For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया के 10 ऐसे देश जहां पर मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी

दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां पर कॉस्‍ट ऑफ लिविंग में बहुत ज्‍यादा अंतर है। तो वहीं सैलरी स्‍ट्रक्‍चर में भी काफी अंतर है।

|

अगर आपका दोस्‍त और आप एक ही जॉब कर रहे हैं लेकिन दोस्‍त को आपसे कई गुना ज्‍यादा पैसे मिल रहे हैं तो आप इस पर क्‍या कहेंगे? हम आपको बताते हैं इसकी वजह यह है कि जहां आप जॉब करते हैं वह वहां नहीं किसी और देश में जॉब करता है। दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां पर कॉस्‍ट ऑफ लिविंग में बहुत ज्‍यादा अंतर है। तो वहीं सैलरी स्‍ट्रक्‍चर में भी काफी अंतर है। यहां पर आपको ऐसे ही 10 देशों के बारे में बताएंगे जहां पर सबसे ज्‍यादा सैलरी दी जाती है।

लक्समबर्ग

लक्समबर्ग

लक्‍समबर्ग एक बहुत छोटा देश है यह जनसंख्‍या और आकार में भी बांकी देशों के मुकाबले में बहुत छोटा है। यहां की अर्थव्‍यवस्‍था बैंकिंग और निवेश पर ज्‍यादा निर्भर होती है। यहां तक कि ये यूनाइटेड स्‍टेट में निवेश फंड सेंटर के रुप में जाना जाता है। कई ऑनलाइन कंपनियां लक्‍समबर्ग से ही दुनिया भर में राज कर रही हैं जैसे कि अमेजन और स्‍काइप। तो वहीं कुछ समय पहले तक लक्‍समबर्ग स्‍टील बनाने में सबसे आगे था। यहां पर औसत सैलरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा $61511 है।

यूनाइटेड स्‍टेट

यूनाइटेड स्‍टेट

यूनाइटेड स्‍टेट दुनिया का सबसे अमीर देश है और यहां की इकोनॉमी भी सबसे ज्‍यादा मानी जाती है। यहां से दुनिया में सबसे ज्‍यादा तेल का उत्‍पादन होता है। साथ ही यह दुनिया का सबसे बड़ा स्‍टॉक एक्‍सचेंज है। ज्‍यादातर अमेरिकन सप्‍ताह में केवल 44 घंटे काम करते हैं। यहां पर औसत सैलरी $57138 है।

स्विटजरलैण्‍ड

स्विटजरलैण्‍ड

जब भी हम स्विटजरलैण्‍ड के बारे में बात करते हैं तो आप सिर्फ वहां की खूबसूरती और रहन-सहन के बारे में बात करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी इनके पास बहुत सारी चीजें है जिसके लिए यह देश जाना जाता है। यहां पर हेल्‍थ से संबंधित चीजें और दवाइयां बनाई जाती हैं। साथ ही यहां पर घडि़यों का निर्माण भी बहुत ज्‍यादा मात्रा में किया जाता है। यहां पर सैलरी की औसत दर $57082 है।

आयरलैण्‍ड

आयरलैण्‍ड

आयरलैंड दुनिया के सबसे उच्चतम गुणवत्ता वाले जीवन के साथ-साथ दुनिया के सबसे अधिक आर्थिक रूप से मुक्त देशों में से एक है। यह यूनाइटेड किंगडम का कृषि विभाग माना जाता है। इसकी अर्थव्यवस्था भी आयरलैंड के मजबूत प्रौद्योगिकी उद्योग पर निर्भर है। यहां पर संसार की सबसे बड़ी वीडियो गेम कंपनी भी काफी प्रसिद्ध मानी जाती हैं। यहां पर टैक्‍स और डेडक्‍शन सबसे कम है। यहां पर औसत सैलरी $53286 है।

नॉर्वे

नॉर्वे

यहां पर औसत सैलरी $51718 है। डेनमार्क और नीदरलैंड जैसे ही नॉर्वे को भी समाजवादी आर्थिक नीतियों का उपयोग करने की सफलता हासिल हो चुकी है। प्राकृतिक स्‍त्रोतों को लेकर नॉर्वे एक धनी देश माना जाता है। यहां पर तेल, जंगल और कई अन्‍य प्राकृतिक स्‍त्रोत पाए जाते हैं जो कि यहां की अर्थव्‍यवस्‍था को बना कर रखते हैं। यहां पर बहुत ज्‍यादा टैक्‍स के साथ-साथ अच्‍छी क्‍वालिटी की हेल्‍थकेयर सुविधा और उच्‍च स्‍तर की शिक्षा प्रदान की जाती है।

ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया वास्तव में बहुत कम मजदूरी रखने के लिए उल्लेखनीय है। ऑस्ट्रेलिया में संघीय न्यूनतम मजदूरी करीब 17 अमेरिकी डॉलर प्रति घंटे है, जो दुनिया के किसी भी देश में सबसे ज्यादा है। जब जीडीपी की बात होती है तो ऑस्‍ट्रेलिया की अर्थ व्‍यवस्‍था दुनिया में 12वीं अर्थव्‍यवस्‍था के रुप में जानी जाती है। यहां पर औसत आय दर $51148 है।

नीदरलैण्‍ड

नीदरलैण्‍ड

जब प्रति व्यक्ति जीडीपी की बात आती है तो नीदरलैंड दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है। यह देश डेनमार्क देश की ही तरह है क्‍योंकि यहां भी हाई टैक्‍स का भुगतान किया जाता है। इसकी अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर आधारित है, जो जर्मनी और इंग्लैंड जैसे देशों को इसकी निकटता से मदद करती है। यहां पर औसत आय $51003 है।

डेनमार्क

डेनमार्क

डेनमार्क की अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत और विविध है जो देश की उच्‍च स्‍तर की जीवन शैली के लिए योगदान करती है। डेनमार्क लोगों के काम करने का एक सबसे अच्‍छा स्‍थान माना जाता है। यहां की औसत आय दर $49589 है।

कनाडा

कनाडा

कनाडा आकार और जनसंख्‍या दोनों ही क्षेत्रों में एक बड़ा देश है। इस हिसाब से यहां कि अर्थव्‍यवस्‍था भी दुनिया में एक बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था के नाम से जानी जाती है। यह तेल के साथ-साथ कई प्राकृतिक स्‍त्रोतों का गढ़ माना जाता है। यह दुनिया का 9वां देश है जहां पर सबसे ज्‍यादा सैलरी औसत आय दर $48164 के साथ मिलती है।

बेल्जियम

बेल्जियम

बेल्जियम दुनिया का दसवां ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्‍यादा सैलरी वहां के कर्मचारियों को दी जाती है। यहां की औसत आय दर $48093 है। यहां की जीडीपी दुनिया की सबसे बड़ी 25वीं जीडीपी मानी जाती है।

English summary

Top 10 Countries With Highest Salaries

Top 10 Countries With Highest Salaries
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X