For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन्वेस्टमेंट: भारत के 8 बेस्ट शॉर्ट टर्म निवेश प्लान

पिछले कुछ वर्षों में फिक्स्ड डिपॉज़िट (सावधि जमा) पर ब्याज की दरों में कमी आई है और म्यूचल फंड्स में भी कोई विशेष रिटर्न नहीं मिला है। फिलहाल निवेश के लिए बहुत ही मुश्किल वातावरण है।

By Ashutosh
|

वर्ष 2016 वित्तीय निवेश के लिए सबसे अधिक पीड़ादायक वर्ष रहा। 2017 में भी सेंसेक्स वही कारोबार कर रहा है जहां वह साल 2016 की शुरुआत में था, इसका अर्थ है कि स्टॉक में कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में फिक्स्ड डिपॉज़िट (सावधि जमा) पर ब्याज की दरों में कमी आई है और म्यूचल फंड्स में भी कोई विशेष रिटर्न नहीं मिला है। फिलहाल निवेश के लिए बहुत ही मुश्किल वातावरण है। यहां कुछ सुरक्षित लघु अवधि निवेशों (शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट) के बारे में बताया गया है।

यस बैंक सेविंग अकाउंट

यस बैंक सेविंग अकाउंट

जब सुरक्षित और लघु अवधि निवेश (शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट) की बात आती है तो यह सबसे उत्तम निवेश है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें सेविंग अकाउंट पर 6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। यह उसी प्रकार है जैसे अन्य बैंक के डिपॉज़िट में कम अवधि के लिए जमा पर मिलता है। परन्तु फिक्स्ड डिपॉज़िट की तुलना में सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में 10,000 रुपए तक की छूट मिलती है। यह एक सकारात्मक पहलू है। इसके अलावा आप कभी भी पैसा निकाल सकते हैं और कोई जुर्माना भी नहीं लगता। यदि आप बैंक के जमा खाते से चुने गए समय के पहले पैसा निकालते हैं तो आपको एक प्रतिशत जुर्माना देना पड़ता है।

आरबीएल बैंक सेविंग अकाउंट

आरबीएल बैंक सेविंग अकाउंट

इस अकाउंट में आपको यस बैंक के सेविंग अकाउंट की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है। उदाहरण के लिए यदि आपके खाते में 10 लाख रुपए हैं तो आपको ब्याज की दर 7.1 प्रतिशत मिलेगी। यह बैंक के कम अवधि के एफडी पर मिलने वाले ब्याज से भी काफी अधिक है। अत: यहाँ अकाउंट खोलना फायदेमंद होगा। जैसा कि हमने बताया है कि 10,000 रुपए तक सेविंग बैंक का ब्याज कर मुक्त होता है। यदि सेविंग अकाउंट में आपके खाते में 1 लाख रुपए से अधिक राशि है तो आपको 6.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है और यदि आपके अकाउंट में 1 लाख से कम राशि है तो आपको 5.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। यह भी लघु अवधि निवेश है और सुरक्षित है तथा इसमें कोई जोखिम नहीं है।

बैंक के कम अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉज़िट

बैंक के कम अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉज़िट

यदि आप कम समय के पैसे का निवेश करना चाहते हैं तो आप कई बैंकों के कम अवधि वाले बैंक डिपॉज़िट में निवेश कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप चाहे 45 दिन के लिए निवेश कर सकते हैं या चाहे तो 3 दिन के लिए। यहाँ हम आपको यह बताना चाहेंगे कि यदि आप तय अवधि के अन्दर इन डिपॉज़िट को तोड़ते हैं तो आपको एक प्रतिशत की दर से जुर्माना देना होगा। इसके अलावा इन डिपॉज़िट पर ब्याज दर बहुत कम होती है और तोड़ने पर जुर्माना भी लगता है। अत: सुरक्षित लघु अवधि निवेश में पैसे का निवेश करने से पहले सावधानीपूर्वक विचार करें।

कोल इंडिया के शेयर्स

कोल इंडिया के शेयर्स

अब कोई भी वास्तव में हैरान होगा कि हम आपको शॉर्ट टर्म वाले निवेश वाले स्टॉक खरीदने के लिए क्यों कह रहे हैं। इस स्टॉक को खरीदने के कई कारण हैं। कोल इंडिया आपको 8 प्रतिशत की दर से लाभांश देता है। यह कर मुक्त होता है और आप फरवरी में महीने में लाभांश के अपेक्षा कर सकते हैं। इसका अर्थ यह है कि केवल तीन महीने की धारण अवधि पर आपको अच्छा लाभांश मिल सकता है। हम इस बात पर जोर डालना चाहेंगे कि जहाँ फिक्स्ड डिपॉज़िट पर लगने वाला ब्याज पूरी तरह कर योग्य होता है वहीं शेयर्स पर मिलने वाला लाभांश कर मुक्त होता है और उपभोक्ता के हाथ में होता है। और यदि कंपनी के शेयर्स का मूल्य बढ़ता है तो आपको अच्छा खासा लाभ होता है।

एनएमडीसी

एनएमडीसी

एनएमडीसी, कोल इंडिया की तरह ही एक स्टॉक है। यह स्टॉक 120 रुपए पर व्यापार करता है और इस पर आपको 7 प्रतिशत की दर से लाभांश मिलता है। पिछले वर्ष कंपनी ने फरवरी में अपने लाभांश की घोषणा की थी और यदि ऐसा ही होता है तो धारण अवधि केवल तीन महीने होगी। यह इस स्टॉक को बहुत आकर्षक बनाता है।

एसबीआई लिक्विड फंड्स और अन्य

एसबीआई लिक्विड फंड्स और अन्य

बाज़ार में कई तरह के लिक्विड फंड्स हैं जहाँ आप अपना पैसे का निवेश कर सकते हैं। हालाँकि अच्छे रिटर्न्स के लिए आपको कम से कम 1 साल के लिए निवेश करना होता है। बाज़ार में कई लिक्विड फंड्स उपलब्ध हैं। इनमें एसबीआई लिक्विड फंड, बरोड़ा पायनियर लिक्विड फंड, यूटीआई मनी मार्केट फंड शामिल हैं। इनमें से अधिकाँश फंड पर प्रतिवर्ष 7.9 की दर से रिटर्न मिलता है। लिक्विड फंड से निकलने वाला रिटर्न कर योग्य होता है। विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले रिटर्न्स के बीच बहुत ही कम अंतर है क्योंकि इनमें से अधिकाँश फंड गवरमेंट सिक्यूरिटीज़ में निवेश करते हैं।

बिरला सन लाइफ डायनामिक बॉन्ड फंड

बिरला सन लाइफ डायनामिक बॉन्ड फंड

बिरला सन लाइफ डायनामिक बॉन्ड फंड म्यूचल फंड का एक अन्य डेट निवेश है जिसमें आप आसानी अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। इस फंड से एक साल में 14 प्रतिशत ब्याज की दर से पैसा वापस मिलता है। इस फंड के अधिकतम पैसे का निवेश गवरमेंट सिक्यूरिटीज़ में होता है। इसके अलावा इस फंड का निवेश पिरामल इंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स और श्रीराम इंटरप्राइजेज में किया जाता है। जैसा कि हमने पहले बताया है बॉन्ड फंड्स पर कर लागू होता है।

बैंकों के सेविंग अकाउंट

बैंकों के सेविंग अकाउंट

आप बैंकों के सेविंग अकाउंट में भी निवेश कर सकते हैं जिसमें आपको 4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।

English summary

8 Best Safe Short Term Investments In India

Fixed Deposit interest rates have fallen a bit in the last few years and mutual fund returns have at best been flat. It is a very tricky investing environment to be in.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X