For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मिलिए देश की पहली कमोडिटी बिजनेस वुमन दीपाली से

By Pratima
|

आईएएस ऑफिसर का सपना अपनी आंखों में लिए एक छोटी बच्‍ची को जब पता चलता है कि वह अपना सपना पूरा नहीं कर सकती है तो वह क्‍या करेगी? या तो पढ़ाई छोड़ देगी या बच्‍ची की शादी हो जाएगी। पर इस बच्‍ची ने हार नहीं मानी भले ही वह अपना सपना पूरा नहीं कर पायी लेकिन उसने अपना हौसला नहीं टूटने दिया और अपनी मंजिल की ओर बढ़ चली। जी हां हम बात कर रहे हैं 28 वर्षीय दीपाली की। जो कि आज कामोडिटी कारोबार में अपना नाम दर्ज करवा कर देश भर की महिलाओं के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं। दीपाली ग्‍वालियर की रहने वाली हैं और इंदौर से अपना कमोडिटी का कारोबार कर रही हैं।

देश की पहली कमोडिटी बिजनेस वुमन

देश की पहली कमोडिटी बिजनेस वुमन

दीपाली ने ग्‍वालियर के बाद इंदौर में अपने कारोबार को जमाया और पुरुषों के दबदबे वाले कमोडिटी बिजनेस में पैर जमा लिया। अब वह देश की पहली कमोडिटी बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। इन्‍होंने अपने फर्म को इंदौर में रजिस्‍टर कराया है और वह गेहूं का व्‍यापार कर रही हैं।

टूटा आईएएस ऑफिसर बनने का सपना

टूटा आईएएस ऑफिसर बनने का सपना

दीपाली बचपन में आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन जब वह 12वीं में पढ़ रही थीं तभी उनके पिता को बिजनेस में काफी घाटा हो गया। आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने की वजह से वह दीपाली को पढ़ाने में असमर्थ हो गए। आईएएस बनने का सपना टूटने के बाद दीपाली ने कमोडिटी के कारोबार को चुना और ब्रोकर के रुप में अपनी पहचान बना ली।

बास्‍केटबॉल और हैण्‍डबॉल में नेशनल चैम्पियन

बास्‍केटबॉल और हैण्‍डबॉल में नेशनल चैम्पियन

दीपाली पढ़ाई में ही नहीं बल्कि खेल-कूद में भी काफी एक्टिव हैं। वह बॉस्‍केटबॉल और हैंडबॉल में नेशनल चैंपियन हैं।

गेहूं के व्‍यापार में कमाया नाम

गेहूं के व्‍यापार में कमाया नाम

दीपाली ने इंदौर कमोडिटी मार्केट में जय लक्ष्‍मी फूड्स नाम से अपने फर्म को रजिस्‍टर कराया है। वह दिन रात मेहनत कर रही हैं और मार्केट के अनुभवी लोगों से व्‍यापार की बारीकियां समझ रही हैं। इस बाजार में करीब 1,500 रजिस्‍टर्ड ट्रेडर्स हैं और सभी दीपाली की मदद करते हैं।

60 करोड़ रुपए का बिजनेस

60 करोड़ रुपए का बिजनेस

एक कंपनी में नौकरी करते हुए दीपाली गेहूं के सैंपल भेजतीं और ऑर्डर लेती थीं और सप्‍लाई के समय खुद मार्केट भी जाती थीं। अब वह अपने फर्म में भी इसी तरह सक्रियता से काम कर रही हैं और पिछले 3 सालों में 60 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी हैं।

टिफिन सर्विस में भी अजमाया था हाथ

टिफिन सर्विस में भी अजमाया था हाथ

सिंधिया स्‍कूल की स्‍टूडेंट रहीं दीपाली ने पढ़ाई जारी रखने और परिवार की सहायता के लिए कई कंपनियों में नौकरी भी। इसके अलावा टिफिन सर्विस में भी हाथ अजमाया।

English summary

Meet First Indian commodity business woman Dipali

Meet First Indian commodity business woman Dipali.
Story first published: Tuesday, August 22, 2017, 17:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X