For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या है प्रधानमंत्री जनधन योजना, कैसे खोलें जनधन योजना का खाता?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की थी।इस योजना के जरिए लोगों को बैंकिग के प्रति उत्साहित किया गया और उन्हें देश की अर्थव्यवस्था से सीधे तौर पर जोड़ा गया।

By Ashutosh
|

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की थी। देश के लोगों के वित्तीय समावेशन के लिए यह एक राष्ट्रीय मिशन है ताकि लोग बैंकिंग, बचत और जमा खाता जैसी वित्तीय सेवाएं पा सकें। इस योजना का मकसद है कि देश की बड़ी आबादी जो पिछले 70 वर्षों से बैंकिंग से दूर थी, इस योजना के जरिए लोगों को बैंकिग के प्रति उत्साहित किया गया और उन्हें देश की अर्थव्यवस्था से सीधे तौर पर जोड़ा गया। इस योजना के तहत, बैंक ब्रांच या बिजनेस संपर्क रखने वाले लोगों के पास जाकर बैंक खाता खोला जा सकता है। इस लेख में पढ़िए कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कौन खाता खोल सकता है और ये खाता खोलने के लिए क्या दस्तावेज जरूरी हैं।

खाता कौन खोल सकता है?

खाता कौन खोल सकता है?

जाने प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता कौन खुलवा सकता है:

  • कोई भी व्यक्ति जिसके पास भारतीय राष्ट्रीयता है वह इस योजना में खाता खुलवा सकता है।
  • 10 साल से छोटे बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है।
  • ऐसे में बच्चे के संरक्षक खाते को संभाल सकते हैं।
  • जिस के पास भी सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित आइडेंटिटी प्रूफ है वह खाता खोल सकता है।
  •  

    जन धन योजना में खाता कैसे खोलें?

    जन धन योजना में खाता कैसे खोलें?

    जन धन योजना में अधिकृत बैंकों की सूची देखें। आपको बैंक में बैंक मित्र या अधिकृत संस्था से संपर्क करना होगा। बैंक मित्र आपको खाता खोलने का फॉर्म दे देगा।

    फॉर्म में क्या भरना होगा
     

    फॉर्म में क्या भरना होगा

    आपको जन धन योजना में खाता खोलने के लिए यह फॉर्म भरना होगा। आईडी प्रूफ के साथ में आपको यह फॉर्म जमा करवाना होगा। एक आवेदन पत्र होगा जहां फॉर्म में आवेदक को ये जानकारियां भरनी होती है। बैंक विवरण: जहां बैंक खाता खोला जाना है उस बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक के गाँव, कस्बे, ब्लॉक, ज़िला, राज्य का नाम, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड ता टाउन कोड

    इन चीजों का विवरण दें

    इन चीजों का विवरण दें

    • आवेदक की जानकारी
    • आवेदक का पूरा नाम
    • वैवाहिक स्थिति
    • पता और पिन कोड
    • फोन और मोबाइल नंबर
    • आधार नंबर
    • मनरेगा जॉब कार्ड नंबर
    • व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या
    • पहले का बैंक खाता नंबर (यदि हो तो)
    • किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी
    • नॉमिनी की जानकारी
    • नॉमिनी का नाम
    • रिश्ता
    • उम्र
    • यदि अल्प आयु है तो नॉमिनी के जन्म तिथि
    • यदि अल्प आयु वाले नॉमिनी की मृत्यु हो जाती है तो अधिकृत व्यक्ति जो राशि ले सकता है
    •  

      आईडी प्रूफ

      आईडी प्रूफ

      यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आपको खाता खोलने के लिए अन्य कोई दस्तावेज़ देने की आवश्यकता नहीं है। यदि आधार कार्ड नहीं है तो आप ये दस्तावेज़ भी दे सकते हैं:

      • वोटर कार्ड
      • ड्राइविंग लाइसेन्स
      • पासपोर्ट
      • नरेगा कार्ड (महात्मा गांधी ग्रामीण टोजगार गारंटी अधिनियम)
      •  

        प्रधानमंत्री जन धन योजना की विशेषताएं और लाभ

        प्रधानमंत्री जन धन योजना की विशेषताएं और लाभ

        • जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है।
        • इस योजना के अंतर्गत अधिकाधिक परिवार के दो लोग ज़ीरो बैलेन्स खाता खोल सकते हैं।
        • पैसे निकालना और जमा करना फ्री है।
        • बिना किसी शुल्क के फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
        • खाते के साथ निःशुल्क मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
        •  

          1 लाख तक दुर्घटना बीमा

          1 लाख तक दुर्घटना बीमा

          परिवार के एक खाते पर 5000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी दी जाती है, जो कि मुख्यतः परिवार की महिला के नाम पर होता है। इसमें 30,000 रुपए तक का जीवन बीमा और 1 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है।

          जनधन योजना के बारे में

          जनधन योजना के बारे में

          प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अबतक 28.38 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं। साथ ही 9.96 करोड़ लोगों को जनधन खाते के तहत सुरक्षा बीमा पॉलिसी मिली है। जबकि 3.10 करोड़ लोग जीवन ज्योति पॉलिस से जुड़े हैं। जनधन खाते में अब तक 63,960.17 करोड़ रुपए की राशि जमा हो चुकी है वहीं 1.26 लाख बैंकमित्र हैं जो जनधन खाता खोलने में लोगों की मदद करते हैं। जनधन योजना को गिनीज बुक ऑफर रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है।

          गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

          गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

          जनधन योजना को गिनीज बुक ऑफर रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है। ये खिताब इसलिए मिला है क्योंकि बहुत कम वक्त यानि 1 सप्ताह में 18 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं जिससे गिनीज बुक में इस योजना को नुकसान मिला है।

English summary

What Is PMJDY? How To Open A Jan Dhan Yojana Account?

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY) is National Mission for Financial Inclusion to ensure access to financial services, namely, Banking, Savings and Deposit Accounts,
Story first published: Thursday, April 27, 2017, 13:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X