For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मिस्‍ड कॉल देकर कैसे चेक करें EPF बैलेंस?

पीएफ अकाउंट होल्‍डर अगर अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी चाहते हैं तो वह 01122901406 इस नम्‍बर पर मिस्‍ड कॉल कर सकते हैं।

|

अब ईपीएफ (EPF) बैलेंस की जानकारी लेना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। ईपीएफ अकाउंट होल्‍डर अगर अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी चाहते हैं तो वह 01122901406 इस नम्‍बर पर मिस्‍ड कॉल कर सकते हैं। इसके बाद कस्‍टमर के मोबाइल पर तुरंत ही एक अलर्ट मैसेज आएगा। इस मैसेज में अकाउंट होल्‍डर का नाम, आधार कार्ड नम्‍बर, पैन कार्ड नम्‍बर और आखिरी जमा की गई राशि भी दिया रहेगा।

आपको किस चीज की होगी जरुरत

आपको किस चीज की होगी जरुरत

मिस्‍ड कॉल के द्वारा ईपीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आपको कुछ फॉरमेल्‍टी निभानी होगी। यहां पर आपको इन फॉरमेल्‍टी के बारे में बताया जा रहा है:

 

  • आपके पास यूएएन होना चाहिए
  • यूएएन एक्टिवेट होना चाहिए 
  • आपको UAN पोर्टल पर सही मोबाइल नम्‍बर देना होगा। लेकिन अगर आप का नंबर बदल गया है तो यह नया नम्‍बर पहले इस पोर्टल में अपडेट करना होगा। 
  • उसी नंबर से कॉल करना होगा जो कि यूएएन पोर्टल में दिया होगा। 
  • आपका यूएन नम्‍बर पैनकार्ड/आधार/बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

 

 

जानें कैसे करेंगे बैलेंस चेक
 

जानें कैसे करेंगे बैलेंस चेक

मिस्‍ड कॉल दें, रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नम्‍बर से इस 01122901406 नम्‍बर पर। जब अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट कर रहें तो अपना ही नंबर दीजिए। न कि किसी और का नम्‍बर। यूएएन में एक मोबाइल नम्‍बर सिर्फ एक ही बार दें, तो यह सुनिश्चित करें कि यह नम्‍बर आपने इसके पहले यहां पर नहीं दिया है। यह भी सुनिश्चित करिये कि आप यह नंबर बार-बार बदलेंगे नहीं। अगर बदलते हैं तो UAN साइट पर जाकर इसे अपडेट करें।

मैसेज

मैसेज

मिस्‍ड कॉल के तुरंत बाद ही एक मैसेज भी आपको मिलता है यह मैसेज AM-EPFOHO की ओर से आता है। EPFO के द्वारा यह मैसेज भेजा जाता है। इस मैसेज में आपके अकाउंट की सारी जानकारी रहती है साथ ही कुछ और डिटेल जैसे कि:

 

  • मेंबर आइडी 
  • पीएफ नम्‍बर 
  • नाम 
  • जन्‍मतिथि 
  • ईपीएफ बैलेंस 
  • अंतिम योगदान

अगर आपकी कंपनी कोई प्राइवेट ट्रस्‍ट है तो आपको बैलेंस डिटेल नहीं मिलेगा। आपको अपनी कंपनी से इसके लिए संपर्क करना होगा।

मिस्‍ड कॉल क्यों पसंद है?

मिस्‍ड कॉल क्यों पसंद है?

मिस्‍ड कॉल की विधि सबको इसलिए पसंद है क्‍योंकि ईपीएफ बैलेंस जानने कि यह सबसे अच्‍छी विधि है। यह किसी मोबाइल एप और एसएमएस सर्विस से कहीं बेहतर है। इसके लिए किसी स्‍मार्ट फोन की भी जरुरत नहीं है। किसी भी फोन से आप मिस कॉल दे सकते हैं और न ही किसी एप की आवश्‍यकता है। मिस कॉल करना मैसेज करने से ज्‍यादा सरल है। इसके लिए आपको पैसे भी देने की जरुरत नहीं होती।

जब मिस्‍ड कॉल काम न करे

जब मिस्‍ड कॉल काम न करे

जब कभी मिस्‍ड कॉल सर्विस काम न करे तो आप मोबाइल से एसएमस कर सकते हैं। तो वहीं M-EPF एप के द्वारा भी ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Read more about: epfo uan ईपीएफओ
English summary

How To Check Your EPF Balance By Missed Call?

Here you will read the process to check your EPF balance by missed call in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X