For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: जानें शर्तें और आवेदन की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सामाजिक कल्‍याण से जुड़ी हुई एक अनोखी योजना है। यह योजना नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा 1 मई 2016 में उत्‍तर प्रदेश के बलिया में लॉन्‍च की गई थी।

By Pratima
|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सामाजिक कल्‍याण से जुड़ी हुई एक अनोखी योजना है। यह योजना नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा 1 मई 2016 में उत्‍तर प्रदेश के बलिया में लॉन्‍च की गई थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को भारत में एलपीजी गैस प्रदान करने का प्रवधान देती है। जिसका उद्देश्‍य है ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी और कंडे की वजह से होने वाले धुएं को खत्‍म करना और गांव को स्‍वच्‍छ रखना।

ये है लक्ष्‍य

ये है लक्ष्‍य

इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से संबंधित महिलाओं को ही एलपीजी कनेक्‍शन दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत जब से यह योजना लागू हुई है उसके 3 साल में 5 करोड़ BPL परिवारों को फ्री में LPG कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य है।

तो वहीं उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देने का टारगेट सरकार निर्धारित समय से 7 महीने पहले पूरा करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 8 करोड़वां कनेक्शन लाभार्थी को सौपेंगे।

प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना (PMUY) को 1 मई 2016 को लॉन्च किया गया। तब 5 करोड़ परिवारों के महिला सदस्यों के नाम मार्च 2019 तक कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था। बाद में टारगेट को बड़ा करते हुए मार्च 2020 तक 8 करोड़ कनेक्शन बांटने का दावा किया गया।

 

क्‍या है उद्देश्‍य

क्‍या है उद्देश्‍य

PMUY योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य है पूरे भारत में स्‍वच्‍छ इंधन के उपयोग को बढ़ावा देना और यह तभी संभव है जब हर व्‍यक्ति एलपीजी गैस कनेक्‍शन का इस्‍तेमाल करेगा। साथ ही इस योजना को लॉन्‍च करने का उद्देश्‍य यह है भी है कि इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। कुछ अन्‍य जानिये आगे

 

  • शुद्ध इंधन के प्रयोग से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य सुधार में मिलेगा लाभ 
  • अशुद्ध जीवाश्‍म ईंधन के प्रयोग न करने से सुधरेगा स्‍वास्‍थ्‍य 
  • धुएं की वजह से बनने वाले अशुद्ध खाने से होने वाली मृत्‍यु में आएगी कमी 
  • बच्‍चों में होने वाली स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बीमारियां से मिलेगा छुटकारा

 

 

जानें PMUY के लिए कैसे करें आवेदन

जानें PMUY के लिए कैसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बीपीएल परिवार की कोई भी योग्‍य महिला एलपीजी गैस के फ्री कनेक्‍शन के लिए आवेदन कर सकती है। इसके लिए आपको केवायसी फार्म भर कर नजदीक के एलपीजी केंद्र में जाकर जमा करना होगा। इसके लिए 2 पेज का फॉर्म, जरुरी दस्‍तावेज, अपने बारे में जानकारी जैसे कि नाम, पता, जनधन बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि की जरुरत पड़ेगी।

यह भी है जरुरी

यह भी है जरुरी

उज्ज्वला योजना को प्राप्‍त करने के लिए आपको आवेदन करते समय यह भी अंकित करना होगा कि आपको 14.2 किलोग्राम या 5 किलोग्राम का सिलेंडर चाहिए। आवेदन पत्र प्राप्‍त करने के लिए आप ऑनलाइन उज्ज्वला की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। तो वहीं ऑफलाइन आप नजदीकी एलपीजी केंद्र में जाकर प्राप्‍त कर सकते हैं।

जरुरी दस्‍तावेज

जरुरी दस्‍तावेज

आवेदन करने से पहले आप एक बार यह समझ लीजिए कि आपको कौन-कौन से जरुरी दस्‍तोवेज आवेदन पत्र के साथ संलग्‍न करने पड़ेंगे।

1. पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्‍यक्ष द्वारा अधिकृत BPL कार्ड
2. बीपीएल राशन कार्ड
3. फोटो आईडी जैसे कि आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी
4. पासपोर्ट साइज की एक फोटो
5. राशन कार्ड की प्रति आदि

 

कौन है उज्ज्वला योजना का पात्र

कौन है उज्ज्वला योजना का पात्र

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसके पात्र होना आवश्‍यक है आपको बताएंगे कौन इस योजना का लाभ ले सकता है।

 

  • आवेदक का नाम SECC-2011 के डाटा में होना चाहिए। 
  • आवेदक एक महिला होनी चाहिए जिसकी उम्र 18 साल से कम ना हो। 
  • महिला बीपीएल परिवार से संबंधित होनी चाहिए। 
  • महिला का एक बचत खाता किसी राष्‍ट्रीय बैंक में होना अनिवार्य है। 
  • आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले से ही कोई भी एलपीजी कनेक्‍शन नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और और बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।

 

 

इन राज्‍यों में अब तक लॉन्‍च हो चुकी है उज्ज्वला योजना

इन राज्‍यों में अब तक लॉन्‍च हो चुकी है उज्ज्वला योजना

उत्‍तर प्रदेश
राजस्‍थान
गुजरात
उत्‍तराखंड
उड़ीसा
बिहार
मध्‍यप्रदेश

योजना के अंतर्गत इतने कनेक्‍शन दिए जा चुके हैं अब तक

योजना के अंतर्गत इतने कनेक्‍शन दिए जा चुके हैं अब तक

उत्‍तर प्रदेश - 34 लाख
मध्‍यप्रदेश - 13 लाख
राजस्‍थान - 12 लाख
बिहार - 10.2 लाख
पश्चिम बंगाल- 7 लाख
गुजरात- 5 लाख
उड़ीसा- 4.8 लाख
चंडीगढ़- 3 लाख
महाराष्‍ट्र- 2.7 लाख
हरियाणा- 4 लाख
तमिलनाडू- 1.4 लाख

वित्‍तीय सहायता

वित्‍तीय सहायता

योजना के अंतर्गत भारत सरकार प्रत्‍येक पात्र बीपीएल परिवार को 1600 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जो कि गैस कनेक्‍शन खरीदने के लिए होगी। साथ ही स्‍टोव खरीदने और पहली बार सिलेंडर भरवाने के लिए आने वाले खर्च को अदा करने के लिए किस्‍तों की सुविधा भी प्रदान किया जाएगा।

3 वर्ष तक चलेगी योजना

3 वर्ष तक चलेगी योजना

योजना के लागू होने की तारीख से लेकर अलग-अलग राज्‍यों में यह योजना 3 साल तक चलेगी। आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन चलाई जा रही है। इस तरह की यह पहली योजना है। ज्‍यादा जानकारी के लिए आप पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की वेबसाइट http://www.petroleum.nic.in/docs/UJJWALA.pdf पर भी जा सकते हैं ।

English summary

What is PMUY? How is it work for different scheme under bpl?

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana is an ambitious social welfare scheme of Narendra Modi Government launched on 1st May 2016 from Ballia in Uttar Pradesh.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X