For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आप भी जानिए भारतीय कंपनियों के रियल फैक्‍ट्स के बारे में

By Pratima
|

क्‍या आप जानते हैं कि भारत में कौन सी कम्‍पनी प्रति कर्मचारी के हिसाब से सबसे ज्‍यादा मुनाफा अर्जित करती है? टीसीएस? आरआईएल? नहीं...। हाल ही में फॉरेन ब्रोक्रेज CLSA ने भारत को लेकर कुछ रोचक तथ्‍य प्रस्‍तुत किए हैं जिसमें 76 कम्‍पनियों को शामिल किया गया है, ये सभी कम्‍पनियां भारत की टॉप कम्‍पनियां हैं जिनका मार्केट कैप्‍टीलाइजेशन में 1 ट्रिलियन के लिए सम्मिलत खाता था।

यहां पर आपको FY17 वार्षिक रिर्पोट के तथ्‍यों के बारे में बताया जा रहा है:

कर्मचारियों की सर्वाधिक संख्‍या

कर्मचारियों की सर्वाधिक संख्‍या

टीसीएस और कोल इंडिया में भारत की किसी भी कम्‍पनी से ज्‍यादा कर्मचारी काम करते हैं। जिसमें 3 लाख से ज्‍यादा लोग स्‍थायी नौकरियों पर हैं।

बड़े कमर्चारी

बड़े कमर्चारी

वित्‍तीय और तकनीकी कम्‍पनियां मिलकर एक साथ 40 प्रतिशत से ज्‍यादा वर्कफोर्स को काम देती हैं।

सबसे उम्रदराज सीईओ
 

सबसे उम्रदराज सीईओ

आईपीसीए लैब्‍स के सीईओ, मिस्‍टर प्रेमचंद गोधा की आयु 70 वर्ष है जो कि इस कम्‍पनी में सबसे उम्रदराज एग्जिक्‍यूटिव हेंड हैं।

महिला कर्मचारी

महिला कर्मचारी

टीसीएस में सबसे ज्‍यादा महिला कर्मचारी हैं। इस कम्‍पनी में कुल 34 प्रतिशत से भी ज्‍यादा महिला कर्मी हैं। तो वहीं इंफोसिस में महिला कर्मचारियों का अनुपात 36 प्रतिशत है।

वेतन में कमी

वेतन में कमी

वैसे तो हर कम्‍पनी के वेतन में बढोत्‍तरी होती है लेकिन M&M एक ऐसी कम्‍पनी है जिसमें वित्‍तीय वर्ष 2016 में FY17 की रिर्पोट के अनुसार काफी घाटा हुआ है।

महिला भागीदारी

महिला भागीदारी

वित्‍तीय वर्ष 2017 में महिलाओं की भागीदारी में कुल 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो कि 2016 में 21.6 प्रतिशत ही थी। यानी कि 2016 के मुकाबले 2017 में महिलाओं की भागीदारी 1.4 प्रतिशत बढ़ी है।

वार्षिक रिपोर्ट का औसत आकार

वार्षिक रिपोर्ट का औसत आकार

FY17 की वार्षिक रिपोर्ट से अधिक एक सूची से वार्षिक रिर्पोट प्रति पेज की औसत संख्‍या, 274 पेज है।

सबसे अधिक हायरिंग बढोत्‍तरी

सबसे अधिक हायरिंग बढोत्‍तरी

बैंक के क्षत्र में 2017 वार्षिक वर्ष में 34 प्रतिशत अधिक हायरिंग हुई है और स्‍टॉफ कॉस्‍ट भी बढाकर 39 प्रतिशत कर दी गई है।

सबसे लम्‍बी वार्षिक रिपोर्ट

सबसे लम्‍बी वार्षिक रिपोर्ट

आरआईएल की वार्षिक रिपोर्ट कुल 460 पेजों की होती है।

सबसे ज्‍यादा आय

सबसे ज्‍यादा आय

एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की आय भारत में सबसे अधिक होती है।

डिमोनेटाइजेशन शब्‍द का इस्‍तेमाल

डिमोनेटाइजेशन शब्‍द का इस्‍तेमाल

61 कम्‍पनियों ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 469 बार इस शब्‍द का इस्‍तेमाल किया है। सबसे ज्‍यादा एसबीआई ने इस शब्‍द का इस्‍तेमाल 29 बार किया है।

पीएसयू बैंकों में नौकरियां

पीएसयू बैंकों में नौकरियां

कैनरा बैंक, पीएनबी, सिंडिकेट बैंक और विजया बैंक में नौकरियों में सबसे ज्‍यादा विकास हुआ है इसमें 5 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है।

सबसे छोटी वार्षिक रिपोर्ट

सबसे छोटी वार्षिक रिपोर्ट

कोल इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट मात्र 140 पेजों की होती है।

जीएसटी शब्‍द का इस्‍तेमाल

जीएसटी शब्‍द का इस्‍तेमाल

56 कम्‍पनियों ने 351 बार जीएसटी शब्‍द का इस्‍तेमाल अपनी वार्षिक रिपोर्ट में किया है जिसमें आरआईएल ने सबसे ज्‍यादा बार इसका प्रयोग किया है।

सब्सिडरी अकाउंट के साथ सबसे लम्‍बी वार्षिक रिपोर्ट

सब्सिडरी अकाउंट के साथ सबसे लम्‍बी वार्षिक रिपोर्ट

L&T's की सब्सिडरी के साथ वार्षिक रिपोर्ट कुल 5,150 पेजों की है।

वेतन में अंतर

वेतन में अंतर

हीरो कम्‍पनी में सीईओ और एडी की सैलरी, कर्मचारियों से 731 गुना है जबकि पीएसयू में 2.5 गुना होती है।

सीईओ की सबसे कम सैलरी

सीईओ की सबसे कम सैलरी

एसबीआई, बैंक ऑफ बडौदा और कॉरपोरेशन बैंक के सीईओ की सैलरी सबसे कम होती है जो कि 3 मिलियन होती है।

ऑनलाइन एप्‍परेल सेल्‍स

ऑनलाइन एप्‍परेल सेल्‍स

लगभग 9 प्रतिशत परिधानों की बिक्री ऑनलाइन होती है। भारत के कुल व्‍यापार में 30 प्रतिशत हिस्‍सा कपडों के व्‍यापार का है।

ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान

ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान

सीईएससी के लिए, 28.5 प्रतिशत बिल का भुगतान ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन किया जाता है जो कि वित्‍तीय वर्ष 17 के आंकडे हैं। जबकि 2016 में यह आंकडा 17.2 प्रतिशत है।

ऑनलाइन मूवी टिकटिंग

ऑनलाइन मूवी टिकटिंग

पीवीआर के लिए, 2017 में ऑनलाइन मूवी टिकटिंग में 45 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई, जबकि 15 में यह आंकडा 26 प्रतिशत था।

निम्‍न-आय हाउसिंग लोन

निम्‍न-आय हाउसिंग लोन

एक्सिस बैंक में सबसे निम्‍न आय हाउसिंग लोन दिया जाता है जिसे आशा लोन कहा जाता है जोकि वित्‍तीय वर्ष 2017 में 66 प्रतिशत तक पहुंच जाता है।

स्‍टील कपेक्‍स

स्‍टील कपेक्‍स

स्‍टील उद्योग में जेएसडब्‍ल्‍यू मार्च 2020 तक 23 MTPA के लिए स्‍टील की क्षमता को बढ़ाने के लिए 268 बिलियन रुपए का निवेश करने के लिए योजनाबद्ध है।

अक्षय ऊर्जा फोकस

अक्षय ऊर्जा फोकस

एशियन पेंट के लिए, अपने रंग-निर्माण स्थानों पर कुल ऊर्जा आवश्यकताओं का 22% अक्षय ऊर्जा से मिलता था।

कार्बन फुटप्रिंट में कमी

कार्बन फुटप्रिंट में कमी

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अक्षय ऊर्जा के हिस्से को 28% तक बढ़ा दिया। विनिर्माण स्‍थानों में इसका कार्बन फुटप्रिंट, 13 प्रतिशत तक नीचे हो जाता है।

डाटा विश्लेषण उपयोग

डाटा विश्लेषण उपयोग

मैरिको के लिए, डाटा विश्‍लेषण 350 मिलियन रुपए से अधिक बिक्री बचत का अनुकूलन किया गया है।

फ्लेक्‍सी नौकरी सृजन

फ्लेक्‍सी नौकरी सृजन

सूचीबद्ध फ्लेक्‍सी जॉब प्रदाता - क्‍वेस कॉर्प, टीम लीज़ और एसआईएस - इन दोनों में मिलाकर 0.43 मिलियन कर्मचारी है जो कि भारत में किसी भी सूचीबद्ध कम्‍पनी से अधिक हैं।

English summary

Guess, which Indian firm has highest earnings per employee!

Do you know which company in India has highest earnings per employee? TCS? RIL? Wrong! Foreign brokerage CLSA has come out with some interesting facts about 76 top Indian companies that together account for $1 trillion in market capitalization.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X