For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शॉपिंग और कैशबैक के लिए 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड

By Ajay Mohan
|

मध्यम और उच्च वर्गीय परिवारों के लिए क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए एक आवश्यक वस्तु बन गया है। प्लास्टिक के इन कार्ड्स की सहायता से आपको शॉपिंग के समय कैश (नक़द राशि) रखने की आवश्यकता नहीं होती और आपको अपने खाते में बैलेंस की चिंता करने की आवश्यकता भी नहीं होती।

 

पढ़ें- NEFT द्वारा कैसे करें क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान

 
शॉपिंग और कैशबैक के लिए 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड

लोग इन क्रेडिट कार्ड्स का अधिकतर उपयोग करते हैं क्योंकि इन पर बहुत छूट मिलती है जिसके कारण आपकी शॉपिंग सस्ती हो जाती है। कभी कभी इन कार्ड्स पर जो पॉइंट्स मिलते हैं उसके ऊपर आप फ्लाइट के टिकिट भी बुक कर सकते हैं। हालाँकि खर्च को आदत नहीं बनाना चाहिए तथा हमें अपने खर्च को सीमाओं के अंदर तथा नियंत्रित रखना चाहिए।

एसबीआई सिम्पली सेव कार्ड

  • एसबीआई सिम्पली सेव कार्ड एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स में से एक है जिसमें देश भर के सभी पेट्रोल पंप पर 0% ईंधन सरचार्ज लगता है।
  • आपको डाइनिंग, मूवीज़, डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रोसरी के खर्च पर 2.5% की दर से पैसा वापस मिलता है।
  • इसके अलावा प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर आपको कैश पॉइंट्स भी मिलते हैं और पुरस्कार भी मिलते हैं।
  • फीस: पहले वर्ष के लिए फीस 499 है जिसके बदले में आपको 500 रूपये के 2000 बोनस पॉइंट्स भी मिलते हैं।
  • यदि पिछले वर्ष में आपकी खरीद 75,000 रूपये से कम है तो आपसे 499 रूपये का शुल्क वसूल किया जाएगा।

न्यू अमेरिकन एक्सप्रेस पेबैक क्रेडिट कार्ड

  • ईंधन, यूटिलिटीज़, इंश्युरेंस और कैश ट्रांजेक्शन पर खर्च किये जाने वाले प्रत्येक 100 रूपये पर 3 पेबैक पॉइंट्स कमायें।
  • इसके अलावा 40 से अधिक पेबैक पार्टनर्स पर अनेक पेबैक पॉइंट्स प्राप्त करें। 3000 रूपये के वेलकम वाउचर्स भी प्राप्त करें।
  • फीस: पहले वर्ष के लिए फीस 499 है जिसके बदले में आपको 500 रूपये के 2000 बोनस पॉइंट्स भी मिलते हैं।
  • यदि पिछले वर्ष में आपकी खरीद 75,000 रूपये से कम है तो आपसे 499 रूपये का शुल्क वसूल किया जाएगा।

आईसीआएसीआई बैंक प्लेटिनम चिप वीसा क्रेडिट कार्ड

  • इस नए चिप कार्ड में पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (पीआईएन) के रूप में सुरक्षा की अतिरिक्त परत दी गयी है।
  • ईंधन को छोड़कर बाकी सभी रिटेल खरीद के प्रत्येक 100 रूपये पर 2 पेबैक पॉइंट्स कमायें। जब कार्ड को आईसीआईसीआई मर्चंट सर्विस स्वाइप
  • मशीन पर स्वाइप किया जाता है तो एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर अधिकतम 4000 रुपयों का ट्रांजेक्शन करने पर ईंधन के सरचार्ज पर 5% की छूट मिलती है।
  • फीस: ध्यान रखें कि अपने कार्ड पर प्रतिवर्ष रूपये 50,000 या उससे अधिक खर्च करें तथा अगले वर्ष का वार्षिक शुल्क वापस आ जाए।

एचडीएफ़सी मनी बैक क्रेडिट कार्ड

  • एचडीएफ़सी बैंक मनी बैक कार्ड पर खर्च किये जाने वाले प्रत्येक 150 रूपये पर 2 रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त करें।
  • रिवार्ड पॉइंट्स जमा करें तथा उसका उपयोग क्रेडिट कार्ड की राशि पर कैश बैक के लिए करें (100 रिवार्ड पॉइंट्स = 40 रूपये)
  • कार्ड पर 2.5 लाख रूपये खर्च करने के बाद जो रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं उस पर 2000 रूपये का कैश बैक ऑफर कमायें।
  • फीस: यदि आप कार्ड सेट अप के 90 दिनों के अंदर 10,000 रूपये खर्च करते हैं तो आपकी पहले वर्ष की फीस वापस हो जाती है।
  • यदि आप कार्ड रिन्यूअल डेट के पहले कार्ड पर 50,000 रूपये खर्च करते हैं तो आपकी रिन्युअल फीस भी वापस हो जाती है।

सिटीबैंक रिवार्ड्स

  • कपड़ों तथा अन्य डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर और 50 अन्य पार्टनर्स पर खर्च किये जाने वाले प्रति 125 रूपये के बदले में 10 रिवार्ड पॉइंट्स कमायें।
  • अन्य सभी खरीद पर प्रति 125 रूपये पर 1 पॉइंट कमायें।
  • 700 आउटलेट और ई शॉपिंग पर पॉइंट्स को तुरंत रिडीम करके कार्ड एक्टिवेशन पर 2,500 पॉइंट्स प्राप्त करें।
  • फीस: यदि 1 वर्ष में कार्ड पर 30,000 रूपये या उससे अधिक का उपयोग किया जाए तो कोई शुल्क नहीं लगता।
  • ऐसे कार्ड धारक जो अपने कार्ड पर एक साल में 30,000 रूपये से कम खर्च करते हैं उन्हें रूपये 1000 का वार्षिक शुल्क देना पड़ता है।

English summary

5 Best Credit Cards For Shopping And Cashback

Credit cards have become a necessary payment instrument for middle and upper-class families. Let's check out 5 best Credit Cards for shopping and cashback.
Story first published: Monday, October 19, 2015, 12:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?