For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paytm में BHIM UPI का इस्‍तेमाल कैसे करें?

By Pratima
|

BHIM UPI इंटरफेस की सर्विस अब पेटीएम द्वारा शुरु कर दी गई है। सरकार का भीम यूपीआई सर्विस को लेकर कहना है कि यूजर पेटीएम के एप से ही अपनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं। आपको बता दें की पेटीएम की यह सर्विस अभी सिर्फ एंड्रॉयड फोन के लिए है। इसका आईओएस वर्जन बाद में आएगा। यहां पर आपको पेटीएम की इस नई सर्विस को उपयोग करने का तरीका और फायदा बताएंगे।

यूजर खुद बना सकते हैं अपनी आईडी

यूजर खुद बना सकते हैं अपनी आईडी

उपयोगकर्ता एप्लिकेशन के माध्यम से अपना स्वयं का पेटीएम भीम यूपीआई आईडी बना सकते हैं। आईडी पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी किया जाएगा। साथ ही उपयोगकर्ता अपने मौजूदा यूपीआई आईडी को पेटीएम के साथ अन्य बैंक के साथ जोड़ सकते हैं।

सभी बैंकों में स्‍वीकार होगी पेटीएम BHIM UPI आईडी

सभी बैंकों में स्‍वीकार होगी पेटीएम BHIM UPI आईडी

एक रिर्पोट में कपनी ने कहा कि पेटीएम उपयोगकर्ता अपने किसी भी सेविंग अकाउंट को यूनिक पेटीएम भीम यूपीआई आईडी के साथ जोड़ सकते हैं और पैसे भेजना और स्वीकार करना शुरू कर सकते हैं। पेटीएम भीम यूपीआई आईडी सभी बैंकों और BHIM UPI एप्स में स्वीकार किए जाएंगे।

यहां पर आपको पेटीएम भीम यूपीआई का उपयोग करना बताएंगे-

 

स्‍टेप 1

स्‍टेप 1

पेटीएम एप के होम स्क्रीन पर भीम यूपीआई आइकन पर क्लिक करें यह पे और पासबुक ऑप्‍शन के पास एप के सबसे सेंटर में स्थित है।

स्‍टेप 2

स्‍टेप 2

एप खुद से एक यूनिक पेटीएम आईडी उत्पन्न करेगा जो आपके रजिस्‍टर फ़ोन नंबर से जुड़ा हुआ है। उदाहरण के लिए, यदि आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर 9123456789 है, तो यूपीआई आईडी को 9123456789@paytm के रूप में तैयार किया जाएगा।

स्‍टेप 3

स्‍टेप 3

पेटीएम यूपीआई आईडी के साथ अपने बैंक खाते को लिंक करें यदि आपका बैंक आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो पेटीएम खुद से सारी जानकारी ले लेगा।

एप एक यनिक यूपीआई क्यूआर कोड बनाएगा। यहां पर तीन ऑप्‍शन हैं- पैसे भेजें, पैसे का अनुरोध करें एवं स्कैन करें और भुगतान करें, जो स्वयं व्याख्यात्मक हैं। एप स्क्रीन के नीचे, दो टैब्स हैं जो लेनदेन की हिस्‍ट्री और यूपीआई रिक्‍वेस्‍ट को क्रमशः दिखाते हैं।

स्‍टेप 4

स्‍टेप 4

आप अपने यूपीआई आईडी, बैंक खाते या आधार विवरण दर्ज करके किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। वह बैंक खाता दर्ज करें जिसे आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं।

स्‍टेप 5

स्‍टेप 5

खाता संख्या, आईएफएससी कोड और ट्रांसफर की राशि जैसे चीजें वहां पर दर्ज करें।

स्‍टेप 6

स्‍टेप 6

पेमेंट को वेरीफाइ करके स्‍क्रीन पर मौजूद कंफर्म बटन पर क्लिक करें। इसे तरह से आपके पेमेंट की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

English summary

How to use Bhim UPI on Paytm?

Here you will know how to use Bhim UPI on Paytm.
Story first published: Wednesday, November 8, 2017, 15:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X