For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया के 5 बेस्‍ट पेड टेक सीईओ

ब्लूमबर्ग ने हाल ही में 'बेस्ट पेड एक्जीक्यूटिव्स 2016' के लिए सूची जारी की है। सूची में, जो अमेरिका का सबसे अधिक भुगतान करने वाला अधिकारी है, वह ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स पर आधारित है।

|

ब्लूमबर्ग ने हाल ही में 'बेस्ट पेड एक्जीक्यूटिव्स 2016' के लिए सूची जारी की है। सूची में, जो अमेरिका का सबसे अधिक भुगतान करने वाला अधिकारी है, वह ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स पर आधारित है। जो एसईसी फाइलिंग में कंपनियों द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार 200 से अधिक भुगतान करने वाले अधिकारियों को ट्रैक करता है।

यहां पर आपको ऐसे ही पांच सीईओ के बारे में बताएंगे जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा भुगतान किया जाता है:

वॉलमार्ट ईकॉमर्स के सीईओ मार्क लोअर

वॉलमार्ट ईकॉमर्स के सीईओ मार्क लोअर

मार्क लोअर एक उद्यमी हैं और साथ ही US की वॉलमार्ट ईकॉमर्स कंपनी के प्रेसीडेंट और सीईओ भी हैं। यह सितम्‍बर 2016 से यहां पर काम कर रहे हैं। इनका फायनेंशियल स्‍टेटस कुछ इस प्रकार है-

कुल मुआवजा: $ 236,896,191
वेतन: $ 346,154
बोनस: $ 1,055,136
अधिग्रहण पुरस्कार: $ 235,468,788
पेंशन, आस्थगित और अन्य: $ 26,113

एप्‍पल सीईओ टिम कुक

एप्‍पल सीईओ टिम कुक

टिम कुक का पूरा नाम है टिमॉन्‍थी डोनाल्‍ड कुक। यह एक अमेरिकन बिजनेस एग्‍जीक्‍यूटिव, इंडस्ट्रियल इंजीनियर, डेवलपर और एप्‍पल कंपनी के सीईओ हैं। इसके पहले वो कंपनी के फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स के अंडर में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का काम करते थे। इनका फायनेंशियल स्‍टेटस कुछ इस प्रकार है-

कुल मुआवजा: $ 150,036,907
वेतन: $ 3,000,000
बोनस: $ 5,370,000
स्टॉक पुरस्कार: $ 141,289,188
पेंशन, आस्थगित और अन्य: $ 377,71 9

 

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई

पिचाई सुंदरराजन, सुंदर पिचाई के नाम से जाने जाते हैं। इनके बारे में तो लगभग हर कोई जानता है कि ये एक इंडियन अमेरिकन बिजनेस एग्‍जीक्‍यूटिव हैं। अभी ये मात्र 44 साल के हैं और इनका जन्‍म तमिलनाडू में हुआ था। इस समय ये गूगल के CEO हैं। इनका फायनेंशियल स्‍टेटस कुछ इस प्रकार है-

कुल मुआवजा: $ 106,502,419
वेतन: 650,000 डॉलर
स्टॉक पुरस्कार: $ 105,480,009
पेंशन, डिफर्ड और अन्य: $ 372,410

 

टेस्ला सीईओ एलोन मस्क

टेस्ला सीईओ एलोन मस्क

एलोन मस्‍क साउथ अमेरिका में पैदा हुए थे और यह इस समय कैनेडियन बिजनेस मैगनेट, निवेशक, इंजीनियर और खोजकर्ता हैं। यह स्‍पेस एक्‍स के फाउंडर और टेस्‍ला आईएनसी के सीईओ हैं। ये सोलर सिटी के फाउंडर और चेयरमैन रह चुके हैं। इनका फायनेंशियल स्‍टेटस कुछ इस प्रकार है-

कुल मुआवजा: $ 99,744,920
वेतन: $ 45,936
विकल्प पुरस्कार: $ 99,698,984

 

आईबीएम सीईओ वर्जीनिया एम रोमेटी

आईबीएम सीईओ वर्जीनिया एम रोमेटी

यह वर्तमान समय में आईबीएम कंपनी की सीईओ, चेयरमैन और प्रेसिडेंट हैं। यह अमेरिकन बिजनेस एग्‍जीक्‍यूटिव हैं और साथ ही IBM की पहली उच्‍च पद पर आसीन महिला हैं। फायनेंशियल स्‍टेटस कुछ इस प्रकार है-

कुल मुआवजा: $ 96,764,750
वेतन: 1,600,000 डॉलर
बोनस: $ 4,950,000
स्टॉक पुरस्कार: $ 15,105,991
विकल्प पुरस्कार: $ 73,879,712
पेंशन, आस्थगित और अन्य: $ 1,22 9, 000

 

English summary

5 Best Paid Tech CEO Of The Year 2016

5 Best Paid Tech CEO Of The Year. This list came out in 2017.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X