For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसे बचाने के 8 आसान तरीके

By Pratima
|

किसी के पास कम तो किसी के पास ज्‍यादा, पैसा हर किसी के पास होता है, लेकिन पैसा बचाना हर किसी को नहीं आता है। पैसे की बचत करना एक बड़ा टास्‍क है क्‍योंकि हर किसी के लिए यह करना काफी मुश्किल है। यहां पर आपको स्‍टेप वाइ स्‍टेप पैसे बचाने के तरीके बताएंगे जो कि शायद आपके लिए भी फायदेमेंद साबित हो सके।

 

अपने खर्चों का रिकॉर्ड रखें

अपने खर्चों का रिकॉर्ड रखें

पैसे बचाने का पहला तरीका है कि सबसे पहले यह पता कीजिए कि आप कितना खर्च करते हैं। छोटे से बड़े हर खर्च को ट्रैक कीजिए। चाहे फिर वो न्‍यूज पेपर का बिल हो या स्‍नैक्‍स को खरीदने में खर्च हुआ 10 रुपए हो। एक बार अगर आप सभी खर्चों का रिकॉर्ड बना लेंगे तो अगले महीने इसे बनाने में ज्‍यादा मेहनत नहीं करना होगा और सबकुछ आपके संज्ञान में रहेगा।

बजट बनाइए

बजट बनाइए

एक बार जब आपको पता चल जाएगा कि महीने में लगभग आपका कितना खर्च होता है तो फिर उसके बाद आप उस रिकॉर्ड के अनुसार बजट बना सकते हैं। बजट बनाने के बाद सामान्‍य खर्चे और लिमिट से ज्‍यादा होने वाले खर्चों को कंट्रोल कर सकते हैं।

पैसे बचाने का प्‍लान करें
 

पैसे बचाने का प्‍लान करें

अब जब की आपका बजट तैयार हो गया है। तो बचत की एक कैटेगरी आपको शुरु कर देना चाहिए। अपनी आय का 10 से 15 प्रतिशत बचत करने का प्रयास करें। अगर आपके खर्चे बहुत ज्‍यादा हैं तो आप बचत नहीं कर सकते हैं। इन खर्चों से छुटकारा पाने के लिए आपको अनउपयोगी चीजों जैसे कि मनोरंजन और खाने-पीने की चीजों में थोड़ा कटौती करना होगा।

ऐसी चीज को चुनें जिसके लिए बचत करना चाहते हैं

ऐसी चीज को चुनें जिसके लिए बचत करना चाहते हैं

बचत करने से पहले सबसे पहले आप यह करें कि उस चीज को फिक्‍स कर लें जिसके लिए आप बचत करना चाहते हैं। एक बार आपका लक्ष्‍य बन जाएगा तो फिर बचत करना आसान हो जाएगा। जैसे कि घर खरीदने के लिए बचत, कार या बाइक के लिए या फिर कोई अन्‍य एक्‍सपेंसिव चीज के लिए आप बचत कर सकते हैं जो कि भविष्‍य में आपके काम आ सके।

यहां पर आपको कुछ उदारण से बता रहे हैं शॉर्ट टर्म और लॉन्‍ग टर्म के बचत के लिए

शार्ट टर्म 1 से 3 साल तके लिए
इमरजेंसी फंड
वेकेशन
कार के लिए डाउनपेमेंट

लॉन्‍ग टर्म 4 साल से और ज्‍यादा के लिए
रिटार्यमेंट
बच्‍चों की पढ़ाई
घर के लिए डाउन पेमेंट

 

अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करें

अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करें

आपके लिए कौन सी चीज ज्‍यादा जरुरी है भविष्‍य में आपके लिए क्‍या आवश्‍यक होगा। घर, बच्‍चे, पैरेंट्स, पढ़ाई और शादी आपके लिए किसकी कितनी प्राथमिकता है उस हिसाब से बचत और खर्च कीजिए। इसलिए लॉन्‍ग टर्म की बचत पर ज्‍यादा ध्‍यान दें।

सही जगह पर लगाएं पैसे

सही जगह पर लगाएं पैसे

बचत करने के लिए आपको कहीं न कहीं निवेश करना होता है। या फिर आपको एक फिक्‍स जगह पर अपने पैसे रखने होते हैं जहां पर आपको सही ब्‍याज दर और मुनाफा मिले। इसलिए पैसे डालने से पहले उस बचत खाता या निवेश टूल की अच्‍छे से जानकारी प्राप्‍त कर लें।

आटोमैटिक सेविंग अकाउंट बनाएं

आटोमैटिक सेविंग अकाउंट बनाएं

कई सारे ऐसे बचत खाते या बचत योजनाएं होती हैं जहां पर आपकी सैलरी से ही हर महीने खुद व खुद कुछ रुपए कट जाते हैं। तो आपको उस बचत खाते का चुनाव करके हर महीने के लिए एक राशि फिक्‍स करनी होगी।

बचत की ग्रोथ को देखें

बचत की ग्रोथ को देखें

जब आप बचत करना शुरु ही कर दिए हैं। तो पैसे बचाने के साथ-साथ उसकी ग्रोथ भी देखें। यानी कि आप जिस किसी खाते में अपना पैसा रखें हैं या जिस किसी जगह पर अपना पैसा निवेश किए हैं वहां पर कितनी एक्‍सट्रा इनकम मिल रही है उसका भी ध्‍यान रखें।

English summary

How to save money?

This step by step guide to money saving habits can help you to develop a realistic saving plan.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X