For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसे नहीं बचते हैं, तो अपनाएं ये 8 टिप्स

By Ashutosh
|

आज के वक्त में पैसे बचाना सबसे बड़ी कला है। एक नौकरी पेशा व्यक्ति के सामने हजार तरह के खर्चे होते हैं और उन्ही खर्चों के बाद उसे पैसे भी बचाने होते हैं। यहां हम आपको कुछ तरीक बताएंगे जिन्हें अपना कर आप हर महीने 5 हजार रुपए से अधिक की बचत कर सकते हैं।

 

ऑनलाइन खरीदारी

ऑनलाइन खरीदारी

ऑफलाइन शॉपिंग को अलविदा कहें और ऑनलाइन शॉपिंग करें। ऑनलाइन शॉपिंग आपको पैसे बचाने में मदद करती है। अब सब्जियों से लेकर स्मार्टफोन तक सभी उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आप कीमतों की तुलना करके ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। ऑफर, छूट, फ्री डिलीवरी चार्जेज़ आदि देखकर खरीदारी करना अधिक लाभदायक रहेगा।

होटल से बचें और सब्ज़ियां खाएं

होटल से बचें और सब्ज़ियां खाएं

अपने दैनिक होटल के खाने को फलों और सब्ज़ियों से बदलें। ये चीज़ें अधिक पौष्टिक भी होती हैं। सब्ज़ियां, मेवे और फल खाने से अस्वास्थ्यकर तथा नशा बन चुके स्नैक्स पर खर्च होने वाला आपका धन बच सकता है।

पुराना सामान खरीदें और बेचें
 

पुराना सामान खरीदें और बेचें

पुराना सामान नए की तुलना में हमेशा सस्ता होता है। इसी तरह आप पुराना सामान बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। पुरानी किताबों, मोबाइल फोन और बिजली से चलने वाले उपकरणों की बहुत मांग है। इन सभी को फेंकने की बजाय आप बेचकर अतिरिक्त धन कमा सकते हैं।

पैकेज में कमी करें

पैकेज में कमी करें

अपने घर पर टीवी और इंटरनेट के सामने बिताए जाने वाले समय के बारे में सोचें। क्या सच में आपको प्रतिदिन एक घंटे के आराम के लिए 500 चैनलों की आवश्यकता है? यदि समय इतना ही कम है तो अपना पैकेज छोटा करें। अपने केबल/सैटेलाइट टीवी और इंटरनेट पैकेज को छोटा करें।

थोक भंडारों पर जाएं

थोक भंडारों पर जाएं

सभी वस्तुएं ऑनलाइन खरीदनी संभव नहीं होती हैं। होलसेल स्टोर तथा फैक्टरी आउटलेट से सामान खरीदने पर आपकी जेब कम हल्की होगी। आप मौसम के आखिर में लगने वाली सेल, गर्मियों के सामान की क्लीयरेंस सेल आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल बिल में कटौती करें

मोबाइल बिल में कटौती करें

आज कल तमाम टेलीकॉम ऑपरेटर्स आपको सस्ती कॉलिंग और इंटरनेट का ऑफर दे रहे हैं। इसमें से आप कोई भी एक ऑपरेटर चुन लीजिए जिसमें डेटा और कॉलिंग की दर बेहद सस्ती हो। साथ ही परिवार के सदस्यों को भी वही सस्ती सर्विस चुनने के बारे में कहें इससे आप प्रति माह 3 हजार रुपए तक आसानी से बचा सकते हैं।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें

अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आपको अपने ऑफिस आने-जाने के लिए खुद के वाहन के बजाय पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का प्रयोग करना चाहिए। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे शहरों में मेट्रो रेल की सर्विस का तेजी से विस्तार हो रहा है। मेट्रो में सफर करने से आपके पैसे और समय दोनों की बचत होती है। वहीं अगर आपके शहर में बस सर्विस की सुविधा है तो आप उसका भी प्रयोग कर सकते हैं।

कार पूल करें

कार पूल करें

आप अपनी बचत को और बढ़ाने के लिए कार पूल का प्रयोग कर सकते हैं, इसमें आप 4-5 लोग एक ही कार में आसानी से अपने ऑफिस जा सकते हैं। साथ ही पेट्रोल-डीजल के खर्चों को आपस में बांट सकते हैं। बड़े शहरों में ये तरीका तेजी से आजमाया जा रहा है।

English summary

8 Smart Tips To Save Money

Everyone like to have some extra money in their wallet. Are you looking for more ways to trim a little money from your budget?
Story first published: Monday, August 28, 2017, 14:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X