैंकिंग शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही उन्हें सारी सुविधाएँ जैसे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड सुविधा, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, चेक बुक जैसी सुविधाएँ मिलेंगी।

नाबालिगों के लिए सेविंग अकाउंट

नाबालिगों के लिए सेविंग अकाउंट

पहला कदम और पहली उम्मीद अकाउंट छोटे बच्चों के लिए हैं जिन्हे इंटरनेट बैंकिंग, और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधा इस अकाउंट के जरिये मिलती हैं। यह सिर्फ बच्चों को आधुनिक बैंकिंग के बारे में ही नहीं बताता है बल्कि पैसों की बचत कैसे की जाती है यह भी सिखाता है।

प्रीमियम बचत खाता

प्रीमियम बचत खाता

प्रीमियम सेविंग अकाउंट सेविंग बैंक अकाउंट का ही एनरिचेड यानी उससे समृद्ध अकाउंट है जिसमें कई सारी रियायते दी गयी हैं। इस अकाउंट को खोलने के लिए आपके पास 10000 / - तक की न्यूनतम राशि होनी चाहिए और ऑटो स्वीप 25000 /- होने पर किया जाएगा।

एसबीआई सैलरी अकाउंट

एसबीआई सैलरी अकाउंट

यह अकाउंट उन लोगों के लिए हैं जिनकी सलैरी या वेतन इस अकाउंट में नियमित रूप से आएगी। यह अकाउंट आप जीरो बैलेंस में खोल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इस खाते में अगर तीन महीने तक सैलरी नहीं आती है तो इसे सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाएगा और उसकी एक न्यूनतम राशि बनाए रखनी होगी है।

एसबीआई सेविंग अकाउंट पर टैक्सेशन

एसबीआई सेविंग अकाउंट पर टैक्सेशन

एसबीआई के सेविंग अकाउंट के बारे में तो हमने पता कर लिया। लेकिन अब जानते हैं कि इन सब अकाउंट कितना कर यानी टैक्स हमें देना पड़ेगा। अगर आपका एसबीआई सेविंग अकाउंट है और आप के अकाउंट में 10000 के ऊपर की राशि है तो उस पर टैक्स लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर अगर आपका FD अकाउंट है तो TDS लगेगा। तो अलग-अलग अकाउंट पर अलग-अलग तरह का टैक्स लगेगा।

नो फ्रिल अकाउंट

नो फ्रिल अकाउंट

नो फ्रिल अकाउंट उन लोगों के लिए सही है, जो खाता खोलने के लिए बैंकिंग मानकों और जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते। नो फ्रिल अकाउंट में बैंक में न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं होती, इसमें बैंक एटीएम की सुविधा देता है । लेकिन बैंक चेक बुक, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जरूरी सुविधा नहीं देता है। इस अकाउंट को खोलने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है लेकिन अकाउंट खोलने के लिए KYC फॉर्म को भरना पड़ता है।

English summary

What Are Different Types Of Savings Account In SBI?

State Bank of India provides different types of savings account serving a different purpose and need.
Story first published: Tuesday, December 12, 2017, 10:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X