For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए कब-कब निकाल सकते हैं ईपीएफ में जमा पैसा?

By Ajay Mohan
|

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से आप अच्छी तरह परिचित होंगे। पर क्या आप जानते हैं कि कर्मचारी भविष्य निधि संचित राशि को कब वापस ले सकते हैं या आप अपनी कम्पनी से किन-किन कार्यों के लिए लोन ले सकते हैं । हालांकि इस राशि को कुछ खास कारणों से ही वापिस पाया जा सकता है और इस राशि को सेवा के आधार पर ही अनुमति प्राप्त होती है। आइये. आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से अवसर हैं जब आप कम्पनी से एडवांस ले सकते हैं या ईपीएफ की राशि वापस ले सकते हैं।

जानिए कब-कब निकाल सकते हैं ईपीएफ में जमा पैसा?

1.विवाह/शिक्षा
2. उपचार
3. रिहायशी घर की खरीद या निर्माण
4. आवास ऋण की अदायगी
5. प्लॉट खरीदने के लिए
6.परिवर्धन/ घर के बदलाव
7. घर की मरम्मत
8. सेवानिवृत्ति से पहले वापसी

पहला कारण: विवाह अथवा शिक्षा के लिए

  • व्यक्ति अपने, अपने बेटे-बेटी, अपने भाई-बहन के विवाह के लिए ईपीफ लोन वापस ले सकता है। इसके अतिरिक्त व्यक्ति अपनी, या पने बच्चों की शिक्षा के लिए भी ईपीएफ लोन वापस ले सकता है।
  • योग्यता: कम्पनी में काम की अवधि कम से कम 7 वर्ष हो। पूरी कार्यावधि के दौरान 3 बार लोन को वापस लिया जा सकता है।
  • अधिकतम राशि: आवेदन निविदा के समय अधिकतम राशि के रूप में कर्मचारी के हिस्से की 50 प्रतिशत राशि को वैधता मिलती है।

दूसरा कारण: घर अथवा फ्लैट की खरीददारी और निर्माण के लिए

  • व्यक्ति या तो घर अथवा फ्लैट की खरीददारी निर्माण के लिए या फिर आवास ऋण की आदायगी के लिए ईपीएफ वापस ले सकता है।
  • योग्यता: कार्यावधि कम से कम 5 वर्ष हो। सम्पत्ति संयुक्त रूप से या निजी रूप से पति या पत्नी के नाम पर होनी चाहिए।
  • अधिकतम राशि वेतन का 36 गुना होती है।

तीसरा कारण: आवास ऋण की आदायगी के लिए

  • व्यक्ति केवल आवास ऋण की आदायगी के लिए भी ईपीएफ को वापस प्राप्त कर सकता है।
  • योग्यता: कार्यावाधि कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए। सम्पत्ति संयुक्त रूप से या निजि रूप से पति या पत्नी के नाम पर होनी चाहिए।
  • अधिकतम राशि वेतन का 36 गुना होती है।

चौथा कारण: चिकित्सा प्रयोजन के लिए

व्यक्ति अपने उपचार के लिए या अस्पताल में एक महीने से अधिक भर्ती रहने पर ईपीएफ वापस ले सकता है। इसके अतिरिक्त परिवार के सदस्यों जैसे पति/पत्नी, आश्रित माता-पिता, बेटा-बेटी के उपचार के लिए भी लोन ले सकता है।

  • योग्यता: ईएसआई से कोई कोई निम्नतम कार्यावधि प्रमाणित नहीं है। ईएसआई सुविधा परिवार के सदस्यों के लिए नहीं है।
  • अस्पताल का डॉक्टर या पंजीकृत चिकित्सक प्रमाणित करता है कि एक महीने या उससे अधिक अस्पताल में भर्ती या सर्जिकल ऑपरेशन अति अनिवार्य था। डॉक्टर को टीबी, कुष्ठ रोग..आदि प्रमाणित करना होता है।
  • अधिकतम राशि: वेतन का 6गुणा या कर्मचारी की पूरा हिस्सा( जो सबसे कम हो)

पांचवा कारण: साइट या प्लॉट की खरीददारी के लिए

  • व्यक्ति केवल एक बार प्लॉट या साइट की खरीददारी के लिए भी ईपीएफ वापस ले सकता है।
  • योग्यता: कार्यवाधि कम से कम 5 वर्ष होनी चाहिए। सम्पत्ति संयुक्त रूप से या निजी रूप से पति या पत्नी के नाम पर होनी चाहिए।
  • अधिकतम राशि: वेतन का 24 गुणा

छठा कारण: परिवर्धन/ घर के बदलाव के लिए

  • व्यक्ति परिवर्धन अथवा घर के बदलाव के लिए भी ईपीएफ/ लोन को प्राप्त कर सकता है।
  • योग्यता: निर्माण अनुबंध III(निर्माण / पूरा होने का प्रमाण पत्र / उपयोगिता प्रमाण-पत्र) के बाद 5 वर्ष की कार्यावधि होनी चाहिए। सम्पत्ति संयुक्त रूप से अथवा निजी रूप से पति अथवा पत्नी के नाम पर होनी चाहिए।
  • अधिकतम राशि: वेतन का 12 गुना

सातवां कारण: घर की मरम्मत

  • व्यक्ति घर की मरम्मत के लिए भी केवल एक बार ईपीएफ वापस ले सकता है।
  • योग्यता: निर्माण अनुबंध- XIII (निर्माण पूरा होने का प्रमाण पत्र)के बाद कम से कम 10 वर्ष की कार्यावधि होनी चाहिए।
  • अधिकतम राशि: वेतन का 12 गुणा

आठवां कारण : सेवानिवृत्ति से पहले वापसी

  • व्यक्ति सेवानिवृत्ति से पहले केवल एक बार ईपीएफ वापस प्राप्त कर सकता है।
  • योग्यता: आयु कम से कम 54 वर्ष हो और ईपीएफ वापस प्राप्त करने का समय सेवानिवृत्ति से 1वर्ष पहले होना चाहिए।

English summary

EPF Withdrawal: 8 Reasons When You Can Avail Them

One can avail loan or withdraw from accumulated amount from Employee Provident Fund (EPF). However, there are specific reasons and permissible amount depending on the service provided.
Story first published: Wednesday, October 14, 2015, 14:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?