For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किस बैंक में खोलें PPF खाता, पब्लिक प्रोविडेंट फंड के क्या हैं फायदे

इस लेख में पढ़ें कि पब्लिक प्रॉविडेंट फंड क्या है और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड भारत के किन-किन बैंकों में खोल सकते हैं।

By Ashutosh
|

अगर आप सेवानिवृत्ति के बाद किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) द्वारा की गई बचत सबसे अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकती है। देश में कई सरकारी और प्राईवेट बैंक, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) खोलने की सुविधा प्रदान करती है, जिनमें आप धारक होते हैं।

क्या है नियम

क्या है नियम

इससे पहले, हम सिर्फ डाकघरों में ही पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) खुलवा सकते थे। लेकिन अब पिछले कुछ वर्ष से बैंक में भी पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा आ गई है।

नहीं लगता है टैक्स

नहीं लगता है टैक्स

पीपीएफ, आयकर अधिनियम की धारा80सी के तहत कर बचत टूल और सबसे अच्‍छे निवेश के रूप में जाना जाता है। इसके तहत प्रति वर्ष 1,50,000 रुपए का कर लाभ मिलता है। निवेश पर अर्जित ब्‍याज, करमुक्‍त होता है जिसका अर्थ होता है कि स्‍त्रोत से कर की कटौती नहीं की जाएगी।

यहां खुलवा सकते हैं पीपीएफ खाता

यहां खुलवा सकते हैं पीपीएफ खाता

भारत में पीपीएफ खाता खोलने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ बैंक की सूची:

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  • इलाहाबाद बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • भारतीय स्टेट बैंक और उसके सहायक बैंक, जैसे SBI पंजाब एंड सिंध बैंक, SBI त्रावणकोर आदि
  • BOB - बैंक ऑफ बड़ौदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • IOB - इंडियन ओवरसीज बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • विजया बैंक
  • यूको बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • केनरा बैंक
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI)
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • देना बैंक
  • इंडियन बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • ऐक्सिस बैंक
  • बीओआई - बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  •  

    सभी शाखाएं पीपीएफ खातों को खोलने के लिए अधिकृत नहीं

    सभी शाखाएं पीपीएफ खातों को खोलने के लिए अधिकृत नहीं

    ध्‍यान दें कि ऊपर उल्‍लेखित सभी बैंकों की शाखाओं में पीपीएफ खाते नहीं खोले जाते हैं। यहां तक कि, एचडीएफसी बैंक, एक प्रसिद्ध बैंक है लेकिन यह पीपीएफ खातों को खोलने के लिए अधिकृत नहीं है।

    PPF खाता खोलने के लिए सबसे अच्‍छा बैंक कौन सा है?

    PPF खाता खोलने के लिए सबसे अच्‍छा बैंक कौन सा है?

    हर किसी का अपने अनुभव और बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के अनुसार, पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए अलग-अलग बैंक का सुझाव देना लाज़मी है। लेकिन अपना PPF खाता, उसी बैंक की शाखा में खुलवाएं, जिसमें आपका खाता हो। ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन आपको अतिरिक्‍त सुविधाएं मिल जाती हैं और प्रक्रिया से आप परिचित होते हैं।

    बैंक के बारे में जानकारी

    बैंक के बारे में जानकारी

    इसके अलावा, तकनीकी और सेवा भी सर्वोपरि रहनी चाहिए। आपको ऐसी बैंक में पीपीएफ खुलवाना खहिए जिसमें अच्‍छी और बेहतर सेवाओं के ट्रेक रिकॉर्ड के साथ ईसीएस और डायरेक्‍ट डेबिट के लिए क्षमता प्रदान की जाती है।

English summary

What Is PPF, Best Bank To Open PPF Account In India

Public Provident Fund (PPF) is an excellent avenue to build a corpus for your retirement. It is perhaps one of the most popular schemes in the country and can be opened at post offices and banks,
Story first published: Tuesday, February 7, 2017, 17:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X