For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलोवेरा का बिजनेस: कम लागत, लाखों का मुनाफा, पढ़ें पूरी जानकारी

एलोवेरा की खेती कैसे होती है, एलोवेरा की खेती में क्या लागत आती है और एलोवेरा की खेती से कितनी कमाई कर सकते हैं?

By Ashutosh
|

आप हमेंशा ही नए बिजनेस आईडिया के बारे में खोजबीन करते रहते हैं पर क्या आपने कभी खेती को बिजनेस के नजरिए से देखने की कोशिश की है, हो सकता कि हो पर ज्यादातर मामलों में लोग खेती को अभी भी बिजनेस नहीं मानते हैं। आज हम आपको एक एक नया बिजनेस आइडिया देंगे जो कि खेती से जुड़ा हुआ होगा, इस बिजनेस आइडिया में सबसे अच्छी बात ये है कि लागत सिर्फ एक बार लगेगी और मुनाफा 3 से 5 साल तक होता रहेगा। शायद कि किसी और बिजनेस में इस तरह का मुनाफा आपने पहले कभी देखा हो। तो आइए आपको बताते हैं एलोवेरा की खेती कैसे होती है, एलोवेरा की खेती में क्या लागत आती है और एलोवेरा की खेती से कितनी कमाई कर सकते हैं।

क्या है एलोवेरा ?

क्या है एलोवेरा ?

सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि आखिर एलोवेरा है क्या? एलोवेरा एक तरह का पौधा है जिसकी पत्तियों में खास तरह का द्रव रहता है जिसके तमाम फायदे हैं। एलोवेरा का रस त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होता है इसीलिए तमाम बड़ी कंपनियां एलोवेरा के रस से जेल बनाकर बाजार में बेचती हैं। तो इस लिहाज से एलोवेरा का मार्केट बहुत बड़ा है सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एलोवेरा के जेल की खासी डिमांड है ऐसे में एलोवेरा का बिजनेस या कहें कि खेती आपके लिए सिर्फ और सिर्फ फायदे का सौदा साबित होगी।

कैसे करें एलोवेरा की खेती

कैसे करें एलोवेरा की खेती

एलोवेरा की खेती के लिए आपको शुरुआत में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा। यहां हम आपको बता दें कि एलोवेरा की के पौधे एक बार लगाए जाने के बाद 3-5 साल कर के लिए खेत में रहते हैं। इसलिए आपको सिर्फ शुरुआत में ही पैसे लगाने होंगे बाद में सिर्फ मुनाफा ही मिलेगा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मुताबिक एलोवेरा की खेती के लिए एक हेक्टेयर में प्लांटेशन का खर्च करीब 30 हजार रुपए तक आता है और मजदूरी 30-40 हजार रुपए यानि कि 60-70 हजार रुपए के शुरुआती निवेश में आप एलोवेरा की खेती कर सकते हैं।

एलोवेरा की खेती से जुड़ी अन्य जानकारी

एलोवेरा की खेती से जुड़ी अन्य जानकारी

एलोवेरा की खेती कम पानी में हो जाती है, ज्यादा पानी से पत्तियां खराब हो जाती हैं। एलोवेरा की सिंचाई के लिए ड्रिप एरिगेशन तकनीक का प्रयोग करें। एलोवेरा के पौधों को एक निश्चित दूरी पर लगाएं। ये दूरी 50 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए। एलोवेरा की खेती में कीटनाशक का प्रयोग कर सकते हैं साथ ही उर्वरक के लिए गोबर की खाद का प्रयोग करें।

बाजार में एलोवेरा का दाम

बाजार में एलोवेरा का दाम

एक बार एलोवेरा की फसल हो जाने के बाद आपको बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिल सकती है। एक किलो एलोवेरा की कीमत 5-6 रुपए पड़ती है। एक बीघे में इसके 2500 पौधे लगते हैं इस तरह है आप आराम से एक बीघे खेत से 15 से बीस हजार रुपए प्रति छमाही कमा सकते हैं।

एलोवेरा के जूस से कैसे कमाएं करोड़ों

एलोवेरा के जूस से कैसे कमाएं करोड़ों

एलोवेरा की पत्तियों को बेचने के अलावा आप एलोवेरा का जूस भी बेच सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा आमदनी भी होगी। एलोवेरा का जूस 150-200 रुपए लीटर तक बिकता है और इसे निकालने का खर्च सिर्फ 50 रुपए तक आता है। हालांकि जूस निकालने की मशीन लगाने का खर्च ज्यादा है और इसके लिए आपको 7-8 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

English summary

How to start aloe Vera farming In India

How to Start Commercial Aloe Vera Farming, The major aloe vera producing States In India, Rajasthan, Andhra Pradesh, Gujarat, Tamil Nadu, Maharashtra, and Kerala.
Story first published: Monday, July 24, 2017, 15:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X