For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

'पे ऑन डिलीवरी' से कैसे करें ट्रेन का टिकट बुक, जाने यहां पर

पे ऑन डिलीवरी के अंतर्गत आप कहीं भी बैठकर ऑनलाइन टिकट तो बुक ही कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए तुरंत किराया देने की आवश्‍यकता भी नहीं होगी। यह किराया आप तब देंगे जब टिकट दिए हुए पते पर आपके पास आ जाएगा।

By Pratima
|

अभी तक पे ऑन डिलीवरी पर सिर्फ खाना और तोहफे ही आते थे लेकिन अब से रेलवे टिकट भी आएंगे। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से पे ऑन डिलीवरी की एक अनोखी पहल की जा रही है। जिसके अंतर्गत आप कहीं भी बैठकर ऑनलाइन टिकट तो बुक ही कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए तुरंत किराया देने की आवश्‍यकता भी नहीं होगी। यह किराया आप तब देंगे जब टिकट दिए हुए पते पर आपके पास आ जाएगा।

यहां पर आपको बताएंगे कि कैसे पे ऑन डिलीवरी के लिए आप टिकट बुक कर सकते हैं:

ऐसे करें टिकट बुक

ऐसे करें टिकट बुक

सबसे पहले तो यह सुविधा लेने के लिए आपको अपना रजिस्‍ट्रेशन IRCTC के पे ऑन डिलीवरी पर कराना होगा। जिसमें पैन कार्ड और आधार नम्‍बर जरुरी होगा। रजिस्‍ट्रेशन कराने के बाद आईआरसीटीसी की ऑफिशियल बेबसाइट और मोबाइल एप के माध्‍यम से ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं।

5 दिन पहले करना होगा बुक

5 दिन पहले करना होगा बुक

यात्रा की तारीख के 5 दिन पहले पे ऑन डिलीवरी के माध्‍यम से टिकट बुक करना होगा। क्‍योंकि अभी तक सिर्फ 5 दिन पहले का ही उल्‍लेख किया गया है। इस सर्विस के लिए पांच हजार से कम राशि वाले टिकट पर 90 रुपए और 5 हजार से ज्‍यादा की राशि के टिकट पर 120 रुपए सर्विस चार्ज यात्रियों को देने होंगे।

कैंसलेशन चार्ज भी देना होगा यात्रियों को

कैंसलेशन चार्ज भी देना होगा यात्रियों को

अगर आप किसी कारण से पे ऑन डिलीवरी वाला टिकट कैंसिल करते हैं तो कैंसलेशन चार्ज भी देना होगा। साथ ही अगर आप किसी प्रकार की धोखाधड़ी करने और कैंसलेशन चार्ज न देने का प्रयास करते हैं तो आपका रजिस्‍ट्रेशन अगली बार के लिए निष्‍क्रिय हो जाएगा। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

600 शहरों में शुरू होगी यह सेवा

600 शहरों में शुरू होगी यह सेवा

आईआरसीटीसी की पे ऑन डिलीवरी सर्विस अभी सिर्फ 600 शहरों में शुरू की गई है। यह सर्विस उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी और फायदेमंद होगी जो कि घर बैठे ही हमेशा टिकट की बुकिंग करते हैं। लेकिन अगर टिकट बुक करते समय आपके पास पैसे नहीं हुए तो कोई बात नहीं टिकट का पैसा बाद में जब टिकट आपके घर पर आए तब डिलीवरी ब्‍यॉय को दे सकते हैं।

 

ये लेख आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही बिजनेस, पर्सनल फिनांस और शेयर बाजार की खबरों से हर पल अपडेट रहने के लिए हमें फॉलो करें ट्विटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

English summary

How To Book Train Ticket With Pay On Delivery?

Till now you are getting delivery only food and gifts but, now you will also get the delivery of online tickets by PAY ON DELIVERY.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X